पड़ोसी के शरीर से बदबू तो नहीं आती!

आपके पड़ोसी के शरीर से बदबू आये तो यह न उसके लिए बल्कि आपके लिए भी समस्‍या का कारण बन सकता है, इससे आपके आसपास का माहौल प्रभावित होता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
पड़ोसी के शरीर से बदबू तो नहीं आती!

पसीने की बदबू परेशान करती है, चाहे वह आपके शरीर से आये या दूसरे व्‍यक्ति के शरीर से आये। सबसे अधिक परेशानी तब होती है जब यह समस्‍या आपके पड़ोसी को होती है। वह पड़ोसी आपका सहकर्मी भी हो सकता है। कार्यस्थल पर उसके शरीर से आने वाली बदबू आपके आसपास के माहौल को खराब करती है और आप इससे परेशान भी हो जाते हैं। तो रोज इस समस्‍या को सहने से बेहतर है इसके लिए कुछ कीजिए। इस लेख में विस्‍तार से जानिये पड़ोसी के शरीर से आनी वाली बदबू से कैसे निपटें।
 Body Odor in Hindi

शर्मनाक समस्‍या  

शरीर से बदबू आना एक शर्मनाक समस्‍या है, इसके कारण आप कहीं भी शर्मिंदा हो सकते हैं। आप कहीं जा रहे हैं और आपके पड़ोसी के शरीर से बदबू आ रही है तो आप नाक सिकोड़ेंगे तो जाहिर सी बात है उसे शर्मींदगी का एहसास होगा। कई बार तो लोगों के शरीर से इतनी अधिक बदबू बाती है कि उसके पास आने से लोग कतराते हैं।

क्‍यों आती है बदबू

अधिक पसीना होने के और शरीर की अधिक सफाई न करने के साथ-साथ खानपान में अनियमितता के कारण भी पसीने से बदूब आती है। जब आप गर्म या नमी वाले मौसम में निकलते हैं या कसरत या कोई और भारी काम करते हैं तो आपकी त्वचा के पसीने की ग्रंथियां सीमा से अधिक पानी स्नवित करने लगते हैं, जिसे आमतौर पर पसीना कहा जाता है। यह हमारे शरीर से विषाक्त पदार्थ निकलने का भी तरीका होता है। इसलिए यह हमारे शारीरिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है।

अधिक पसीना आना मेडिकल समस्या है, जिसे हाइपर हाइड्रोसिस कहा जाता है। जब पसीने की अधिकता हाथ, पैर और बगल में दिखने लगे तो इसे इमरी या फोकल हाइपर हाइड्रोसिस कहते हैं। यह अनुवांशिक भी हो सकती है। बहुत अधिक पसीना आना हाइपर हाइड्रोसिस की वह स्थिति है जिसमें थायरॉयड ग्लैंड बहुत अधिक थायरॉयड हार्मोन बनाने लगते हैं। ये बीमारी के शुरुआती लक्षण हैं। इस स्थिति में संभव है कि पसीना किसी स्थान विशेष पर या फिर सारे शरीर में आये। यह तभी संभव है जब व्यक्ति किसी भावनात्मक, तनाव और आघात पहुंचाने वाले हालात से गुजर रहा हो। इसके कारण सफाई करने के बावजूद भी पसीने की बदूब आती है।
 Has Body Odor in Hindi

कैसे बचें इस समस्‍या से

  • पसीने की बदबू दूर करने के लिए शरीर की सफाई पर विशेष ध्‍यान दीजिए, हर रोज नहायें और पूरे शरीर पर 5 मिनट तक स्‍क्रब करें।
  • डियोड्रेंट का प्रयोग करने से भी काफी हद तक पसीने की बदबू दूर हो जाती है। डियोड्रेंट को अपने साथ ले जाने की भी कोशिश करें।
  • पसीने का असर कपड़े पर सबसे अधिक पड़ता है, इसलिए अपने कपड़े समय पर बदलते रहें, पुराने और गंदे कपड़े पहनने से बचें।
  • खानपान पर विशेष ध्‍यान दीजिए, जो पसीने में बदबू का कारण बनते हैं। अधिक मसालेदार और तला हुआ खाने से बचें।
  • शराब का सेवन करते हैं तो शराब की मात्रा कम कर दीजिए‍, अपने दांतों में रोज ब्रश कीजए और धूम्रपान करते हैं तो इसे छोड़ना ही बेहतर है।


अगर आपके पड़ोसी के शरीर से भी बदबू आ रही हो तो उसे भी यह सब करने की सलाह दीजिए, जिससे पसीने की बदबू दर होती हो।

 

Image Source - Getty Images

Read More Articles on Healthy Living Tips in Hindi

Read Next

जानिये जनवरी में कौन-कौन से सेलेब्रिटीज मनाते हैं अपना जन्‍मदिन

Disclaimer