Doctor Verified

ये 6 संकेत बताते हैं कि आपको नहीं करनी चाहिए इंटरमिटेंट फास्टिंग? एक्सपर्ट से जानें

इंटरमिटेंट फास्टिंग हर किसी के लिए सेफ नहीं है। जानें उन संकेतों के बारे में जो बताते हैं आपको इंटरमिटेंट फास्टिंग नहीं करनी चाहिए।   
  • SHARE
  • FOLLOW
ये 6 संकेत बताते हैं कि आपको नहीं करनी चाहिए इंटरमिटेंट फास्टिंग? एक्सपर्ट से जानें

When To Stop Intermittent Fasting: वेट लॉस करने के लिए लोग कई तरीके अपनाते हैं। कुछ लोग जिम जाकर वर्कआउट करते हैं, तो कई लोग केवल डाइट से वेट लॉस करते हैं। वेट लॉस के लिए कुछ लोग इंटरमिटेंट फास्टिंग भी करते हैं। इसमें व्यक्ति को 12 से 16 घंटे की फास्टिंग करनी होती है। ऐसे में आप केवल आठ घंटे की एक्टिव विंडो में खाना खा सकते हैं। लेकिन फास्टिंग का यह तरीका हर किसी के लिए सेफ नहीं है। कुछ लोगों को इसके कारण परेशानियां भी हो सकती है। अगर आपने इंटरमिटेंट फास्टिंग अभी शुरू की है और बॉडी को सूट नहीं होती, तो ऐसे में शरीर में कई संकेत नजर आने लगते हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए हार्मोन कोच पूर्णिमा पेरी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। आगे लेख के माध्यम से जानें इंटरमिटेंट फास्टिंग सूट न होने पर शरीर में क्या संकेत नजर आते हैं।

fasting

ये संकेत बताते हैं कि आपको इंटरमिटेंट फास्टिंग नहीं करनी चाहिए- When Should You Not Do Intermittent Fasting

लगातार थकावट रहना- Constant Fatigue

अगर आपको दिन भर थकावट रहती है और एनर्जी की कमी महसूस करते हैं। ऐसे में आपको इंटरमिटेंट फास्टिंग नहीं करनी चाहिए। क्योंकि यह संकेत है कि आपकी बॉडी को आपकी डाइट से पर्याप्त पोषण नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में आपको इंटरमिटेंट फास्टिंग करना रोक देना चाहिए और डाइट का दूसरा तरीका चुनना चाहिए।

बार-बार चक्कर आना- Frequent Dizziness

इंटरमिटेंट फास्टिंग बॉडी को एक्टिव और एनर्जेटिक रहने में मदद करती है। लेकिन अगर इसे फॉलो करने के दौरान आपको बार-बार चक्कर आने और सिर घूमने जैसा महसूस होता है, तो आपको इसे स्किप करना चाहिए। यह संकेत बताता है कि इंटरमिटेंट फास्टिंग से आपके ब्लड शुगर लेवल और न्यूट्रिएंट्स लेवल पर फर्क पड़ रहा है। 

इसे भी पढ़ें- इंटरमिटेंट फास्टिंग कैसे करें? जानें 3 स्टेप्स, जिनसे वजन घटाने में मिलेगी मदद

बार-बार सिर दर्द होना- Persistent Headaches

इंटरमिटेंट फास्टिंग के दौरान बार-बार सिर दर्द होना नॉर्मल नहीं है। कभी-कभी सिर दर्द होना नॉर्मल है क्योंकि बॉडी को नए ईटिंग पैटर्न में ढ़लने में समय लगता है। लेकिन रोज सिर दर्द होना बिल्कुल नॉर्मल नहीं है। बॉडी में ब्लड शुगर लेवल कम होने से आपको बार-बार सिर दर्द हो सकता है।

पाचन खराब होना- Digestive Issues

फास्टिंग के इस तरीके से पाचन तंत्र भी स्वस्थ रहता है। लेकिन अगर आपको इस दौरान ब्लोटिंग, एसिडिटी, कब्ज और पेट में दर्द जैसी समस्याएं होती हैं, तो इंटरमिटेंट फास्टिंग स्किप करें। यह संकेत बताता है कि ज्यादा फास्टिंग करने से पेट को खाना पचाने में मुश्किल हो रही है। 

सोने में परेशानी होना- Difficulty Sleeping

कोई भी डाइट शुरू करने के दौरान शरीर में कई बदलाव आते हैं। स्लीप पैटर्न बदलना भी इसी का रूप है। लेकिन अगर यह समस्या बार-बार हो रही है, तो आपकी बॉडी को इंटरमिटेंट फास्टिंग सूट नहीं कर रही है। ऐसे में अगर आपको सोने में परेशानी या नींद न आने की समस्या होती है तो आपको फास्टिंग स्किप करनी चाहिए। 

इसे भी पढ़ें- वजन घटाने का बेस्ट तरीका है इंटरमिटेंट फास्टिंग, एक्सपर्ट से जानें कैसे करें इसकी शुरुआत

फिजिकल एक्टिविटी कम होना- Decreased Physical Performance

अगर आपके लिए दिनभर में छोटे-छोटे टास्क हैंडल करने भी मुश्किल हो जाते हैं, तो आपको इंटरमिटेंट फास्टिंग स्किप करनी चाहिए। क्योंकि यह संकेत है कि फास्टिंग की वजह से शरीर में पोषक तत्वों की कमी हो गई है। 

अगर आपको इनमें से कोई भी संकेत नजर आता है, तो तुरंत फास्टिंग करना छोड़ दें। ऐसे में आपको किसी फिटनेस एक्सपर्ट से मिलकर अपने लिए सही डाइट चुननी चाहिए। 

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Poornima Peri (@poornimahormonecoach)

Read Next

क्या हाई यूरिक एसिड में कॉफी पी सकते हैं? जानें डाइटिशियन से

Disclaimer