कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले दिन ब दिन आसमान छू रहे हैं। भारत में प्रतिदिन संक्रमण के मामले लगभग 3 लाख के करीब देखे जा रहे हैं। ऐसे में कई राज्यों ने लॉकडाउन का सहारा लिया है तो कुछ राज्यों ने नाइट कर्फ्यू का। जिसके बाद भी संक्रमितों के मामलों मे रोजाना इजाफा देखा जा रहा है। इस बीच भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (Indian Medical Research Council) आईसीएमआर ने पेन किल किलर्स (Painkillers) नहीं खाने का सुझाव दिया है। आईसीएमआर ने कहा है कि आईब्रूफिन (Ibuprofin) जैसी कुछ अन्य दर्दनिवारक दवाएं कोरोने के लक्षणों को और बढ़ा सकती हैं। इस तरह की दवाओं के सेवन से कोविड -19 के लक्षण और भी गंभीर हो सकते हैं। इसलिए नॉन स्टीरॉयड (Non Steroids) एंटी इंफ्लेमेटरी (Anti Inflammatory) दवाएं लेने से बचें। इन दवाओं की जगह जरूरत पड़ने पर आप पैरासीटमऑल (Paracetamol) का इस्तेमाल कर सकते हैं। आईसीएमआर ने मरीजों द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्न श्रंख्ला में इसका जवाब देते हुए इस तरह की दवाओं को स्वास्थ्य के लिए घातक बताया है। साथ ही बिना बीमारी में बिना चिकित्सक की सलाह के इन दवाओं का सेवन नहीं करने की सलाह दी है।
इन रोगों के मरीज दें खास ध्यान (These Patient Should Pay more Attention)
आईसीएमआर (ICMR) ने तमाम आशंकाओं को खारिज करते हुए यह साफ कर दिया कि किसी अन्य या सामान्य व्यक्ति की तुलना में हाईपरटेंशन (Hypertension), हृदय रोग (Heart Disease) और मधुमेह के रोगियों को में कोविड 19 के संक्रमण का अधिक खतरा नहीं है। अबतक ऐसा कोई साक्ष्य़ सामने नहीं आया है। हां लेकिन ऐसे रोगियों में कोरोना के मामले बेहद गंभीर भी हो सकते हैं। इसलिए ऐसे रोगियों को अतिरिक्त देखभाल की आवश्यकता है। साथ ही आईसीएमआर ने किडनी (Kidney) और हृदय रोगों से ग्रस्त लोगों को चेताते हुए पेन किलर नहीं खाने की सलाह दी है।
इसे भी पढ़ें - क्या प्लाज्मा डोनेट करने से सेहत को होता है कोई नुकसान? डॉक्टर और डोनर से समझें क्या है प्लाज्मा डोनेशन
आईसीएमआर ने किया दावा (ICMR Claimed)
आईसीएमआर का यह दावा है कि देश में 80 प्रतिशत कोरोना मरीजों में खांसी, बुखार (Fever) और गले में दर्द आदि जैसे सामान्य लक्षण ही देखे जा रहे हैं। आईसीएमआर द्वारा यह कहा गया है कि उच्च रक्तचाप (High Blood Pressure) की दवाओं से कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की गंभीरता बढ़ने का अभी तक कोई साक्ष्य नहीं मिला है। उच्च रक्तचाप के मरीज अगर इन दवाओं के सेवन को प्रतिबंधित कर देंगे तो यह उन्हीं के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती हैं। उच्च रक्तचाप की दवाएं आपका हार्ट फेल होने से रोकती हैं। इसलिए इनका सेवन न छोड़ें।
वैक्सीन के तुरंत बाद पेन किलर न लें (Do not Take Pain Killer after Vaccine)
चिकित्सकों के अनुसार हम शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन लगवाते हैं, लेकिन अगर वैक्सीन लगवाने के तुरंत बाद किसी प्रकार का दर्द हो तो पेनकिलर लेने से बचें। ऐसा करना हमारी इम्यूनिटी को प्रभावित कर सकता है। इसके बाद भी अगर पेन किलर खाने की आवश्यकता पड़े तो चिकित्सक से पूछकर ही इसका प्रयोग करें। ऐसा करना आपके शरीर को नुकसान भी पहुंचा सकता है।
इसे भी पढ़ें - कोरोना वायरस से बचाव के लिए जरूरी है फल-सब्जियों को सही तरीके से धोना, वीडियो देख जानें तरीका
डायबिटीज पर दें ध्यान (Pay Attention To Diabetes)
आईसीएमआर ने डायबिटीज के रोगियों को खासतौर पर अपनी दिनचर्या में बदलाव लाने की सलाह दी है। उन्हें अपने शुगर के स्तर को व्यायाम आदि के जरिए नियंत्रित रखने लिए कहा गया है। आईसीएमआर ने कहा कि आमतौर पर अनियंत्रित डायबिटीज के रोगियो को कोरोना संक्रमण होने का अधिक खतरा रहता है। डायबिटीज के मरीज यदि संक्रमित हो जाएं तो उनके ग्लूकोज के स्तर पर की देखरेख करने के साथ ही उनके शरीर में इंसुलिन की मात्रा को दोबारा से नियंत्रित करने की जरूरत होती है।
शारीरिक गतिविधियों में लाएं बदलाव (Change Physical Activities)
कोरोना काल में अपनी गतिविधियों में बदलाव लाना बेहद जरूरी है। ऐसे में कोरोना के खतरे को और बढ़ा देने और रोग प्रतिरोधक क्षमता को कम करने वाले पदार्थों जैसे शराब और धूम्रपान आदि के सेवन से बचें। साथ ही शारीरिक गतिविधियों पर जोर देते हुए नियमित रूप से व्यायाम करें। खान पान पर विशेष ध्यान देते हुए पौष्टिक आहार जैसे प्रोटीन, फाइबर और सब्जियां आदि का सेवन जरूर करें। अगर आप मांसाहारी हैं तो मांस का सेवन भी जारी रख सकते हैं।
इस लेख के माध्यम से हम उम्मीद करते हैं कि आप आईसीएमआर द्वारा दिए गए सुझावों को गंभीता से लेंगे। खासतौर पर हृदय रोग और डायबिटीज से ग्रस्त लोगों अपनी शारीरिक गतिविधियों में बदलाव लाएं।
Read more Articles on Miscellaneous in Hindi
Read Next
वैक्सीन की पहली डोज के बाद कैसे रिएक्ट करता है शरीर? समझें कोरोना से बचाव में वैक्सीन की भूमिका
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version