मानसून में स्किन ऑयली क्यों हो जाती है? जानें इससे छुटकारा पाने के घरेलू उपाय

मानसून में आपको अपनी त्वचा चिपचिपी नजर आती होगी। जानें, मानसून में स्किन ऑयली क्यों होती है और इससे छुटकारा पाने के उपाय-
  • SHARE
  • FOLLOW
मानसून में स्किन ऑयली क्यों हो जाती है? जानें इससे छुटकारा पाने के घरेलू उपाय

Oily SKin in Monsoon in Hindi: सभी लोगों की स्किन टाइप अलग-अलग होती है। किसी की सेंसिटिव स्किन होती है, तो किसी की नॉर्मल। वहीं, कुछ लोगों की कॉम्बिनेशन और ऑयली स्किन भी होती है। अक्सर लोग सेंसिटिव स्किन और ऑयली स्किन से ज्यादा परेशान रहते हैं। ऑयली स्किन वाले लोगों की त्वचा हमेशा चिपचिपी रहती है, जिसकी वजह से चेहरे पर मुंहासे, ब्लैकहेड्स, व्हाइटहेड्स और फोड़े-फुंसियां होने लगती हैं। वैसे तो ऑयली स्किन वाले लोग सभी मौसमों में परेशान रहते हैं। लेकिन मानसून में उनकी दिक्कत ज्यादा बढ़ जाती है। मानसून में अक्सर त्वचा पर चिपचिपाहट बनी रहती है। ऐसे में जिन लोगों की स्किन पहले से ऑयली होती है, उनकी त्वचा संबंधी समस्याएं बढ़ जाती हैं। मानसून में इन लोगों को अपनी त्वचा की एक्स्ट्रा केयर करनी पड़ती है। लेकिन मानसून में स्किन ज्यादा ऑयली क्यों हो जाती है? आइए, इस लेख में जानते हैं ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के उपाय-

मानसून में स्किन ऑयली क्यों हो जाती है?- Oily SKin Causes in Hindi

मानसून में अधिकतर लोग ऑयली स्किन की शिकायत करते हैं। दरअसल, इस मौसम में हवा में नमी बढ़ जाती है। इससे त्वचा पर अधिक सीबम का उत्पादन होने लगता है। जिससे त्वचा पर सामान्य से अधिक ऑयल निकलने लगता है। इससे त्वचा चिपचिपी और ऑयली नजर आने लगती है। मानसून में पसीने का वाष्पीकरण भी कम होता है, जिससे ऑयली त्वचा की समस्या बढ़ जाती है।  

इसके अलावा, हार्मोनल और पर्यावरणीय कारक भी सीबम के उत्पादन को प्रभावित कर सकते हैं। हार्मोनल असंतुलन की समस्या है, तो आपकी स्किन ऑयली हो सकती है। अगर आप शुगर और कार्ब्स का सेवन अधिक करते हैं, तो भी त्वचा पर सीबम का उत्पादन ज्यादा हो सकता है। इससे त्वचा ऑयली या तैलीय होने लगती है। 

इसे भी पढ़ें- ऑयली स्किन की देखभाल का सही तरीका क्या है? जानें 5 टिप्स

oily skin problem

मानसून में ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के उपाय- Home Remedies for Oily SKin in Hindi

  • ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए चेहरे की स्क्रबिंग जरूर करें। स्क्रब करने से डेड स्किन सेल्स रिमूव होते हैं। आप ब्राउन शुगर की मदद से स्क्रबिंग कर सकते हैं।
  • ऑयली स्किन की समस्या दूर करने के लिए आपको टोनर का इस्तेमाल भी जरूर करना चाहिए। आप गुलाब जल या एलोवेरा टोनर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • मुल्तानी मिट्टी फेस मास्क भी ऑयली स्किन से छुटकारा दिला सकता है। इसके लिए आप 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें। इसमें गुलाब जल मिलाएं और अपने चेहरे पर लगा लें। 15 मिनट बाद चेहरे को धो लें।
  • ऑयली स्किन से निजात पाने के लिए आप टमाटर का उपयोग भी कर सकते हैं। टमाटर, स्किन की समस्याओं को दूर करने में मदद करता है। 
  • मानसून में आपको रोजाना 2-3 बार फेस वॉश जरूर करना चाहिए। इससे त्वचा पर बैक्टीरिया बढ़ने की संभावना कम होती है और त्वचा रोग दूर होते हैं।

अगर आपकी भी ऑयली स्किन है, तो आपको मानसून में अपनी त्वचा की ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है। इस मौसम में अपनी त्वचा को समय-समय पर धोते रहें। इससे त्वचा बैक्टीरिया के संपर्क में आने से बचेगी और त्वचा से जुड़ी समस्याएं दूर रहेंगी।

 

Read Next

प्र‍िया परम‍िता पॉल रोज करती हैं यह फेस मसाज, बढ़ा न‍िखार और जीता ब्यूटी पेजेंट का ताज

Disclaimer