दांपत्य जीवन में काफी उतार चढ़ाव आते हैं। ऐसे में अगर मिलकर सामना किया जाए तो रिश्ता और मजबूत होता है। शादी की बुनियाद भरोसे पर टिकी होती है। अगर ये भरोसा ही डगमगा जाए तो संबंध में तनाव आ जाता है। कभी-कभी स्थिति ऐसी बन जाती है जब हम रिश्तों में असुरक्षा महसूस करने लगते हैं, जिससे संबंध में दरार पैदा होने लगती है। अगर ऐसा है तो अलर्ट हो जाएं। इस लेख से जानें कि असुरक्षा के संकेत क्या हैं? और ऐसी स्थिति में क्या किया जाए।
प्यार में असुरक्षा के संकेत- Signs Of Insecurity In A Relationship In Hindi
अगर आपको समय रहते पता चल जाएगा कि आपका पार्टनर आपको लेकर असुरक्षित है तो संबंध को बचाया जा सकता है। जानें संकेत...
1. ज्यादा इमोशनल होना
अगर आपका पार्टनर तारीफ करते हुए इमोशनल हो जाए या आपसे हर बात पर पूछे कि क्या आप उनसे प्यार करते हो? और आपके हां कहने पर भी उसे संतुष्टि न मिले तो ये असुरक्षा का संकेत है।
2. दोस्तों से जलन
अगर आपके पार्टनर को आपके दोस्त पसंद नहीं है या उसे आपकी आउटिंग से चिढ़ हो तो आप सावधान हो जाएं। इसके अलावा अगर वो आपके फोन या मैसेज पर नजर रखें, दोस्तों के बारे में गहन पूछताछ करें तो ये लक्षण भी असुरक्षा का कारण हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: पार्टनर की कोई बात बुरी लगे तो इन 5 तरीकों से बताएं और समझाएं उन्हें , ताकि रिश्ते में न आए कोई दरार
3. आत्मविश्वास की कमी
अगर आपका पार्टनर आपसे तोलमोल के बात करता है या उसे डर है कि आपको उसकी किसी भी बात का बुरा न लग जाए तो हो सकता है कि आपके पार्टनर में आत्मविश्वास की कमी है। रिश्ते में फ्रीडम का होना बहुत जरूरी है।
4. आपके पास्ट के बारे में पूछना
आपके पास्ट के बारे में बार-बार पूछे, आपके एक्स से मिलने के लिए कहे, उसे शक हो कि आप उसके अब भी टच में हैं, उसे लगे कि आप दोनों फ्यूचर में एक हो सकते हो, ये असुरक्षा का सबसे बड़ा लक्षण है।
प्यार में असुरक्षा से कैसेे बचें- How To Overcome Insecurity In A Relationship In Hindi
अगर रिश्ते में प्यार की जगह असुरक्षा ले ले तो समय रहते अपने संबंध को बचा लें। जानें कैसे-
1. समस्या की जड़ तक जाएं
सबसे पहले इस बात का पता लगाएं कि उसका कारण कहीं आप तो नहीं? इसके लिए आप अपनी जीवनशैली, लाइफस्टाइल, आदतों और स्वभाव पर नजर डालें। ऐसा भी हो सकता है कि आपके स्वभाव के कारण आपके पार्टनर को असुरक्षा महूसस हो रही हो। ऐसे मैं अगर अपने पार्टनर से कोई वादा करें तो उसे तय समय पर पूरा करें। उन्हें कॉल करते रहें। अगर आपको फ्लर्टिंग की आदत है तो उसे बदल लें।
इसे भी पढ़ें: बहुत ज्यादा मूडी और गुस्से वाला है आपका पार्टनर तो इन 5 बातों का हमेशा रखें ध्यान, कभी नहीं होगा आपका झगड़ा
2. पार्टनर की करें मदद
अपने पार्टनर को ऐसी स्थिति में छोड़ने की बजाय उनसे बात करें। अपनी मौजूगी का अहसास कराएं। ज्यादा से ज्यादा समय उनके साथ बिताएं। उन्हें ये यकीन दिलाएं कि आपके जीवन में वो बहुत महत्पूर्ण है। अगर आपको लगता है कि थोड़ा सा झुकने से रिश्ता बच सकता है तो झुकने में कोई बुराई नहीं।
Read More Articles On Relationship