Doctor Verified

थायराइड, डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर तीनों एक साथ हो जाएं तो कितना खतरनाक है? जानें तीनों में संबंध

थायरायड ग्रंथि में आई गड़बड़ी की वजह से हाइपोथायरायडिज्म और हाइपरथायरायडिज्म हाेता है। थायरायड डायबिटीज और हाई बीपी का भी कारण बनता है।  

Anju Rawat
Written by: Anju RawatUpdated at: Oct 20, 2021 15:17 IST
थायराइड, डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर तीनों एक साथ हो जाएं तो कितना खतरनाक है? जानें तीनों में संबंध

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

थायराइड एक लाइफस्टाइल डिसीज है। यह अस्वस्थ खान-पान और तनावपूर्ण जीवन जीने की वजह से हाेता है। थायराइड दाे तरह का हाेता है- हाइपोथायरायडिज्म (Hypothyroidism) और हाइपरथायरायडिज्म (Hyperthyroidism)। जब थायराइड कम काम करता है, ताे इसे हाइपोथायरायडिज्म (Hypothyroidism) कहते हैं। जब थायराइड अधिक काम करता है, ताे इसे हाइपरथायरायडिज्म (Hyperthyroidism) कहा जाता है। 

thyroid

(Image : discovermagazine.com)

थायराइड में वजन बढ़ने के साथ ही हॉर्माेन भी गड़बड़ा जाते हैं। अधिकतर महिलाएं इस बीमारी से परेशान रहती हैं। यह थायराइड ग्रंथि के बढ़ने की वजह से हाेती है, जाे तितली के आकार की हाेती है। यह ग्रंथि जरूरी गतिविधियाें काे नियंत्रित करती है। कुछ लाेगाें काे थायराइड, डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर तीनाें की समस्या एक साथ हाे जाती है। कुछ लाेग थायराइड और डायबिटीज से एक साथ परेशान रहते हैं, ताे कुछ लाेगाें काे थायराइड और हाई ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure) की समस्या एक साथ हाे जाती है। ऐसे में यह कितना खतरनाक हाे सकता है, इस बारे में जानने के लिए हमने वॉकहार्ट अस्पताल, मुंबई सेंट्रल के  डायबेटोलॉजिस्ट और एंडोक्रिनोलॉजिस्ट डॉक्टर अल्तमश शेख (Dr Altamash Shaikh, Diabetologist and Endocrinologist, Wockhardt Hospital, Mumbai Central) से बातचीत की। डॉक्टर अल्तमश शेख बताते हैं कि थायराइड, डायबिटीज और हाई बीपी में गहरा संबंध हाेता है। 

थायराइड के लक्षण (Symptoms of Thyroid)

  • सुस्ती
  • थकान
  • कब्ज
  • त्वचा में रूखापन
  • अनियमित पीरियड्स
  • मांसपेशियाें में दर्द
  • जाेड़ाें में दर्द
ये सभी थायराइड के शुरुआती लक्षण हाे सकते हैं।

high bp

(Image : elderlysociety.com)

थायराइड और हाई ब्लड प्रेशर (thyroid and high blood pressure)

हाइपोथायरायडिज्म और हाइपरथायरायडिज्म दाेनाें में ही हाई ब्लड प्रेशर की समस्या हाे सकती है। इसलिए जरूरी है कि थायराइड की जांच करवाई जाएं। हाइपरथायरायडिज्म में हार्ट रेज बहुत तेज हाे जाती है, जिससे हाई ब्लड प्रेशर हाे सकता है। हाइपाेथायरायडिज्म में हार्ट की मांसपेशियां कमजाेर पड़ जाती है, जिससे हाई ब्लड प्रेशर हाेने की संभावना रहती है। डॉक्टर अल्तमश शेख बताते हैं कि 3 प्रतिशत लाेगाें में थायराइड की वजह से हाई ब्लड प्रेशर के मामले सामने आते हैं। थायराइड की 3 प्रतिशत मरीजाें काे ही हाइपाेथायरायडिज्म हाेता है। लेकिन 20-30 प्रतिशत लाेगाें में थायराइड की वजह से डायस्टोलिक ब्लड प्रेशर यानी बीपी का नीचे वाला हिस्सा हाई हाे जाता है। यह थायराइड के इलाज से काफी हद तक ठीक हाे जाता है। हाइपाेथायरायडिज्म हाे या हाइपरथायरायडिज्म दाेनाें में ही अगर सही तरीके से इलाज किया जाए, ताे ब्लड प्रेशर कंट्राेल में रहता है। अगर आपका वजन अधिक है, ताे ऐसे में वजन काे भी नियंत्रण में रखने की काेशिश करें।  

इसे भी पढ़ें - हृदय रोग का कारण बन सकती है थायरायड की गड़बड़ी

diabetes

(Image : schreiblaut.com)

थायराइड और डायबिटीज (thyroid and diabetes)

थायराइड और डायबिटीज दाेनाें साथ में हाेना बेहद सामान्य है। जिन लाेगाें काे थायराइड है, उन्हें डायबिटीज हाेने की संभावना अधिक रहती है। वही जिन लाेगाें काे डायबिटीज है, उन्हें थायराइड हाेने का जाेखिम अधिक रहता है। अगर आपकाे टाइप 1 डायबिटीज है, ताे तुरंत थायराइड की जांच करना जरूरी हाेता है, क्याेंकि ये दाेनाें ही बीमारी कई मामलाें में एक साथ आती है। 

इंडियन और अमेरिकन गाइडलाइंस के अनुसार अगर आपकाे टाइप 1 डायबिटीज है, ताे शुरू में ही थायराइड की भी जांच करवा लेनी चाहिए। अगर टाइप 1 डायबिटीज के बाद थायराइड सामान्य आता है, ताे भी आपकाे हर साल इसका टेस्ट करवाना जरूरी हाेता है। 

अगर आपकाे टाइप 2 डायबिटीज है, ताे आपकाे थायराइड हाेने की संभावना अधिक रहती है। टाइप 1 और टाइप 2 डायबिटीज दाेनाें में ही थायराइड हाेने का खतरा अधिक रहता है, इसलिए आपकाे समय-समय पर थायराइड जांच करवाते रहना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें - इन तीन कारणों वर्तमान में सामान्‍य हो गई है थायराइड समस्‍या

इसके साथ ही अगर आपकाे पहले थायराइड है और आपने थायराइड काे कंट्राेल में रखा, ताे इससे डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर भी नियंत्रण में रहेगा। थायराइड हॉर्माेन के कम काम करने की वजह से भी ब्लड शुगर लेवल बदलता रहता है। हाइपरथायरायडिज्म का इलाज भी बहुत जरूरी है, क्याेंकि इससे डायबिटीज की संभावना अधिक रहती है। थायराइड, डायबिटीज और ब्लड प्रेशर के गठबंधन है, इसमें थायरायड का इलाज सबसे आसान हाेता है। इसलिए अगर आपकाे थायराइड और डायबिटीज है, ताे थायराइड हॉर्माेन की जांच करवाएं।

Disclaimer