Savlon Hexa Body wash है एक मल्टीपर्पस प्रोडक्ट, 99.99% जर्म्स से दे सुरक्षा और स्किन को बनाए मुलायम

स्किन को जर्म्स से सुरक्षित रखने के लिए इस्तेमाल करें Savlon Hexa Body wash. ये आपकी स्किन को भी सॉफ्ट रखता है और 99.99% तक जर्म्स से सुरक्षा देता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
Savlon Hexa Body wash है एक मल्टीपर्पस प्रोडक्ट, 99.99% जर्म्स से दे सुरक्षा और स्किन को बनाए मुलायम

बाजार से जब हम सब्जी घर लेकर आते हैं, तो उसे अच्छी तरह से धोते हैं ताकि कीटाणु मर जाएं। ठीक उसी तरह आप भी जब बाहर से घर आएं तो स्नान करना आपके के लिए जरूरी हो जाता है। यात्रा के दौरान तो और सावधानी बरतने की जरूरत है। लेकिन इस भागदौड़ भरी जिंदगी में बिना किसी परेशानी के सब काम करना थोड़ा कठिन लगता है।

आज लोगों के पास करने को बहुत कुछ है जैसे; अपना काम करना, एक्सरसाइज करना, पढ़ना, अपनी डाइट पर ध्यान देना, मूवी या क्रिकेट देखना आदि। लेकिन समय की कमी की वजह से उन्हें कुछ चीजें छोड़नी पड़ रही है। इसके बावजूद कुछ लोग बहुत स्मार्ट होते हैं। उनके लिए सभी चीजें करना बहुत ही आसान होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि वे टाइम मैनेजमेंट और मल्टीटास्किंग पर विश्वास करते हैं।

वर्तमान समय ऐसा समय है, जहां आपको समय की कमी जरूर खलेगी। क्योंकि सभी काम करते हुए खुद को कीटाणुओं से सुरक्षित रखना आज सबसे बड़ी जरूरत है और इसमें लोग अपना समय भी दे रहे हैं। अगर आपको समय की कमी खल रही है, तो आप ऐसे प्रोडक्ट चुन सकते हैं, जिसे मल्टीपर्पस यानी अलग-अलग कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सके, ताकि आपका समय बचे और आप दूसरे कामों पर भी ध्यान दे सकें। Savlon का Hexa Advanced Bodywash एक ऐसा ही प्रोडक्ट है।

savlon hexa body wash

स्वच्छता और कीटाणुओं से खुद की सुरक्षा आज हर किसी के जीवन में एक नियम की तरह है और इसका पालन करना हर किसी की जिम्मेदारी है। Savlon का यह बॉडी वॉश 99.99% जर्म्स से सुरक्षा देता है। इसके साथ-साथ यह आपके स्किन को मॉश्चुराइज करता है। मतलब, आप एक प्रोडक्ट से स्किन को स्वस्थ और कीटाणुओं से सुरक्षित रख सकते हैं।

बता दें कि Savlon Hexa बॉडी वॉश दूध प्रोटीन के साथ आता है, जो स्किन को मॉश्चुराइज करता है और उसे सोफ्ट और फ्रेश बनाता है। यह बॉडी वॉश अच्छी खुशबू के साथ आपकी स्किन को सुरक्षा देता है। यह एक हाई फोमिंग बॉडी वॉश है और इसकी मदद से बिना किसी लूफा के पूरी बॉडी को साफ किया जा सकता है। अगर आप उन लोगों में शामिल हैं, जो समय बचाने के लिए मल्टीपर्पस प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं तो यह बॉडी वॉश आपके लिए सही प्रोडक्ट है। Savlon Hexa बॉडी वॉश को आप कभी भी और किसी भी समय इस्तेमाल कर सकते हैं। जब आप बाल्टी से स्नान लें तो भी आप इस बॉडी वॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं।

savlon for skin body wash

इस बॉडी वाश से फॉम  बनाने के लिए लूफा की जरूरत नहीं है। केवल हाथ में लेकर रगड़िये अपने आप झाग बन जाएगा।
बहुत ही  कम समय में एक बढ़िया नहाने का एहसास दिलाता है यह प्रोडक्ट । यह बॉडी वॉश जर्म्स से सुरक्षा देगा और आपकी रुखी त्वचा को मुलायम भी बनाएगा।

समय बदल चुका है। अब लोग स्वच्छता को अपने रूटीन में शामिल कर रहे हैं, बस जरूरत है कि आप इसे सरल और सहज बनाएं। Savlon Hexa बॉडी वॉश इसमें आपकी बहुत मदद करेगा। यह आपके और आपके परिवार के सभी सदस्यों के इस्तेमाल के लिए काफी अच्छा प्रोडक्ट है। यह बॉडी वॉश 100 ml, 215 ml और 500 ml के पैक में उपलब्ध है, जिसकी कीमत क्रमश: 60 रुपये, 200 रुपये और 400 रुपये है। इसे आप रिटेल और ई-कॉमर्स साइट Amazon से आसानी से  खरीद सकते हैं।

यह आर्टिकल ब्रांड डेस्‍क द्वारा लिखा गया है।

Read More Articles on Miscellaneous in Hindi

Read Next

इन 10 बीमारियों के दौरान आपके बाल ओर त्वचा पर भी होता है बुरा असर, ऐसे रखें ख्याल

Disclaimer