कीटाणुओं से बचे रहने के लिए पूर्ण सुरक्षा आज के समय की जरूरत है। आपके लिए केवल मास्क लगाना काफी नहीं है, बल्कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना, समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहना और सतहों को डिसइंफेक्ट करना भी जरूरी है। लेकिन इतना सब करने के बाद एक चीज हमारे जहन में हमेशा रहती है, वो है कपड़े को कैसे करें डिसइंफेक्ट? जर्म्स को मारने के लिए बार-बार कपड़ों को धोना बहुत मुश्किल काम है, खासकर सर्दियों के मौसम में। दरअसल, सर्दियों के कपड़े मोटे होने की वजह उसे रोजाना धोना और उसे सुखाना काफी मुश्किल काम है। ऐसी स्थिति में आपको ऐसे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए, जो आपके काम आसान बना दे और कीटाणुओं से भी आपको सुरक्षा मिल जाए।
Savlon Clothes Disinfectant and Refreshing Spray एक ऐसा ही असरदार प्रोडक्ट है। इसकी बहुत सारी खूबियां है। यह वायरस और 99.99% जर्म्स (Basis lab study on sample microbes) को मारने में सक्षम है, जिसमें फफूंदी, कवक और बैक्टीरिया शामिल है। यह ब्लीच फ्री प्रोडक्ट है और इसे लगाने पर आपके कपड़ों पर खुशबू 72 घंटे तक रहती है। सबसे अच्छी बात यह है कि इस प्रोडक्ट के इस्तेमाल के लिए पानी की आवश्यकता नहीं है।
इन कपड़ों को कर सकते हैं डिसइंफेक्ट
पुरुष हो या महिला सभी को अलग-अलग डिजाइन के कपड़े पहनना पसंद है। पैंट, कुर्ता, शर्ट, जींस, पतलून, जिम के कपड़े, साड़ी, सलवार सूट आदि रोजाना पहने जाने वाले कपड़े हैं। वहीं सर्दियों में जैकेट, कोट, स्वेटर और स्वेट-टी शर्ट पहने जाते हैं। आप इन मोटे कपड़ों को बार-बार धो नहीं सकते, क्योंकि ये सुखने में समय लेते हैं। ऐसे में इन पर मौजूद कीटाणुओं को खत्म करने के लिए Savlon Clothes Disinfectant and Refreshing Spray इस्तेमाल करें। आप इसका इस्तेमाल शिफॉन, वूलन, कॉटन, डेनिम और दूसरे सामान्य कपड़ों पर कर सकते हैं।
टॉप स्टोरीज़
कैसे करें इस्तेमाल
इसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। सबसे पहले आप केन को अच्छे से शेक करें। फिर 15 से 20 सेंटीमीटर की दूरी से कपड़ों पर स्प्रे करें और उसे सूखने दें। Savlon Clothes Disinfectant and Refreshing Spray का इस्तेमाल आप न केवल रोजाना के कपड़ों पर कर सकते हैं, बल्कि बेड शीट्स, ब्लैंकेट्स, सोफा, पर्दे आदि कपड़ों पर भी ये काफी असरदार है। ये ऐसे कपड़े हैं, जिन्हें बार-बार धोया नहीं जा सकता। इसलिए जर्म्स को खत्म करने के लिए इन पर भी स्प्रे का इस्तेमाल करें।
जर्म्स से लोगों को पूर्ण सुरक्षा मिले इसलिए महामारी के दौरान Savlon ने कई प्रोडक्ट को लॉन्च किया है। आज लोग इनका भरपूर इस्तेमाल कर रहे हैं। Savlon Clothes Disinfectant and Refreshing Spray ऐसा प्रोडक्ट है जिसका इस्तेमाल आप कभी भी और कहीं भी कर सकते हैं। बिना पानी ये कपड़ों को डिसइंफेक्ट करेगा और लंबे समय तक खुशबू भी देगा। 230ml के इस असरदार स्प्रे की कीमत 175 रुपये है। आप इसे ऑनलाइन Amazon से खरीद सकते हैं।
यह आर्टिकल ब्रांड डेस्क द्वारा लिखा गया है।
Read More Articles on Miscellaneous in Hindi