Expert

सुजोक थेरेपी से किया जा सकता है कई बीमारियों का इलाज, एक्पर्ट से जानें कैसे काम करती है ये थेरेपी

सुजोक थेरेपी में हाथ और पैर के कुछ खास बिंदुओं को दबाकर या मैग्नेट का इस्तेमाल करके इलाज किया जाता है। ये आजकल काफी पॉपुलर हो रही है।  
  • SHARE
  • FOLLOW
सुजोक थेरेपी से किया जा सकता है कई बीमारियों का इलाज, एक्पर्ट से जानें कैसे काम करती है ये थेरेपी


सुजोक थेरेपी  क्या है? इस थेरेपी के बारे में बहुत सारे लोग अंजान हैं लेकिन आजकल कई तरह की बीमारियों के इलाज के लिए वैकल्पिक चिकित्सा के रूप में सुजोक थेरेपी को इस्तेमाल किया जा रहा है। यह थेरेपी काफी प्रभावी होती है और इसके साइड इफेक्ट्स भी नहीं होते हैं। इस थेरेपी के दौरान आप की हथेलियों और आपके पैरों में कुछ खास बिंदुओं पर दबाव डालकर इलाज किया जाता है। यहां सु का अर्थ है हाथ और जोक का अर्थ है हथेली। यह थेरेपी गैस संबंधी बीमारियों, एसिडिटी, अल्सर, आईबीएस, कब्ज़, अस्थमा, ब्लड प्रेशर, ब्रोंकाइटिस, या घुटनों व जोड़ों में दर्द, स्लिप डिस्क आदि सभी समस्याओं का इलाज कर सकती है। इस थेरेपी के हालांकि कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है। 

कैसे की जाती है सुजोक थेरेपी (How Is Sujok Therapy Perform)

नोएडा के सुजोक थेरेपी एक्सपर्ट डॉ आर सी मेहता के अनुसार इस थेरेपी के लिए सबसे पहले मरीज की जीभ देखी जाती है। उसके बाद चिकित्सक रोगी के इलाज को तय करता है। दरअसल इस चिकित्सा के अनुसार आपकी जीभ का बीच का भाग पेट से संबंधित माना जाता है और बायां भाग लीवर व दायां भाग गॉलब्लैडर से संबंधित माना जाता है। जबकि जीभ के सबसे आगे के हिस्से को दिल से जोड़कर देखा जाता है। वहीं आखिरी भाग को किडनी गर्भाशय और ब्लैडर से संबंधित माना जाता है। जीभ का रंग, लंबाई या सूजन को देखकर शरीर में किस भाग पर परेशानी है का आंकलन किया जाता है। यह सब बातें देख थेरेपी कितने चरणों में होगी तय की जाती है।

सुजोक थेरेपी से इलाज का तरीका (Right Way Of Treatment)

इस थेरेपी में माना जाता है कि यदि शरीर में असंतुलन होगा तभी यह सब समस्याएं उत्पन्न होंगी। इसीलिए छोटी या बड़ी मैग्नेट के द्वारा शरीर के उन मुख्य बिंदुओं जिन्हें कि हम की-पॉइंट (Key Point) बोलते हैं; पर मैग्नेट को कुछ घंटों से लेकर 1 दिन मेडिकल टेप द्वारा चिपकाया जाता है। इन मैग्नेट का मुख्य कार्य शरीर में संतुलन को वापस ठीक करना होता है ताकि ब्लड सरकुलेशन और ऊर्जा का संचार ठीक प्रकार से हो सके। इस थेरेपी से रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती हैं और बीमारी बिल्कुल खत्म हो जाती है। रोगी का इस उपचार से ठीक होने की अवधि उसकी समस्या पर निर्भर करती है।

इसे भी पढ़ें - Leech Therapy: ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाती है लीच थेरेपी, जानें इसके 7 फायदे और कुछ नुकसान

सुजोक थेरेपी से मिलने वाले लाभ--

1. आपकी मेंटल हेल्थ को ठीक कर सकती है सुजोक थेरेपी (Sujok Therapy Cures Mental Health)

अगर आपको डिप्रेशन, स्ट्रेस और डर, तनाव जैसी स्थितियां घेरे रहती हैं, तो आपके लिए यह थेरेपी काफी अच्छा काम कर सकती है। इस थेरेपी से आपके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य में एक संतुलन कायम रहेगा। इस थेरेपी से आपका ओवर ऑल स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

2. कुछ विशेष प्रकार की शारीरिक समस्याओं से मिलती है मुक्ति सुजोक थेरेपी से (Sujok Therapy Helps To Improve Overall Health)

अगर आपको सांस लेने में तकलीफ है अस्थमा है या आपके शरीर में कैल्शियम की कमी है या फिर आपकी कोई डिस्क स्लिप हुई है तो आपको सुजोक थेरेपी जरूर लेनी चाहिए। ब्लड प्रेशर, कब्ज, गठिया का दर्द आदि से मुक्ति पाने के लिए भी यह थेरेपी काफी लाभदायक होती है। अगर आप पाचन तंत्र से जुड़ी समस्याओं जैसे एसिडिटी और गैस आदि से जूझ रहे हैं तो भी यह थेरेपी आपको लाभ पहुंचा सकती है।

3. वजन कम करने में भी है सहायक सुजोक थेरेपी (Sujok Therapy Is Good For Weight Loss)

मोटापा, पेट की चर्बी जैसी स्थिति को नियंत्रित करने में भी सुजोक थेरेपी का कोई जवाब नही। इस थेरेपी को नियमित लेने से आपका रक्त प्रवाह बढ़ जाता है। जिससे ऊर्जा का संचार बखूबी होता है। साथ ही इस थेरेपी को लेने से अधिक लिपिड लेवल कम होता है। जिससे वजन कम होने में मदद मिल सकती है।

इसे भी पढ़ें- जानें क्या है ओजोन थेरेपी और हार्ट के मरीजों के इलाज के लिए कैसे है उपयोगी?

4. डायबिटीज नियंत्रित करने में लाभदायक सुजोक थेरेपी (Sujok Therapy Improves Diabetes)

हो सकता है आप यह महसूस करें कि यह काफी कुछ एक्यूप्रेशर से मिलती जुलती है। जी हां यह उसी का एक प्रकार है। बस फर्क इतना है कि कुछ खास प्रकार की बींस, दाल या छोटी-छोटी मैग्नेट के जरिए आपके की पॉइंट पर दवाब दिया जाता है। जिससे आपको विभिन्न बीमारियों से छुटकारा पाने में मदद कर सकती है। इससे न केवल आपकी ब्लड शुगर नियंत्रण होने में बल्कि आपकी पथरी में राहत मिलने में भी मदद हो सकती है।

अगर आप ऐसी किसी समस्या से परेशान हैं जो दवाइयों से ठीक नहीं हो पा रही है तो एक बार सुजोक थेरेपी ले कर देखें।

Read Next

नींद नहीं आती तो सोने से पहले खाएं पिस्ता, Luke Coutinho से जानें रात में पिस्ता खाने के फायदे

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version