गर्मियों में आॅयली स्किन को फ्रेश और शाईनी रखते हैं ये 4 फेसपैक

गर्मियों में धूप और प्रदूषण त्वचा को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्मियों में आॅयली स्किन को फ्रेश और शाईनी रखते हैं ये 4 फेसपैक

गर्मियों में धूप और प्रदूषण त्वचा को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसी स्थिति में फेसपैक बहुत मददगार साबित होता है। हर तरह की त्वचा के लिए अलग-अलग किस्म के फेसपैक की ज़रूरत होती है। यहां सखी आपके लिए लेकर आ रही है, कुछ ऐसे होममेड फेसपैक जो आपकी त्वचा में नया निखार लाएंगे।

ऑयली स्किन के लिए

गर्मियों के दौरान त्वचा में मौज़ूद सेबेशियस ग्लैंड्स ज्य़ादा सक्रिय हो जाते हैं, जिससे पसीने के साथ चेहरे से ऑयल का भी सिक्रीशन होने लगता है। इससे मुंहासे, ब्लैक हेड्स और एक्ने जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं। इसलिए ऑयली त्वचा वाली स्त्रियों को इस मौसम में विशेष देखभाल की ज़रूरत होती है। अगर आपकी स्किन ऑयली है तो यहां दिए गए फेसपैक और स्क्रब $फायदेमंद साबित होंगे :

खीरा और पुदीना

खीरा ऑयली त्वचा के लिए बहुत अच्छे टोनर का काम करता है। यह ढीली त्वचा में कसाव लाता है। पुदीना त्वचा के अतिरिक्त तेल को सोख कर ठंडक और ताज़गी का एहसास दिलाता है।

इसे भी पढ़ें : आपकी इन 6 आदतों के कारण आप दिखते हैं अपनी उम्र से बड़े, बदल दें इन्हें

कैसे करेें इस्तेमाल : खीरे को घिस लें और पुदीने की दो-चार पत्तियां कुचलकर इन दोनों चीज़ों को थोड़ी देर फ्रिज में रखें। फिर इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद चेहरा धो लें।

चंदन पाउडर, मुल्तानी मिट्टी और गुलाबजल

ये तीनों चीज़ें त्वचा का अतिरिक्त ऑयल सोखने के साथ उसे ठंडक और ताज़गी देती हैं। इनके इस्तेमाल से एक्ने और मुंहासे की समस्या भी आसानी से दूर हो जाती है।

कैसे करेें इस्तेमाल : चंदन पाउडर और मुल्तानी मिट्टी को गुलाबजल में मिलाकर पेस्ट बना लें और थोड़ी देर फ्रिज में रखकर ठंडा कर लें। अगर मुंहासे की समस्या हो तो इस मिश्रण में चुटकी भर हल्दी पाउडर मिला लें। फिर यह पैक चेहरे पर समान रूप से लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। हलके गीले हाथों से थपथपाते हुए इसे साफ करें।

ओट्स और एलोवेरा

ओट (जई) कुदरती तौर पर बहुत अच्छे स्क्रब का काम करता है। यह त्वचा की मृत कोशिकाओं को आसानी से हटा देता है। एलोवेरा त्वचा को ठंडक पहुंचाने के साथ उसे टैनिंग और इन्फेक्शन से बचाता है।

इसे भी पढ़ें : बदलते मौसम में कैसे करें त्‍वचा की देखभाल? ये हैं 15 बेस्‍ट टिप्‍स

कैसे करें इस्तेमाल : एलोवेरा के डंठल को अच्छी तरह धोने के बाद बीच से काट लें और चम्मच की सहायता से खुरच कर उसके बीच मौजूद जेल को किसी कटोरी में निकाल लें। इसमें मुट्ठी भर सूखा ओटमील मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। इसे चेहरे पर लगाने के बाद क्लॉकवाइज़ और एंटी क्लॉकवाइज़ हलके हाथों से 5 मिनट तक मालिश करें। फिर इसे पांच मिनट तक लगा हुआ छोड़ दें और ठंडे पानी से धो लें।

केला, शहद और नीबू

केला और शहद ढीली पड़ रही त्वचा में कसाव लाता है। नीबू का रस अपने आप में बहुत अच्छा क्लींज़र है, जो त्वचा के भीतर छिपी धूल-मिट्टी को बारीकी से निकालने में मददगार होता है। इससे टैनिंग दूर होती है और यह त्वचा से निकलने वाले अतिरिक्त तेल को भी साफ करता है।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Article on Skin Care in Hindi

Read Next

स्वीमिंग के वक्त अपनाएं ये आसान तरीकें, नहीं होगी टैनिंग

Disclaimer