HealthCare Heroes Awards 2020: मिलिए कोरोना के खिलाफ पिता और बेटी की जागरूकता टीम से

जानें कैसे कोरोना काल के दौरान पिता और बेटी की जागरूकता टीन ने महामारी की लड़ाई को कैसे बनाया मजबूत। 
  • SHARE
  • FOLLOW
HealthCare Heroes Awards 2020: मिलिए कोरोना के खिलाफ पिता और बेटी की जागरूकता टीम से


Category : Awareness Warriors

वोट नाव

कौन : डॉक्टर जोर्सन फर्नांडिस और डॉक्टर जोलेन फर्नांडिस
क्या : कोरोना के खिलाफ पिता और बेटी ने किया जागरूक।
क्यों : लोगों को जागरूक करने के साथ मास्‍क और सै‍निटाइजर बांटे।

दुनियाभर में चल रहे कोरोना काल के बीच ऐसे कई योद्धा सामने आए जिन्होंने लोगों की जान बचाने और कोरोना के खिलाफ लड़ाई को मजबूत बनाने में हमारा साथ दिया और आगे बढ़कर एक नई पहल की। ऐसे ही गोवा राज्य में पिता और बेटी की जोड़ी ने कोविड-19 की लड़ाई के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया। डॉक्टर जोर्सन फर्नांडिस और डॉक्टर जोलेन फर्नांडिस को मोस्ट इम्पैक्ट कैटेगरी और OnlyMyHealth's हेल्थकेयर हीरोज अवार्ड्स के तहत नामित किया है। 

आपको बता दें कि डॉक्टर फर्नांडीस समझते हैं कि हाथ धोने, मुखौटा पहनने और सामाजिक गड़बड़ी जैसे कोरोना से बचाव के तरीके ये सुनिश्चित करने में लंबा समय लगा सकते हैं कि कोविड-19 संक्रमण फैलता नहीं है। ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि इसकी रोकथाम के उपाय रोजमर्रा के व्यवहार का हिस्सा बन जाएं।

covid-19

छोटे बदलावों से की शुरुआत

अपनी कोरोना की लड़ाई को लेकर डॉक्टर फर्नांडिस ने OnlyMyHealth's से बताया कि उन्होंने यह देखना शुरू कर दिया था कि हाथ की स्वच्छता की एक आम कमी कैसे है। सामाजिक गड़बड़ी को ठीक से समझा भी नहीं गया था और जो कुछ मुखौटे पहने थे, वो वास्तव में इसका इस्तेमाल सही तरीके से करना नहीं जानते थे। फर्नान्डिस ने कहा कि भय ने जागरूकता का स्थान ले लिया, मार्च में लॉकडाउन के बाद हर नागरिकों को न केवल जिम्मेदार बनाने के लिए सामाजिक-स्तरीय व्यवहार में बदलाव की जरूरत है, जो कोविड-19 से भी लड़ाई में मदद करेगा। 

इसे भी पढ़ें: जब नर्स नयना वर्तक ने कोरोना मरीजों को बनाया अपना दूसरा परिवार

एक समय में एक समूह का व्यवहार बदलना

कोरोना वायरस जैसे महामारी से बचाव के लिए फर्नांडिस ने रोकथाम के अलग-अलग पहलुओं तक पहुंचने की कोशिश की, जैसे: 30 सेकेंड हैंडवाशिंग तकनीक से, मास्क और दस्ताने पहनने का सही तरीके और सामाजिक दूरियों का किस तरह से पालन करना। दोनों ही कोरोना योद्धा ने अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए वीडियो प्रेजेंटेशन और नॉलेज शेयरिंग यानी जानकारी बांटने का सेशन भी किया। ये एक ऐसी पहल थी जो काफी छोटे समूहों के साथ शुरू की गई, लेकिन वह बहुत बड़े प्रभावों के साथ थी। डॉक्टर जोर्सन फर्नांडीस कहते हैं कि हम स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशानिर्देशों पर आधारित सभी जानकारी पर आधारित हैं और हमारा आदर्श वाक्य था 'स्वच्छ जल और साबुन आशा है।"

covid-19

एक बच्चे को सिखाओ, एक परिवार तक पहुंचा जाए और एक समुदाय को प्रभावित करो

इस शुरुआत के साथ डॉक्टर जोर्सन ने बड़े प्रभावी कार्यक्रम तैयार किए, जहां उन्होंने स्कूलों और शिक्षकों के लिए सत्र आयोजित किए। शिक्षकों और छात्रों को सशक्त बनाया गया, उनके माता-पिता, समुदाय से लेकर हाउसिंग सोसाइटी तक के लिए काम किया। इस पर सभी के सवाल और समस्याओं को दूर करने के लिए चिंताओं को दूर करने के लिए ऑनलाइन सत्र आयोजित किए गए। डॉक्टर जोर्सन कहते हैं कि इस कार्यक्रम ने लोगों के बीच एक लहर पैदा की है, जहां समुदाय के एक समूह को स्वतंत्र रूप से जागरूकता सत्रों को आगे ले जाने और व्यवहार परिवर्तन के बारे में सिखाने के लिए सशक्त बनाया गया है। 

इसे भी पढ़ें: पथरीले रास्‍तों पर चलकर कोरोना से जंग लड़ रही हैं हतरी बाई

लंबे समय से कर रहे हैं जागरूकता कार्यक्रम

आपको बता दें कि डॉक्टर जोर्सन फर्नांडिस, गोवा के मार्गो के एक ईएनटी सर्जन, करीब तीन दशकों से ज्यादा समय से जागरूकता के सबसे प्रभावी उपकरण के साथ सामाजिक व्यवहार पर बदलाव। 80 के दशक के युवा छात्रों के मन में मलेरिया के खिलाफ व्यवहार परिवर्तन और सर्वोत्तम प्रथाओं को शामिल करना या अपनी बेटी डॉक्टर जोएलिन फर्नांडिस के साथ काम करते हुए, किशोर यौन स्वास्थ्य, एचआईवी और छात्रों के बीच मासिक धर्म स्वास्थ्य स्वच्छता के लिए रोटरी रेड रिबन नामक जागरूकता कार्यक्रम पर करना। 

अगर इस महामारी के दौरान डॉक्टर जोर्सन फर्नांडीस और डॉक्टर जोलेन फर्नांडिस के काम ने आपको प्रेरित किया है, तो उनके लिए अपना वोट जरूर दें। 

Read More Articles On Nomination Stories In Hindi

Read Next

OMH HealthCare Heroes Awards: जानें कोरोना के खिलाफ कैसे 'तारा द पपेट' लोगों को करती है जागरूक

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version