Side Effects Of Aloe Vera and Lemon: स्किन को ग्लोइंग और बेदाग बनाने के लिए लोग तमाम तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। चेहरे पर नेचुरल और आयुर्वेदिक हर्ब्स का इस्तेमाल करने से कई फायदे मिलते हैं। स्किन पर मौजूद दाग-धब्बे, झुर्रियों और पिगमेंटेशन से छुटकारा पाने के लिए नींबू और एलोवेरा का इस्तेमाल करना फायदेमंद माना जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ लोगों के लिए एलोवेरा और नींबू लगाना बहुत नुकसानदायक हो सकता है। वैसे तो एलोवेरा और नींबू का इस्तेमाल लगभग सभी तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स को बनाने में किया जाता है। इनमें मौजूद गुण और पोषक तत्व स्किन के लिए बहुत फायदेमंद माने जाते हैं। आइये इस लेख में विस्तार से जानते हैं किन लोगों को नींबू और एलोवेरा का इस्तेमाल एक साथ नहीं करना चाहिए और इसके नुकसान।
चेहरे पर एलोवेरा और नींबू लगाने के नुकसान- Side Effects Of Applying Aloe Vera And Lemon On Skin in Hindi
एलोवेरा और नींबू में मौजूद औषधीय गुणों के कारण ही इसका इस्तेमाल आयुर्वेद में औषधि के रूप में किया जाता है। एलोवेरा का इस्तेमाल न सिर्फ स्किन के लिए फायदेमंद होता है बल्कि इसका सेवन करने से पेट और पाचन तंत्र को भी फायदा मिलता है। वहीं नींबू के रस का इस्तेमाल आयुर्वेद में बालों, स्किन और पेट से जुड़ी कई गंभीर परेशानियों के इलाज में किया जाता है। लेकिन एलोवेरा और नींबू के रस का इस्तेमाल कुछ लोगों के लिए बहुत नुकसानदायक हो सकता है। ऐसे लोग जिनकी स्किन सेंसिटिव है, या चेहरे पर बहुत ज्यादा मुहांसे या पिंपल्स हैं, उन्हें भी एलोवेरा और नींबू के रस का एक साथ इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: गर्मी के मौसम में त्वचा की सही देखभाल के लिए 10 स्किन केयर टिप्स
चेहरे पर एलोवेरा और नींबू के रस का इस्तेमाल करने से ये नुकसान हो सकते हैं-
1. पिंपल्स की समस्या
एलोवेरा और नींबू के रस में मौजूद पानी की मात्रा स्किन को बहुत ज्यादा नमी देने का काम करते हैं। ड्राई स्किन में तो इसका इस्तेमाल फायदेमंद होता है लेकिन ऐसे लोग जिनकी स्किन ऑयली या सेंसिटिव है, उन्हें इसका इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। ऑयली स्किन पर बहुत ज्यादा नींबू और एलोवेरा का इस्तेमाल करने से नुकसान होता है।
2. एलर्जी और रैशेज
कई लोगों को चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाने से एलर्जी की समस्या हो सकती है। दरअसल, एलोवेरा से निकलने वाला एलो-लेटेक्स पदार्थ त्वचा पर रैशेज और जलन का कारण बन सकता है। एलोवेरा और नींबू चेहरे पर लगाने से एलर्जी का खतरा भी रहता है।
इसे भी पढ़ें: ग्लोइंग और बेदाग स्किन के लिए इस्तेमाल करें कोकोनट शुगर, जानें तरीका
3. स्किन टोन बदलना
चेहरे पर एलोवेरा और नींबू का रस लगाने से स्किन टोन बदलने का खतरा रहता है। ऐसे लोग जिनका रंग थोड़ा डार्क है, उन्हें नींबू के रस का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतनी चाहिए।
4. एक्वे स्पॉट्स
नींबू और एलोवेरा का नेचर एसिडिक होता है, इसलिए इनका इस्तेमाल करते समय बहुत सावधानी बरतनी चाहिए। पिंपल्स पर बहुत ज्यादा नींबू लगाने से पिंपल्स फट जाते हैं और इसकी वजह से एक्वे स्पॉट्स हो सकते हैं।
5. खुजली और सूजन
ऐसे लोग जिनकी स्किन सेंसिटिव है, उन्हें एलोवेरा और नींबू का रस लगाने से बचना चाहिए। एलोवेरा और नींबू का रस लगाने से स्किन पर खुजली और सूजन की समस्या हो सकती है।
(Image Courtesy: Freepik.com)