
हाथों में रैशेज होने पर आपको किसी भी काम को करने में कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हाथों की त्वचा पर रैशेज होने से खाना खाने व अन्य जरुरी कार्यों को करने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। हाथ व हेथलियों की त्वचा पर होने वाली समस्याओं के कई कारण हो सकती हैं। इसमें एक्जिमा, डर्मेटाइटिस व हाइव्स आदि को शामिल किया जा सकता है। इस समस्या में मरीज को हथेलियों पर दर्द, त्वचा में रूखापन, लाल रंग के चकत्ते और खुजली की समस्या हो सकती हैं। हथेलियों पर रैशेज होने पर आपको इसकी देखभाल अच्छी तरह से करनी चाहिए। इस लेख में आपको हथेलियों पर रैशेज होने के कारण और इलाज के कुछ बताए गए हैं।
हथेलियों पर रैशेज होने के कारण - Causes Of Palm Rash in Hindi
फंगल इंफेक्शन होना (Fungal Infection)
टीनिया मैनअम (Tinea manuum) एक तरह का फंगल इंफेक्शन होता है। ये इंफेक्शन आपकी हथेलियों की त्वचा को प्रभावित करता है। दाद की तरह ही यह फंगस आपके हाथों की त्वचा को खराब करती है। दाद शरीर के अन्य हिस्सों पर भी फैल सकती है। यदि आप इसको छूते हैं तो यह संक्रमण आपके शरीर के अन्य हिस्सों पर भी होने लगता है। इसमें व्यक्ति को इंफेक्शन की जगह पर खुजली महसूस होती है। इसमें त्वचा पर पपड़ी बनने लगती है।
इसे भी पढ़ें : धूल-मिट्टी से होने वाली एलर्जी से बचने के लिए करें ये 5 योगासन
कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस (Contact Dermatitis)
कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस भी एक तरह की त्वचा संबंधी समस्या है। यह समस्या एलर्जी फैलाने वाले जीवाणु के संपर्क में आने की वजह से होती है। इस समस्या में आपको हथेलियों में जलन, दाना होना, और खुजली की समस्या हो सकती है।
एक्जिमा (Eczema)
कुछ लोगों की त्वचा बेहद ही संवेदनशील होती है। इस त्वचा पर एक्जिमा में होने की संभावना अधिक होती है। इस स्थिति में हथेलियों पर लाल रंग को पैच दिखाई देते हैं। साथ ही त्वचा फटने लगती है और आपको खुजली महसूस हो सकती है।
हाईव्स (Hives)
इस स्थिति में आपकी त्वचा का रंग लाल हो जाता है। यह समस्या आपके हाथ, हथेलियों और शरीर के अन्य हिस्सों पर भी हो सकती है। कई बार त्वचा में किसी विशेष तरह के खाद्य पदार्थ व दवाओं से एलर्जी हो सकती है। इसके अलावा कई बार धूप आदि के संपर्क में आने पर एलर्जी की बढ़ने का खतरा भी होता है।
इसे भी पढ़ें : एलर्जी होने पर न करें इन चीजों का सेवन, बढ़ सकती है खुजली-जलन की समस्या
हथेलियों पर रैशेज का इलाज कैसे किया जाता है? Treatment Of Palm Rash in Hindi
हथेलियों पर होने वाले रैशेज का इलाज उसके कारण पर निर्भर करता है। कई बार हथेलियों पर होने वाले रैशेज अपने आप ही ठीक हो जाते हैं। लेकिन ऐसा हर बार नहीं होता है। यदि आपको एलर्जिक रिएक्शन की वजह से हथेलियों पर रैशेज की समस्या है तो ऐसे में डॉक्टर आपको कुछ दवाएं देते हैं। इसमें आपको त्वचा पर लगाने के लिए लोशन भी दिया जाता है। घर पर त्वचा की देखभाल करने से भी आप इस समस्या के लक्षण को कम कर सकते हैं।
हाथ की हथेलियों पर रैशेज होने पर यदि आपको जलन अधिक हो रही है, तो ऐसे में आपको बिना देरी किए डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। डॉक्टर आपकी त्वचा की स्थिति को जांच कर सही समय पर इलाज शुरु करते हैं।