ग्लोबल वार्मिंग दुनियाभर में एक बड़ा खतरा साबित हो रहा है। ऐसे में अच्छी-खासी आबादी इससे पीड़ित है। धरती का तापमान लगातार बढ़ रहा है, जिस कारण यह लोगों के लिए खतरा साबित हो रहा है। वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि अगर ग्लोबल वार्मिंग पर समय रहते नियंत्रण नहीं लगाया गया तो यह दुनियाभर में एक बड़ा खतरा साबित हो सकता है। पीर रिव्यूड रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक इस साल जून महीने से अगस्त तक लोग ग्लोबल वार्मिंग से काफी पीड़ित हुए हैं।
180 देशों में चेक किया गया तापमान
यूएस के क्लाइमेट सेंट्रल ग्रुप द्वारा की गई इस स्टडी में 180 देशों और 22 केंद्र शासित प्रदेशों के तापमान को चेक किया गया, जिसमें देखा गया कि 98 प्रतिशत की आबादी बढ़े हुए तापमान में रह रही है। कई देशों में लोग प्रदूषण से भी ग्रसित हैं। ऐसे में दुनियाभर में 6.2 अरब लोग बढ़े हुए तापमान में रहे थे। इन 3 महीनों में लोगों ने मौसम में गर्मी का काफी अनुभव किया। स्टडी के मुताबिक ग्लोबल वार्मिंग सेहत के लिए कई तरीकों से नुकसानदायक भी साबित हो सकत है। ऐसे में यह शरीर के लिए किसी खतरे से कम नहीं है।
इसे भी पढ़ें - आयुर्वेद के अनुसार इन 5 फूड्स का करें सेवन, गर्मी में भी शरीर रहेगा ठंडा
सेहत के लिए हो सकता है खतरा
वैज्ञानिकों के मुताबिक भीषण गर्मी के कारण हर साल लोगों की सेहत प्रभावित होती है। ऐसे में सेहत को कई तरीकों से नुकसान पहुंच सकता है। इससे किडनी और हार्ट की कार्यक्षमता पर भी असर पड़ता है। यही नहीं कई बार तो इससे शरीर के कुछ अंगों के फेल होने की भी आशंका रहती है। ऐसी स्थिति में रहने से मानसिक बीमारियां होने के साथ ही एलर्जी और वायरल इंफेक्शन होने का भी खतरा काफी बढ़ गया है। इस स्थिति में लगातार रहना कई बार जान का जोखिम भी बन सकता है।
ज्यादा गर्मी से बचने के तरीके
- घर से बाहर निकलने पर गर्मी से बचने के लिए छाते का इस्तेमाल करें या फिर तौलिया और रुमाल से सिर को ढकें।
- ऐसे में इलेक्ट्रोलाइट्स को बैलेंस रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं। ऐसे में जूस या फिर ओआरएस का घोल भी पी सकते हैं।
- ऐसे में खुद को हाइड्रेट रखने के लिए नींबू, तरबूज या फिर खीरे आदि का सेवन करें।
- ऐसी स्थिति में हल्के कपड़े पहनें, इससे स्किन एलर्जी होने का खतरा कम होता है।