दिमाग के लिए अच्‍छी हैं सकारात्मक यादें

एक नए अध्‍ययन से पता चला है कि पॉजिटिव मेमोरी व्‍यक्ति के दिमाग में पॉजिटिव इमोशन को उत्पन्न करने की संभावना बढ़ाती हैं, जो डिप्रेशन के इलाज के लिए कारगर साबित हो सकता हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
दिमाग के लिए अच्‍छी हैं सकारात्मक यादें

जिंदगी में गुजारे गए खुशनुमा लम्‍हों का शरीर पर पॉजिटिव असर पड़ता है, ऐसा तो सभी जानते हैं। लेकिन क्‍या आपको मालूम है कि बीते समय की सकारात्मक यादें आपके दिमाग के लिए भी अच्‍छी होती है। जीं हां एक नए अध्‍ययन से पता चला है कि पॉजिटिव मेमोरी व्‍यक्ति के दिमाग में पॉजिटिव इमोशन को उत्पन्न करने की संभावना बढ़ाती हैं, जो डिप्रेशन के इलाज के लिए कारगर साबित हो सकता हैं। यह अध्‍ययन 'साइकोलॉजी एंड साइकोथैरेपी: थ्योरी, रिसर्च एंड प्रैक्टिस' पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।

positive memories in hindi

 

शोध के अनुसार

ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ऑफ लिवरपुल के शोधकर्ताओं ने प्रतिभागियों के भावनात्मक प्रतिक्रियाओं को मापने के लिए सोशल ब्रॉड माइंडेड इफेक्टिव कोपिंग (बीएमएसी) तकनीक का उपयोग किया। यूनिवर्सिटी ऑफ लिवरपुल से इस शोध के नेतृत्व कर्ता बताते हैं। बीएमएसी एक तकनीकी हस्तक्षेप है, जो पॉजिटिव यादों की मानसिक कल्पना के माध्यम से पॉजिटिव इफेक्‍ट या इमोशन को प्रकाशित करता है। बीएमएसी के पास चिंता और अवसाद ग्रस्त प्रतिभागियों के मन को व्यावहारिक और प्रभावी ढंग से अच्छा करने की क्षमता है।


शोध के निष्‍कर्ष

निष्कर्षों से पता चला है कि बीएमएसी के बाद प्रतिभागियों में सामाजिक सुरक्षा की भावनाएं और पॉजिटिव इफेक्‍ट जैसे प्रभावों में वृद्धि हुई। वहीं नकारात्मकता और नकारात्मक व्यवहारों में कमी आई। इस शोध में 123 प्रतिभागियों पर अध्ययन किया गया था।  

Image Source : Getty

Read More Health News in Hindi

Read Next

डब्ल्यूएचओ: ब्राजील में घट रहे हैं जीका वायरस के मामले

Disclaimer