
Side Effects of Lifting Heavy Weights in Hindi: जब किसी व्यक्ति के कमर, पैरों, पेट या फिर घुटनों में दर्द होता है, तो उसे अकसर अधिक वजन उठाने से मना किया जाता है। लेकिन अगर आप स्वस्थ और फिट है, तो भी आपको ज्यादा वजन नहीं उठाना चाहिए। दरअसल, अधिक वजन उठाने से आपके मसल्स पर दबाव पड़ सकता है। इससे मांसपेशियों को नुकसान पहुंचता है और आपको दर्द का अनुभव हो सकता है। ज्यादा वजन उठाने का असर आपके पैरों, कमर, पेट के साथ ही हार्ट और लिवर पर भी पड़ सकता है। तो चलिए, जानते हैं अचानक से वजन उठाने के नुकसान क्या है? (Jyda Vajan Uthane ke Nuksan)
भारी वजन उठाने के नुकसान- Side Effects of Lifting Heavy Weights in Hindi
1. कमर में दर्द- Back Pain
अगर आपने अचानक से भारी सामान उठा लिया है, तो आपको कमर में दर्द का अनुभव हो सकता है। इसके बाद अगर आप गलत पोश्चर में बैठ जाते हैं, तो आपका दर्द काफी बढ़ सकता है। यह कमर का दर्द आपको लंबे समय तक परेशान कर सकता है। साथ ही आपके दैनिक कार्यों को भी प्रभावित कर सकता है।
इसे भी पढ़ें- गर्भावस्था के दौरान भारी सामान कैसे उठाएं
2. पैरों में दर्द- Leg Pain
भारी सामान उठाने की वजह से आपको पैरों में दर्द भी महसूस हो सकता है। क्योंकि जब आप कोई भारी सामान उठाते हैं, तो इसका पूरा भार आपके पैरों पर पड़ता है। जब कोई व्यक्ति भारी सामान उठाकर कुछ दूरी तय करता है, तो इससे आपके पैरों और जांघों में दर्द हो सकता है।
3. प्रेगनेंसी में नुकसानदायक- Side Effects of Lifting Heavy Weights in Pregnancy
प्रेगनेंसी में भारी सामान उठाना काफी नुकसानदायक हो सकता है। प्रेगनेंसी के शुरुआत से लेकर आखिरी समय तक आपको भारी सामान उठाने से बचना चाहिए। क्योंकि जब भारी सामान उठाया जाता है, तो कमर पर जोर पड़ता है। इससे गर्भपात का भी जोखिम बढ़ सकता है। इसलिए प्रेगनेंसी के दौरान तो आपको भारी सामान बिल्कुल भी नहीं उठाना चाहिए।
4. हार्ट हेल्थ पर असर- Side Effects of Lifting Heavy Weights for Heart
अचानक से वजन उठाने का असर हार्ट हेल्थ पर भी पड़ सकता है। जब कोई व्यक्ति जिम में हैवी डंबल उठाता है या फिर कोई सामान उठाता है, तो उसका हार्ट प्रभावित हो सकता है। दरअसल, जब कोई व्यक्ति अचानक से भारी सामान उठाता है, तो इससे उसके शरीर में ब्लड प्रेशर का स्तर बढ़ (High Blood Pressure) सकता है। इससे हृदय की मांसपेशियों पर दबाव पड़ता है, जिससे हार्ट प्रभावित होता है। इस स्थिति में आपकी दिल की धड़कने बढ़ सकती है।
इसे भी पढ़ें- भारी सामान उठाने व गलत तरीके से बैठने से रीढ़ पर पड़ता है असर, डॉक्टर से जानें इससे होने वाली समस्याएं
5. थकान और कमजोरी
अगर आप भारी सामान या वजन उठाने वाला कोई काम करते हैं, तो इससे आप हमेशा थका हुआ महसूस कर सकते हैं। इसके साथ ही थकान और कमजोरी का आपको अनुभव हो सकता है। इस स्थिति में आपके लिए अपने दैनिक कार्यों को करना भी थोड़ा मुश्किल हो सकता है। इसलिए स्वस्थ रहने के लिए आपको कभी भी भारी सामान नहीं उठाना चाहिए।