Doctor Verified

सभी लोगों में एक ही चेहरा द‍िखना है 'फ्रेगोली स‍िंड्रोम', जानें इस दुर्लभ कंडीशन के लक्षण और इलाज

Fregoli Syndrome: फ्रेगोली स‍िंड्रोम एक दुर्लभ कंडीशन है ज‍िसमें व्‍यक्‍त‍ि को ऐसा लगता है क‍ि उसके आसपास ज‍ितने लोग हैं वे सभी एक है। जानें लक्षण।
  • SHARE
  • FOLLOW
सभी लोगों में एक ही चेहरा द‍िखना है 'फ्रेगोली स‍िंड्रोम', जानें इस दुर्लभ कंडीशन के लक्षण और इलाज

Fregoli Syndrome In Hindi: फ्रेगोली सिंड्रोम क्‍या है? द‍िमाग की कई ऐसी कंडीशन्‍स हैं ज‍िनके बारे में हमें अभी भी ज्‍यादा जानकारी नहीं है। ऐसी ही एक कंडीशन है फ्रेगोली स‍िंड्रोम। यह एक दुर्लभ कंडीशन है। इसमें आसपास के लोगों को देखकर मरीज को ऐसा लगता है क‍ि वह अलग-अलग रूप में एक ही व्‍यक्‍त‍ि को देख रहा है। क‍िसी गहरे सदमे या मस्‍त‍िष्‍क में लगी चोट के कारण फ्रेगोली स‍िंड्रोम हो सकता है। फ्रेगोली सिंड्रोम में व्‍यक्‍त‍ि को यह भ्रम होता है क‍ि कोई व्‍यक्‍त‍ि उसका पीछा कर रहा है। ऐसा महसूस होना क‍िसी के ल‍िए भी डरावना हो सकता है। साल 1927 में फ्रेगोली स‍िंड्रोम को पहली बार पर‍िभाष‍ित क‍िया गया था। आगे जानेंगे फ्रेगोली स‍िंड्रोम के कारण और लक्षणों के बारे में। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के बोधिट्री इंडिया सेंटर की काउन्‍सलिंग साइकोलॉज‍िस्‍ट डॉ नेहा आनंद से बात की।    

फ्रेगोली सिंड्रोम के लक्षण- Fregoli Syndrome Symptoms 

  • ऐसा महसूस होना जैसे कोई पीछा कर रहा है।
  • हर समय डर और एंग्‍जाइटी का एहसास होना। 
  • बहरूप‍िए के रूप में क‍िसी व्‍यक्‍त‍ि द्वारा नुकसान पहुंचने का डर बना रहता है।    
  • ऐसा महसूस होना जैसे हर वक्‍त कोई साथ है।

फ्रेगोली स‍िंड्रोम होने के कारण- Fregoli Syndrome Causes

fregoli syndrome causes

  • फ्रेगोली स‍िंड्रोम का सटीक कारण पता लगाना मुश्‍क‍िल है। लेक‍िन क‍िसी गहरे सदमे या हादसे के कारण यह समस्‍या हो सकती है।
  • क‍िसी ब्रेन इंजरी के कारण फ्रेगोली स‍िंड्रोम जैसी समस्‍या हो सकती है।
  • ड‍िप्रेशन, एंग्‍जाइटी और बाइपोलर ड‍िसआर्डर में भी यह कंडीशन होने की आशंका ज्‍यादा रहती है।
  • डिमेंशिया रोग या सिजोफ्रेनिया से पीड़ि‍त लोगों को भी फ्रेगोली स‍िंड्रोम हो सकता है।

इसे भी पढ़ें- क्या बिना थेरेपी लिए सुधारा जा सकता है मानसिक स्वास्थ्य? जानें इसे बेहतर बनाने के तरीके

फ्रेगोली सिंड्रोम का इलाज- Fregoli Syndrome Treatment

फ्रेगोली सिंड्रोम का इलाज करने के ल‍िए बीमारी की पुष्टि करना जरूरी है। लेक‍िन ऐसी कोई जांच नहीं है जो यह सटीक तरीके से यह बता सके क‍ि व्‍यक्‍त‍ि को फ्रेगोली स‍िंड्रोम है या नहीं। डॉक्‍टर लक्षण और कंडीशन के आधार पर यह तय करते हैं क‍ि व्‍यक्‍त‍ि को यह स‍िंड्रोम है या नहीं। फ्रेगोली सिंड्रोम के इलाज के ल‍िए एंटीसाइकोट‍िक दवाएं दी जाती हैं। कुछ मरीजों को एंटी-डिप्रेसेंट दवाओं की मदद भी लेना पड़ता है। फ्रेगोली स‍िंड्रोम होने पर व्‍यक्‍त‍ि को सीबीटी थेरेपी (Cognitive Behavioral Therapy) देते हैं। फ्रेगोली स‍िंड्रोम होने पर डॉक्टर व्‍यक्‍त‍ि को एक्‍सरसाइज, योगा, अच्‍छी नींद लेने की सलाह देते हैं। इस दौरान मरीज को हेल्‍दी डाइट लेने की सलाह भी दी जाती है।

फ्रेगोली स‍िंड्रोम एक रेयर ड‍िसआर्डर है। अगर आपके आसपास कोई ऐसा व्‍यक्‍त‍ि नजर आए ज‍िसे यह समस्‍या है, तो उसे डॉक्‍टर की सलाह लेने के ल‍िए कहें। यह जानकारी पसंद आई हो, तो शेयर करना न भूलें। 

Read Next

क्या आप भी लगातार देखते हैं टीवी या वेबसीरीज, जानें 'बिंज वॉचिंग' से कैसे प्रभावित होती है मेंटल हेल्थ

Disclaimer