दिल्ली की आबोहवा काफी प्रदूषित हो गई है। दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से एयर क्वालिटी इंडेक्स का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सरकार और प्रशासन ने भी कमर कस ली है। राजधानी में प्रदूषण कम करने के लिए एक बैठक की गई है, जिसमें पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने 28 डिपार्टमेंट के लोगों के साथ प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए एक प्लान तैयार किया है।
क्या है विंटर एक्शन प्लान?
- राय ने बैठक करने के बाद बताया कि सरकार ने धूल प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए शामक पाउडर का इस्तेमाल करने का फैसला कर लिया है। विंटर एक्शन प्लान के तहत अधिकारियों द्वारा दिल्ली के तमाम इलाकों का निरिक्षण किया जाएगा।
- इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक को 95 चिन्हित चौराहों पर भीड़ कम करने के दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं। ऐसा करने से गाड़ियों से निकलने वाले प्रदूषण को कम किया जा सकेगा।
- प्रदूषण कम करने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) और दिल्ली परिवहन निगम (DTC) की फ्रीक्वेंसी यानि सेवाएं बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए हैं।
- इसके लिए डीजल जनरेटर का इस्तेमाल करने पर भी रोक लगाई गई है।
सर्दियों में 20-25 दिन Air Quality खराब हो जाती है
उसी के मद्देनजर आज सभी विभागों के साथ Meeting रखी गई थी
लेकिन विभागों के Secretary नहीं आये और कई विभागों के जूनियर अधिकारी आये थे
जिन्हें कुछ भी जानकारी नहीं थी।
Chief Secretary से अनुरोध है कि वो विभागों के सेक्रेटरी को 1… pic.twitter.com/6VSHDCmvwL
दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार
दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार जा चुका है। दिल्ली के कुछ इलाके जैसे नेहरू नगर, पटपड़गंज, सोनिया विहार, ध्यानचंद स्टेडियम, पटपड़गंज, सोनिया विहार, आईटीओ और शादीपुर आदि में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के भी पार जा चुका है। इससे बचने के लिए दिल्ली के 8 इलाकों में फोर्स भी तैनात की जाएगी। प्रदूषण को लेकर दिल्ली में पटाखों पर भी बैन लगाया गया है।
इसे भी पढ़ें - कुछ लड़कियों को पीरियड्स जल्दी शुरू क्यों हो जाते हैं? वैज्ञानिकों ने वायु प्रदूषण को बताया एक कारण
प्रदूषण से बचने के तरीके
- प्रदूषण से बचने के लिए घर से बाहर निकलने से पहले मास्क जरूर लगाएं।
- इसके लिए कहीं बाहर से आने के बाद हाथों को साबुन से अच्छे से धोएं।
- प्रदूषण से बचने के लिए घर में और आस-पास पौधे लगाएं।
- इसके लिए नियमित तौर पर योग और प्राणायाम करें।
- प्रदूषण से बचने के लिए आप गर्म पानी की भाप भी ले सकते हैं।
- इससे बचने के लिए आप हेल्दी डाइट फॉलो करें। ऐसे में अदरक, शहद और नींबू आदि का सेवन कर सकते हैं।