कॉलीग हैं और कपल भी? तो ऐसे जीएं रोमांटिक लाइफ

आजकल के एडवांस समय में कई लोग ऐसे हैं जो कॉलीग भी हैं और कपल भी! ऐसी लाइफ में अगर मजे हैं तो नुकसान भी है।
  • SHARE
  • FOLLOW
कॉलीग हैं और कपल भी? तो ऐसे जीएं रोमांटिक लाइफ


आजकल के एडवांस समय में कई लोग ऐसे हैं जो कॉलीग भी हैं और कपल भी! ऐसी लाइफ में अगर मजे हैं तो नुकसान भी है। क्योंकि कहीं ना कहीं आॅफिस का प्रेशर और काम की झिकझिक पर्सनल लाइफ पर हावी हो ही जाती है। जिससे रिश्ते खराब होने लगते हैं। लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि प्रफेशनल लाइफ के लिए अपनी पर्सनल लाइफ कुर्बान कर दी जाए। इसलिए ऑफिस का काम घर पर बिल्कुल न लाएं। आज हम आपको पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग अलग रखने की ​कुछ बेहतरीन टिप्स बता रहे हैं। इससे आप अपने करियर को भी वक्त दे पाएंगे और अपने रिलेशन को भी। तो आइए जानते हैं क्या हैं वो टिप्स—

इसे भी पढ़ें : 'विज्ञान' ला रहा है रिश्तों में दरार, खत्म हो रहे हैं रिश्ते!

आॅफिस का काम घर नहीं


अगर आप कॉलीग और पार्टनर दोनों हैं तो सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि आॅफिस और घर का काम अलग अलग हैं। ना ही घर के काम के लिए आॅफिस में लड़ाई करें और ना ही आॅफिस का काम घर लाएं। चाहे कितना भी जरूरी काम हो उसे घर पर ना लाएं। क्योंकि ऐसा करने से आपकी पर्सनल लाइफ पूरी तरह खराब हो जाती है रिश्ते टूटने लगते हैं।

एक दूसरे को डेट करते रहें


आप आॅफिस में कॉलीग या पार्टनर हैं तो क्या हुआ, एक दूसरे का डेट करना ना छोड़ें। ऐसा करने से आपको प्यार और एक दूसरे पर विश्वास बना रहेगा। जब आप डेट पर जा रहे हो तो अच्छी तरह तैयार हो और कोई डिफरेंट और खूबसूरत अपनी फेवरिट ड्रेस पहनें। फोन स्विच ऑफ कर दें। प्रफेशनल बातें एकदम भुलाकर प्यार की बातों में वक्त बिताएं।

इसे भी पढ़ें : पुरूषों का शायराना अंदाज महिलाओं को करता है आ‍कर्षित!

सेक्स को ना कहें 'नो'


इस बात में कोई शक नहीं है कि आजकल की जॉब बहुत डिमांडिग हो गई है। 8 या 9 घंटे में काम नहीं होता है। ऐसे में लोग दिनरात इसी में लगे रहते हैं और अपनी लाइफ खराब कर देते हैं। इसका सीधा असर सेक्स लाइफ पर भी पड़ता है। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो अपनी इस आदत को तुरंत बदल दें और अपनी सेक्स लाइफ को इंज्वॉय करें।

एक दूसरे को सलाह दें


भले ही आप आॅफिस में एक दूसरे के कॉलीग और कॉम्पेटिटर हैं लेकिन एक दूसरे ​की सक्सेस को इंज्वॉय करें। आप कॉलीग हैं लेकिन बाकी लोगों से अलग आपको एक पर्सनल रिश्ता भी है। ऐसे में एक-दूसरे को मिली छोटी से छोटी उपलब्धि का जश्न मनाएं।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Relationship In Hindi

Read Next

पुरूषों का शायराना अंदाज महिलाओं को करता है आ‍कर्षित!

Disclaimer