देश में अनलॉक की प्रक्रिया चल रही है। अब दुकाने और बाजार खुल चुके हैं। लोग बाहर निकल रहे हैं और एक-दूसरे से बातचीत भी कर रहे हैं। लेकिन इन सबके बावजूद एक सच्चाई यह भी है कि महामारी अभी भी जारी है। इसलिए हमें पहले से ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। यहां आपको न केवल अपनी साफ-सफाई और स्वच्छता पर ध्यान देना है,बल्कि यह भी देखना है कि घर या ऑफिस में मौजूद वस्तुओं की सतह डिसइंफेक्ट हो रही है या नहीं।
अनलॉक में खुद की स्वच्छता का रखें ध्यान
अनलॉक का दौर चल रहा है। ऐसे में घर से ऑफिस और ऑफिस से घर का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। इस दौरान आप कई लोगों से मिलते हैं और चीजों को छूते भी हैं। ऐसी स्थिति में खुद को सावधान रखना बहुत ही जरूरी है। इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें। बाहर जिससे भी बात करें, इस बात का ध्यान दें कि आपके मुंह पर मास्क हो। बार-बार अपने हाथों को साबुन से धोएं या सैनिटाइजर से साफ करें।
घर में रखी वस्तुओं की सतहों को डिसइंफेक्ट करें
अनलॉक में खुद के साथ-साथ घर की सफाई पर भी पूरा ध्यान देना चाहिए। आपको नियमित रूप से उन सतहों को साफ या डिसइंफेक्ट करना चाहिए,जिन्हें बार-बार छुआ जाता है। जैसे टेबल, कुर्सी जैसी कठोर सतह और सोफा, पर्दे,गद्दे व कालीन जैसी नरम सतह। वैसे आप हर तरह की सतहों को साबुन या फिर detergent से साफ नहीं कर सकते हैं,उसके लिए आपको एक ऐसे प्रोडक्ट की जरूरत पड़ेगी, जिससे सतह गिला ना हो और पोछने की भी जरूरत ना पड़े। Savlon का सरफेस डिसइंफेक्टेंट स्प्रे एक ऐसा ही प्रोडक्ट है।
इसे आप उन वस्तुओं की सतहों पर इस्तेमाल कर सकते हैं,जिन्हें हर कोई छूता है या जहां वायरस, बैक्टीरिया और दूसरे कीटाणुओं के होने की पूरी संभावना होती है। ये जगह हैं टेबल्स, दरवाजों के हैडल्स, कुर्सियां, चाबियां, कार की सीटें, सोफे, पर्दे, गद्दे, कालीन इत्यादि। इस खुशबूदार स्प्रे का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। इस्तेमाल करते समय आपको पोछने की भी जरूरत नहीं है। आपको बस इतना करना है कि स्प्रे को हिलाएं, 10-15 सेमी की दूरी से स्प्रे करें और इसे सूखने दें। इस स्प्रे की खास बात यह है कि यह 99.99% (Basis in vitro studies) जर्म्स को मार देता है।
वर्तमान समय में खुद को बीमारियों से दूर रखने के लिए साफ-सफाई और स्वच्छता का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है। वाइप्स, साबुन और सैनिटाइजर से अपने हाथों को साफ करते रहें, और घर के लिए Savlon सरफेस डिसइंफेक्टेंट स्प्रे का इस्तेमाल करें। यह न केवल सतह पर मौजूद वायरस, बैक्टीरिया और फंगस को मार देता है,बल्कि H1N1,रोटावायरस और नोरोवायरस जैसे वायरस को भी समाप्त कर देता है। यह असरदार स्प्रे रिटेल चेन और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Amazon पर उपलब्ध है। आप आसानी से इसे खरीद सकते हैं।
Read More Articles On Miscellaneous In Hindi