घर पर ऐसे बनाएं नैचुरल शेविंग क्रीम, स्मूद और ग्लोइंग त्वचा के लिए पुरुषों जरूर फॉलो करें ये शेविंग टिप्स

गालों की त्वचा को मुलायम बनाने, चेहरे पर निखार लाने और स्मूद शेव के लिए घर पर खुद ही बनाएं अपने लिए नैचुरल शेविंग क्रीम, जानें तरीका।
  • SHARE
  • FOLLOW
घर पर ऐसे बनाएं नैचुरल शेविंग क्रीम, स्मूद और ग्लोइंग त्वचा के लिए पुरुषों जरूर फॉलो करें ये शेविंग टिप्स


कुछ लोगों को दाढ़ी वाला लुक पसंद आता है, तो कुछ लोगों को क्लीन शेव लुक पसंद होता है। वैसे प्रोफेशनल लुक हमेशा से क्लीन शेव को ही माना जाता रहा है। क्या आप जानते हैं कि आपकी शेविंग क्रीम का आपके गालों की स्किन और आपके लुक पर बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ता है? जी हां, अगर आप लंबे समय तक केमिकलयुक्त शेविंग क्रीम का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे आपक त्वचा सख्त हो जाती है और त्वचा जल्दी बूढ़ी हो जाती है।

अगर आप रेगुलर शेव करते हैं, तो आपको अपने लिए पूरी तरह से प्राकृतिक और सुरक्षित शेविंग क्रीम घर पर ही बनानी चाहिए। इसे बनाना आसान है और खास बात ये है कि ये शेविंग क्रीम आपकी त्वचा को बिल्कुल भी नुकसान नहीं पहुंचाती है। इसके अलावा हम आपको बता रहे हैं, घर पर अपने से शेव करने के लिए कुछ खास टिप्स, जिनकी मदद से आपकी त्वचा स्वस्थ, सुरक्षित रहेगी और चेहरे का ग्लो कभी भी कम नहीं होगा।

shaving man

शेविंग क्रीम बनाने के लिए जरूरी सामग्री

  • 2/3 कप नारियल का तेल
  • 2/3 कप शिया बटर या नट ऑयल
  • 1/4 कप ऑलिव ऑयल या ग्रेप सीड ऑयल
  • 2 चम्मच बेकिंग सोडा
  • 10-20 बूंद आपका मनपसंद एसेंशियल ऑयल

कैसे बनाएं घर पर शेविंग क्रीम

  • सबसे पहले एक छोटे से पैन में नारियल का तेल और शिया बटर या नट ऑयल डालें और इसे गर्म कर लें, ताकि ये पिघलकर आपस में मिल जाएं।
  • आंच तेज न करें ताकि तेल जलें नहीं, आपको इन्हें सिर्फ पिघलाना है।
  • तेलों के पिघलने के बाद आंच बंद कर दें और इसमें ऑलिव ऑयल या ग्रेप सीड ऑयल मिला लें।
  • इसके बाद अपना मनपसंद एसेंशियल ऑयल भी मिला दें।
  • अब इन सभी मिक्स तेलों को एक बाउल में निकाल लें, और चम्मच से चलाकर अच्छी तरह मिलाएं और ठंडा करके फ्रिज में रख दें, ताकि ये जम जाए।
  • जमने के बाद इसे बाहर निकालकर सामान्य तापमान में रख दें, ताकि ये थोड़ा सा मुलायम हो जाए।
  • जब ये तेलों का मिक्सचर स्मूद बटर जैसा मुलायम हो जाए, तो इसमें बेकिंड सोडा डालें और इलेक्ट्रिक हैंड बीटर से इसे तेजी से चलाते हुए फेटें। अगर इलेक्ट्रिक बीटर नहीं है, तो आप हाथ से ही अंडे को फेंटने की तरह फेंट सकते हैं।
  • इसे तब तक फेंटें, जब तक कि ये बिल्कुल मुलायम क्रीम की तरह न बन जाए।
  • अब इसे किसी कंटेनर या ट्यूब में भर लें और जब भी शेविंग करें, तो थोड़ा सा लगाकर शेव करें।
shaving cream

क्यों फायदेमंद है ये नैचुरल शेविंग क्रीम

इस शेविंग क्रीम को बनाने में आपने नैचुरल ऑयल और सोडा का इस्तेमाल किया है। ये दोनों ही चीजें आपकी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद हैं। इस क्रीम को लगाने से आपके दाढ़ी के बाल तुरंत मुलायम हो जाएंगे, जिससे इन्हें शेव करते समय बिल्कुल स्मूद शेव बनेगी। इसके अलावा ये शेविंग क्रीम आपके गालों को डी-टैन करके इसका रंग निखार देगी। जरूरत पड़ने पर आप इस क्रीम को पूरे मुंह में लगाकर फेस वॉश की तरह यूज कर सकते हैं, इससे आपके चेहरे पर तुरंत ग्लो आ जाएगा।
क्रीम को फ्रिज में या ठंडी जगह पर रखकर आप महीने भर तक इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: शेविंग के बाद चेहरे पर लगाएं ये 5 चीजें, स्किन बनेगी सॉफ्ट और चमकदार

घर पर शेविंग करते समय ध्यान रखें ये बातें

  • शेविंग करने के लिए गुनगुना पानी बेहतर होता है क्योंकि इससे बाल मुलायम हो जाते हैं।
  • शेविंग करने के बाद अपने मुंह को हमेशा सॉफ्ट तौलिये से पोछें, क्योंकि हार्ट तौलिये से त्वचा रगड़ जाती है और चेहरे पर कालापन बढ़ता है।
  • शेविंग के बाद अपने रेजर की अच्छी तरह सफाई करें, ताकि इसमें बैक्टीरिया के पनपने के बहुत ज्यादा चांस होते हैं।
  • शेविंग करने के बाद अपने मुंह पर एंटी-सेप्टिक क्रीम या फिटकरी जरूर लगाएं, ताकि किसी भी तरह के बैक्टीरियल इंफेक्शन की आशंका न रहे।

Read More Articles on Fashion and Beauty in Hindi

Read Next

Lockdown: घर पर बना रही हैं अपने आईब्रो? इन 5 बातों का जरूर रखें खास ध्यान

Disclaimer