चेहरे पर हो गए थे कील-मुंहासे, फिर लगाया मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का पेस्ट, एक हफ्ते में मिला अच्छा रिजल्ट

Self Tried Remedy for Pimples: कील-मुंहासों को मिटाने के लिए मैंने मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का पेस्ट लगाया। इससे मुझे काफी फर्क देखने को मिला।
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे पर हो गए थे कील-मुंहासे, फिर लगाया मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का पेस्ट, एक हफ्ते में मिला अच्छा रिजल्ट

Self Tried Remedy for Pimples: हम सभी एकदम क्लियर और ग्लोइंग स्किन चाहते हैं। लेकिन खराब खान-पान, लाइफस्टाइल और तनाव की वजह से तरह-तरह की त्वचा संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इनमें कील-मुंहासों की समस्या सबसे आम है। लड़का हों या लड़की, हर किसी को अपने जीवन में कील-मुंहासों और पिंपल्स का सामना जरूर करना पड़ता है। ऐसे में अक्सर लोग तरह-तरह के प्रोडक्ट्स और कैमिकल बेस्ड क्रीम आदि का इस्तेमाल करने लगते हैं। लेकिन आप चाहें तो नेचुरल तरीके से भी चेहरे के कील-मुंहासों को दूर कर सकते हैं। ओनलीमायहेल्‍थ की 'स्किन केयर स्पेशल सीरीज' में आज हम आपके साथ शेयर करेंगे कील-मुंहासों को मिटाने के लिए मेरा (अंजू रावत) का आजमाया हुआ होममेड फेस मास्क - 

चेहरे पर हो गए थे कील-मुंहासे

मेरे चेहरे पर दो महीने पहले कील-मुंहासे और पिंपल्स हो गए थे। इसके बाद मैंने चेहरे पर कई चीजें लगानी शुरू कर दी। इससे मेरी दिक्कत ज्यादा बढ़ने लगी थी। फिर मेरी मम्मी ने मुझे मुल्तानी मिट्टी लगाने की सलाह दी। इससे मुझे काफी फर्क देखने को मिला।

एक हफ्ते में ठीक हो गए मुंहासे और पिंपल्स

फास्ट फूड और अनहेल्दी खाने से मेरे चेहरे पर मुंहासे और पिंपल्स हो गए थे। फिर मैंने चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल लगाया। इससे मेरे चेहरे के कील-मुंहासे धीरे-धीरे दूर होने लगे। एक सप्ताह के अंदर चेहरे से सारे कील-मुंहासे गायब हो गए। मैंने मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल के पेस्ट को रोजाना लगाया और इससे मुझे काफी फर्क देखने को मिला।

इसे भी पढ़ें- दो साल से हर रात चेहरे पर लगाती हूं गुलाब जल, कम हो गए एक्ने और बढ़ गया ग्लो

skin care tips

चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल कैसे लगाएं?- How to Apply Multani Mitti and Rose Water on Face in Hindi

सामग्री

  • मुल्तानी मिट्टी: 2-3 चम्मच
  • गुलाब जल: 5-6 चम्मच
  • दूध: 2-3 चम्मच

बनाने का तरीका

  • इसके लिए आप एक बाउल में मुल्तानी मिट्टी लें।
  • इसमें गुलाब जल और दूध मिला दें।
  • अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें।
  • इसके बाद आप इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं।
  • 15-20 मिनट बाद चेहरे को पानी से अच्छी तरह धो लें।

चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल लगाने के फायदे- Multani Mitti and Rose Water Benefits for Face in Hindi

  • चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल लगाने से कील-मुंहासे और पिंपल्स से छुटकारा मिलता है।
  • इस पेस्ट को लगाने से दाग-धब्बों से भी निजात मिलता है। आप इसे अपने चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं।
  • मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल लगाने से ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स से निजात मिलता है।
  • चेहरे के डार्क स्पॉट्स हटाने के लिए भी आप मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल लगा सकते हैं।
  • अगर आपके चेहरे पर काले घेरे हैं, तो भी इस पेस्ट को लगाना फायदेमंद हो सकता है।
  • चेहरे की रेडनेस और इरिटेशन को कम करने के लिए भी आप इस पेस्ट को अप्लाई कर सकते हैं। 

अगर  मेरी तरह आपके चेहरे पर भी कील-मुंहासे हो गए हैं, तो आप मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल के इस पेस्ट को अप्लाई कर सकते हैं। मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल, सभी स्किन टाइप के लोगों के लिए अच्छा माना जाता है। हालांकि, अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है, तो पहले पैच टेस्ट जरूर करें। अगर आपको यह लेख पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों के साथ जरूर शेयर करें। साथ ही www.onlymyhealth.com के स्पेशल सीरीज 'स्किन केयर स्पेशल सीरीज' के साथ जुड़े रहें।

Read Next

बदलते मौसम में डार्क सर्कल्स से हो गए हैं परेशान, तो छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये 5 उपाय

Disclaimer