सौंफ का पानी पीने से हो सकते हैं ये नुकसान, जानें किन लोगों को करना चाहिए परहेज़

सौंफ का पानी स्वास्थ्य के लिए कई मायनों में लाभदायक हो सकता है लेकिन इसके कई नुकसान भी हो सकते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
सौंफ का पानी पीने से हो सकते हैं ये नुकसान, जानें किन लोगों को करना चाहिए परहेज़

सौंफ का इस्तेमाल हमारे घरों में मसाले के तौर पर किया जाता है। यह खाने का स्वाद और सुगंध दोनों बढ़ा सकता है। कई लोग इसका इस्तेमाल माउथ फ्रेशनर के रूप में भी करते हैं। घरों में अचार और सब्जी बनाने के लिए यह बेहद उपयोगी है। सौंफ को आयुर्वेद में औषधी के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है। सौंफ में कैल्शियम, सोडियम, आयरन और पोटैशियम जैसे तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर को कई बीमारियों से बचाने में मददगार साबित हो सकते हैं। सौंफ पाचन, मुंह की बदबू दूर करने और आंखों की रोशनी को बढ़ाने में फायदेमंद है। इसके सेवन से वजन कम करने और याददाश्त बढ़ाने में मदद मिल सकती है। सौंफ के इतने फायदे होने के बावजूद इसके कई नुकसान भी है, जिनसे  आपको सावधान रहने की जरूरत है ताकि आपको किसी प्रकार की परेशानी न हो। दरअसल सौंफ का अधिक सेवन कई समस्याओं को ट्रिगर कर सकता है और आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। 

सौंफ का पानी पीने के नुकसान

1. ब्लड शुगर

अगर आपको लो ब्लड शुगर की समस्या है, तो आपको सौंफ का पानी पीने से परहेज करना चाहिए क्योंकि सौंफ के पानी के सेवन से आपका ब्लड शुगर और घट सकता है और समस्या बढ़ सकती है। सौंफ में ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जिससे ब्लड शुगर कम हो सकता है और अगर आपको पहले से ही अगर लो ब्लड शुगर की समस्या है, तो ये आपके लिए और अधिक घातक साबित हो सकता है। 

fennel-water-side-effects

Image Credit- Freepik

2. स्किन एलर्जी

सौंफ का पानी पीने से आपको स्किन एलर्जी की समस्या भी हो सकती है और चेहरे पर दाने आने का डर भी होता है। कई लोगों की स्किन सेंसिटिव होती है। ऐसे में उनके लिए सौंफ का पानी पीना सही नहीं होगा क्योंकि इससे आपकी एलर्जी या स्किन समस्याएं बढ़ सकती है और त्वचा को नुकसान भी हो सकता है। 

3. उल्टी की समस्या 

वैसे तो सौंफ का पानी पीने से आपको तरोताजा रहने में मदद मिलती है लेकिन सौंफ का पानी हर किसी के लिए फायदेमंद नहीं हो सकता है ब्लकि कई लोगों के लिए यह नुकसानदायक भी हो सकता है। रोजाना इसके पानी के सेवन से कई लोगों को उल्टी की समस्या भी हो सकती है और इससे आपको पूरे दिन थकान का अनुभव हो सकता है। 

इसे भी पढे़ं-  हरी सौंफ खाने से सेहत को मिलते हैं ये 10 फायदे, जानें कैसे और कब खाएं सौंफ

4. स्तनपान कराने के दौरान

अगर आप अपने शिशु को स्तनपान कराती है, तो आपको बहुत अधिक सौंफ के पानी का सेवन नहीं करना चाहिए। इससे आपको और बच्चे को नुकसान हो सकता है। दरअसल सौंफ का पानी स्तनपान कराने वाली मां के लिए हानिकारक हो सकता है।

fennel-water-side-effects

Image Credit- Freepik

5. छींक आना 

दरअसल सौंफ की तासीर ठंडी होती है। ऐसे में अगर आपको सर्दी-जुकाम की बराबर शिकायत रहती है, तो आपको सौंफ के पानी का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि यह आपकी स्थिति को और खतरनाक बना सकता है। सर्दियों में इसका सेवन नुकसानदायक हो सकता है। 

इन तरीकों से करें सौंफ का सेवन

1. अगर आपको सौंफ के सेवन से परेशानी होती है, तो इसका इस्तेमाल आप सब्जी बनाने में कर सकते हैं। 

2. इसके अलावा शाम के स्नैक्स में आप सौंफ डालकर खा सकते हैं। इससे यह शायद आपके लिए अधिक नुकसानदायक न हो। 

3. साथ ही खाली पेट में सौंफ के पानी का सेवन न करें। इससे आपकी समस्या बढ़ सकती है। 

4. आप दिन के समय सौंफ की चाय का सेवन भी कर सकते हैं। 

इसके अलावा अगर सावधानी रखने के बाद भी आपको इसके सेवन से परेशानी हो, तो किसी भी तरह से इसका सेवन न करें क्योंकि हो सकता है कि ये आपके शरीर के लिए सही न हो। इसके अलावा अगर आप फेसपैक में भी सौंफ का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर ले लें। 

Main Image Credit- Freepik

Read Next

गर्मियों में फालसा का जूस पीने से बॉडी रहती है कूल और मिलते हैं कई फायदे, जानें इसकी रेसिपी

Disclaimer