पिंपल फोड़ना और नाक का बाल तोड़ना हो सकता है खतरनाक, जानें क्यों

क्या आपके चेहरे पर भी हैं पिंपल? उनसे निजात पाने के लिए क्या आप उन्हें फोड़ते हैं? या क्या आपने कभी हाथ से खींचकर नाक के बाल तोड़े हैं? अगर इन सवालों के जवाब 'हां' हैं, तो ये आपके लिए कई बार खतरनाक हो सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
पिंपल फोड़ना और नाक का बाल तोड़ना हो सकता है खतरनाक, जानें क्यों


क्या आपके चेहरे पर भी हैं पिंपल? उनसे निजात पाने के लिए क्या आप उन्हें फोड़ते हैं? या क्या आपने कभी हाथ से खींचकर नाक के बाल तोड़े हैं? अगर इन सवालों के जवाब 'हां' हैं, तो ये आपके लिए कई बार खतरनाक हो सकता है। अगर आपको लगता है कि इससे आपके चेहरे पर दाग-धब्बे हो सकते हैं, तो आप सही हैं। मगर बात सिर्फ इतनी नहीं है। पिंपल फोड़ना या नाक का बाल तोड़ना जानलेवा भी हो सकता है। यकीन नहीं हो रहा है न? तो जानिए क्या है सच्चाई।

क्यों खतरनाक है पिंपल फोड़ना या नाक का बाल तोड़ना

नाक का बाल तोड़ने या पिंपल फोड़ने से त्वचा के उस हिस्से में इंफेक्शन हो सकता है। इससे एक नुकसान तो ये है कि आपका पिंपल घटने की बजाय और ज्यादा बढ़ने लगता है और दूसरा नुकसान ये है कि कई बार ये जानलेवा भी हो सकता है। जी हां! पिंपल फोड़ने या नाक का बाल तोड़ने से अगर आपके चेहरे या नाक पर गंभीर इंफेक्शन हो जाए, तो ये आपके दिमाग के लिए बहुत घातक हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि चेहरे के एक खास हिस्से में शरीर की सबसे महत्वपूर्ण नसें गुजरती हैं। चेहरे के इस हिस्से को इसीलिए चिकित्सक और वैज्ञानिक 'डेंजर ट्राइंगल' कहते हैं।

इसे भी पढ़ें:- जल्दी-जल्दी पड़ते हैं बीमार तो इस ठीक करें अपना इम्यून सिस्टम

चेहरे पर होता है डेंजर ट्राइंगल

बात थोड़ी कॉम्पलिकेटेड हो सकती है मगर आपके लिए जानना जरूरी है। आपके चेहरे पर एक डेंजर ट्राइंगल होता है। डेंजर ट्राइंगल मतलब चेहरे का एक ऐसा हिस्सा जिस हिस्से में की गई कोई भी गलती आपके दिमाग के लिए घातक हो सकती है।

कैसे पहचानेंगे चेहरे पर डेंजर ट्राइंगल को?

चेहरे पर बने इस डेंजर ट्राइंगल को आप देख नहीं सकते हैं मगर इसका अंदाजा लगा सकते हैं। इसका पता लगाने के लिए सबसे पहले अपने दोनों अंगूठों के टिप को आपस में सीधा जोड़ें। और फिर दोनों मिडिल फिंगर्स के टिप को ट्राइंगल यानि त्रिकोण बनाते हुए जोड़ें। अब हाथों से बने इस त्रिकोण को चेहरे पर इस तरह रखें कि आपके अंगूठों वाला हिस्सा होठों के ऊपर हो और दोनों मिडिल फिंगर्स नाक के ऊपर, आंख के पास मिलती हुई हों। इस त्रिकोण के बीच में आए हुए हिस्से को ही डेंजर ट्राइंगल कहा जाता है।

क्या होता है खतरा

आंखों, नाक और मुंह के आसपास का हिस्सा खास होता है क्योंकि इसी डेंजर ट्राइंगल के नीचे हमारे शरीर की कई महत्वपूर्ण नसें गुजरती हैं। इस डेंजर ट्राइंगल वाले हिस्से में जो ब्लड वेसल्स यानि रक्त वाहिनियां होती हैं, उनका सीधा संबंध दिमाग के पास मौजूद रक्त वाहिनियों से होता है।
आंखों, नाक और मुंह के आसपास की त्वचा स्किन इंफेक्शन से जल्दी प्रभावित होती है और कई बार खतरनाक रूप ले सकती है। ऐसे में अगर डेंजर ट्राइंगल के हिस्से में गंभीर इंफेक्शन हो जाए, तो इससे दिमाग की नसों तक इंफेक्शन पहुंच सकता है और व्यक्ति की मौत भी हो सकती है या वो पागल हो सकता है। हालांकि इस बात की संभावना बहुत कम होती है मगर फिर भी डॉक्टर्स मानते हैं कि इस हिस्से का हमें खास खयाल रखना चाहिए।

इसे भी पढ़ें:- 35 की उम्र के बाद आपके शरीर के लिए जरूरी होते हैं ये 5 विटामिन्स

पिंपल हो जाएं, तो इस तरह रखें चेहरे का खयाल

  • चेहरे को रोज मॉश्चराइज करें।
  • पिंपल्स को कभी भी न फोड़ें। अगर ये खतरनाक नहीं भी होगा तो आपके चेहरे पर कभी न जाने वाले दाग-धब्बे छोड़ सकता है।
  • नाक या कान के बालों को खींचकर न तोड़ें बल्कि कैंची से काटें।
  • मेकअप प्रोडक्ट्स की बॉटल्स को ध्यान से देखें और एक्सपायर होने से पहले बदल दें।
  • चेहरे की त्वचा कट जाने या फट जाने पर या पिंपल्स से खून और लिक्विड निकलने पर एंटी बैक्टीरियल लिक्विड से इसकी सफाई करें।
  • किसी तरह की समस्या होने पर चिकित्सक से संपर्क करें।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Healthy Living In Hindi

Read Next

प्रदूषण से होती हैं कई गंभीर बीमारियां, इस तरह रखें अपनी फैमिली का खयाल

Disclaimer