
Precautions After Ear Surgery In Hindi : कान हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। किसी भी आवाज को सुनाई देने में कान का सही होना बेहद जरूरी होता है। लेकिन कई बार कान में कुछ ऐसी समस्याएं हो जाती है जिसकी वजह से मरीज को ऑपरेशन करना पड़ता है। कान की समस्या में ऑपरेशन के विकल्प को चुनने में डॉक्टर ही आपको सुझाव दे सकते हैं। कान के ऑपरेशन के बाद भी आपको कुछ सावधानियां बरतने की आवश्यक होती है। कान की हड्डी बढ़ने व पर्दे से जुड़ी समस्या में ऑपरेशन की जरूरत होती है। ऑपरेशन के बाद यदि कान की सही तरह से देखभाल न की जाए तो इससे कई अन्य समस्याएं हो सकती है। इस लेख में आपको कान के ऑपरेशन के बाद बरते जानें वाली सावधानियों के बारे में बताया गया है।
कान का ऑपरेशन होने की वजह - Causes Of Ear Operation In Hindi
कान का पर्दा फटना
कान के पर्दा फटना कान के ऑपरेशन की एक मुख्य वजह होता है। कान के पर्दे का फटना या इससे जुड़ी अन्य कोई समस्या होने पर डॉक्टर ऑपरेशन की सलाह देते हैं। कान का पर्दा फटने पर आवाज को सुनने में परेशानी होती है। साथ ही मरीज को कान में दर्द होता है।
कान की हड्डी का बढ़ना
अधिकतर लोगों को कान की हड्डी के बढ़ने की समस्या होती है। कान की हड्डी बढ़ने पर तेज दर्द महसूस होता है। दर्द की वजह से इसका ऑपरेशन किया जाता है। कई बार कुछ दवाओं के सेवन से भी मरीज को आराम मिल जाता है। लेकिन कुछ लोगों के लिए डॉक्टर ऑपरेशन की ही सलाह देते हैं।
कान की सर्जरी के अन्य कारण
- कान की छोटी हड्डियों में से एक को नुकसान
- कान का बंद होना,
- कान का संक्रमण,
- कान में मवाद बनना,
- हियरिंग एड इम्प्लांटेशन
- कान में गंभीर चोट लगना,
- कान में ट्यूमर या सिस्ट होना, आदि।
इसे भी पढ़ें : कान में दर्द होने पर क्या डालना चाहिए? जानें 5 सुरक्षित चीजें जो दिलाएंगी राहत
कान का ऑपरेशन होने के बाद अपने कान की कैसे देखभाल करें? How To Take Precaution After Ear Surgery In Hindi
धीरे-धीरे भोजन करें
कान की सर्जरी के बाद आपको भोजन करते समय ठोस आहार का सेवन नहीं करना चाहिए। सर्जरी के बाद यदि आप ठोस या ज्यादा सख्त आहार का सेवन करते हैं तो इससे आपको चबाने में ज्यादा जोर लगाना पड़ता है। इसकी वचह कान में दर्द होने लगता है। खून आने की समस्या हो सकती हैं।
बाहर खेलने या कूदने से बचें
सर्जरी के बाद यदि आप बेहतर महसूस कर रहें तो ऐसे में बाहर खेलने न जाएं। खेलते समय आपको भागना या दौड़ना पड़ सकता है। जिसकी वजह से कान में दबाव पड़ने व अन्य समस्या उत्पन्न होने की संभावना बढ़ सकती हैं और आपको रिकवरी में अधिक समय लग सकता है।
नहाते समय बरतें सावधानी
सर्जरी के बाद यदि आप नहाते हैं तो ऐसे में आपको सावधानी बरतनी चाहिए। नहाते समय आपके कान में पानी जानें की संभवना अधिक होती है। जिससे सर्जरी के घाव ठीक होने में अधिक समय लग सकता है। जबकि डॉक्टर भी सर्जरी के बाद नहाते समय सावधानी बरतने का सुझाव देते हैं। सर्जरी के बाद कुछ दिनों तक स्विमिंग करने से भी बचना चाहिए।
तेजी से न छींके
कान की सर्जरी के बाद कान के जख्म भरने में समय लगता है। ऐसे में आपको यदि छींक आ रही है तो ज्यादा जीर न लगाएं। इससे कान की नसों पर दबाव पड़ने की संभावना बढ़ जाती है। छींक से जख्म बढ़ने और कान से खून आ सकता है।
इसे भी पढ़ें : कान में दर्द का घरेलू उपाय : कान में दर्द होने पर घर पर मौजूद इन 11 चीजों का करें इस्तेमाल
कान की नियमित रूप से ड्रेसिंग करें
कान की सर्जरी के बाद आपको कान की साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखना चाहिए। समय पर कान की ड्रेसिंग कराएं। साथ ही कान के आसपास की त्वचा को ड्राई रखें। इससे जख्म तेजी से भरने में मदद मिलती है। साथ ही मरीज को बार-बार कान में खुजली व कान को नहीं छूना चाहिए।
कान की सर्जरी के बाद डॉक्टर आपको नियमित रूप से चेकअप कराने की सलाह देते हैं। ऐसे में आपको लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। ऑपरेशन के बाद डॉक्टर के सभी सुझावों को मानना बेहद आवश्यक होता है।