जीभ की सफाई ब्रश करने के समान ही बहुत जरूरी है। आपको अपने दांतों की सफाई करते समय अपनी जीभ को भी साफ करना चाहिए। मुंह की सफाई सफाई में आपको विशेष ध्यान रखना चाहिए कि आप अपने मुंह को साफ रखने के लिए जीभ को भी साफ करें। आप ब्रश के खुरदुरे हिस्से या स्क्रैपर से अपनी जीभ को साफ कर सकते हैं। इससे आप अपने दांतों को भी स्वस्थ रख सकते हैं। आइए यहां हम आपको कुछ कारण बताते हैं कि क्यों आपको अपनी जीभ को साफ रखने की जरूरत होती है।
दांतों को कैविटी और सड़न से बचाए
दांतों को स्वस्थ रखने के लिए दांतों की सफाई के साथ-साथ जीभ को भी साफ रखना चाहिए। ब्रश करने से आपके दांतों के बीच का अटका खाना निकल जाता है और दांत साफ हो जाते हैं, लेकिन मुंह में फिर भी कुछ बैक्टीरिया होते हैं, जो जीभ पर पनपते हैं। इसलिए यदि आप अपनी जीभ को साफ नहीं करते है, तो ये बैक्टीरिया आगे चलकर दांतों की सड़न और कैविटी का कारण बनते हैं।
इसे भी पढ़ें: अगर दांतों में लगे हुए हैं ब्रेसेस या तार, तो भूलकर भी न खाएं ये 4 चीजें, हो सकता है नुकसान
टॉप स्टोरीज़
दु्र्गंध से बचने और स्वस्थ जीभ के लिए
गंदी जीभ में आमतौर पर एक परत बन जाती है, जिसमें बैक्टीरिया पनपते हैं। जीभी में ये गंदी परत सफेद या भूरे रंग की होती है, जीभ के ये बैक्टीरिया पूरे दिन खराब सांसों का कारण भी बनते हैं। जीभ की नियमित सफाई से आपकी जीभ स्वस्थ रहती है और आपके मुंह से दुर्गंध नहीं आती है। इसके अलावा, जब आप अपनी जीभ को साफ करते हैं, तो इससे जीभ की डेड स्किन और बैक्टीरिया का सफाया होता है।
स्वाद में सुधार
आमतौर पर आपकी जीभ पर आपके बार-बार खाए गये खाने की परत बनती जाती है। यह आपकी जीभ के स्वाद को बिगाड़ने या खराब करने के लिए जिम्मेदार हो सकतर है। इसलिए अगर आप जीभ की उचित सफाई करते हैं, तो आपकी जीभ को बेहतर तरीके से कड़वा, मीठा, खट्टा और नमकीन के बीच अंतर करने में मदद मिलती है। इससे आपके स्वाद कलियां एकदम सही काम करती हैं और किसी भी खराब खाने को पहचानने में भी मदद करती हैं।
इसे भी पढ़ें: ऑनलाइन खाना ऑर्डर कर रहे हैं, तो होम डिलीवरी में रखें इन 5 बातों का खास ध्यान
पाचन में सुधार
एक साफ जीभ आपके पाचन से भी जुड़ी होती है। यदि आप नियमित रूप से जीभ की सफाई करते है, तो इससे जीभ के बैक्टीरिया से छुटकारा मिलता है, जो आपकी पाचन प्रक्रिया में बाधा डाल सकते हैं। इसके अलावा, जीभ की सफाई की से लार का उत्पादन को बढ़ावा मिलता है, जो भोजन के टूटने और पाचन में सहायता करता है।
Read More Article On Miscellaneous In Hindi