दिल से ऐसे चार्ज होंगे पेसमेकर

पेसमेकर का प्रयोग करने वालों के लिए यह बहुत अच्‍छी खबर है, अब पेसमेकर को चार्ज करने के लिए बैटरी बदलने की जरूरत नहीं है, अधिक जानकारी के लिए इस स्‍वास्‍थ्‍य समाचार को पढ़ें।
  • SHARE
  • FOLLOW
दिल से ऐसे चार्ज होंगे पेसमेकर


जब दिल सही तरीके से काम नहीं करता है और फेल होने लगता है तो दिल की धड़कन को सामान्‍य करने के लिए पेसमेकर का सहारा लिया जाता है। पेसमेकर को रीचार्ज करने के लिए बैटरी को एक निश्चित समय पर बदलना पड़ता है। लेकिन हाल ही में वैज्ञानिक एक ऐसा आधुनिक पेसमेकर विकसित कर रहे हैं जो दिल से रीचार्ज हो जायेगा।
 
दरअसल यह प्रगति एक पीजोइलेक्ट्रिक सिस्टम पर आधारित है जो कि सीने के भीतर हर धड़कन पर पैदा होने वाली कंपन उर्जा को विद्युत उर्जा में बदलने की क्षमता रखता है। इस तरह पेसमेकर को जरूरी उर्जा उपलब्ध कराई जा सकती है।

Pacemaker in Hindi


बफेलो यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड अप्लाइड साइंसेज के वैज्ञानिक इसपर शोध कर रहे हैं। इस यूनिवर्सिटी में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के सहायक प्रोफेसर एम. अमीन करामी ने कहा, ‘हम ऐसी तकनीक बना रहे हैं, जिसके जरिए पेसमेकरों को उसी दिल से एनर्जी मिल जाएगी, जिसे वह नियंत्रित कर रहे हैं।’

शोधकर्ताओं ने कहा कि यह तकनीक उन चिकित्सीय जोखिमों, लागतों और असुविधाओं को खत्म कर सकती है, जो दुनियाभार के लाखों लोगों को हर पांच से 12 साल पर बैटरी बदलने के लिए उठानी पड़ती हैं। नए बिना तार वाले उपकरण में लीड की जरूरत नहीं होती क्योंकि यह दिल के अंदर होता है। यह इसके खराब हो जाने की संभावना भी खत्म करता है। लेकिन यह उपकरण अब भी चलता बैटरी से ही है।

ये बैटरी उन्हीं बैटरियों की तरह बदलती है जिनका इस्तेमाल पारंपरिक पेसमेकरों में होता है। दिल की धड़कन से पैदा होने वाली एनर्जी पर आधारित पेसमेकर बनाने का ख्याल करामी को उस समय आया, जब वह मानवरहित वायुयानों एवं पुलों के लिए पीजोइलेक्ट्रिक अनुप्रयोगों पर शोध कार्य (पीएचडी) कर रहे थे। वह इस जानकारी को शरीर पर भी इस्तेमाल करना चाहते थे। दिल की तुलनात्मक शक्ति एवं लगातार गति के कारण वह एक स्वाभाविक विकल्प था।

 

Image Source - Getty

Read More Health News in Hindi

Read Next

पालतू कुत्‍ते बच्‍चों में कम करते हैं अस्‍थमा का खतरा

Disclaimer