देश में कोरोना वायरस के मामलों ने सभी रिकॉर्ड टोड़ दिए है। दिन-पर-दिन मामलों में बढ़ोतरी हो रही हैं और हजारों लोग अपनी जान गवां रहे हैं। पिछले 24 घंटे में देश में 3 लाख 60 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। साथ ही 3,293 लोगों की जान गई हैं। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर हर कोई परेशान हैं। इसकी चैन को टोड़ना बहुत ही जरूरी है। इसके लिए सभी को कोरोना गाइडलाइंस को फॉलो करना बेहद जरूरी है। इसमें सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing), मास्क लगाना (Wear Maks) और हाथों को बार-बार धोना (Handwash) शामिल हैं। इसी बीच मास्क को लेकर तरह-तरह के सुझाव भी दिए जा रहे हैं। डबल मास्किंग (Double Masking) पर भी काफी चर्चा हो रही है। लोग असमंजस में हैं कि उन्हें सर्जिकल मास्क (Surgical Mask) लगाना चाहिए या फिर फैब्रिक मास्क (Fabric) लगाना चाहिए? ऐसे में डब्ल्यूएचओ (WHO) ने सर्जिकल मास्क और फैब्रिक मास्क को लेकर टिवट् कर एक गाइडलाइन जारी की है, जिसमें बताया गया है कि किसे, कब कौन-सा मास्क पहनना चाहिए। तो चलिए जानते हैं इस गाइडलाइन के बारे में और रखते हैं खुद को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित-
कब और कौन पहनें सर्जिकल या मेडिकल मास्क (When and Who to Wear Surgical or Medical Masks)
विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation) की गाइडलाइन के मुताबिक हेल्थ वर्कर्स (Health Workers), मेडिकल स्टाफ (Medical Staff), कोरोना के लक्षण वाले लोग और कोरोना से संक्रमित मरीज की देखभाल करने वाले लोगों को सर्जिकल मास्क पहनना चाहिए। इसके साथ ही ऐसे इलाके जहां तेजी से संक्रमण फैल रहा है, वहां के लोगों को भी सर्जिकल मास्क पहनने की जरूरत होती है। जहां लोग कम से कम 1 मीटर की सोशल डिस्टेंसिंग नहीं बना पा रहा है, उनके लिए भी मेडिकल मास्क पहनना जरूरी है। 60 साल से ऊपर के सभी लोगों को मेडिकल या सर्जिकल मास्क जरूर पहनना चाहिए। इसके अलावा जिन लोगों को कोई गंभीर बीमारी है, वे भी सर्जिकल मास्क पहनें।
इसे भी पढ़ें - कोरोना वायरस को ठीक करने में असरदार है स्टीम थैरेपी? डॉक्टर से जानें स्टीम लेने के फायदे
टॉप स्टोरीज़
कब और कौन पहनें फैब्रिक मास्क (When and Who Should Wear a Fabric Mask)
WHO (World Health Organisation) के अनुसार जिन लोगों में कोरोना वायरस का कोई भी लक्षण नहीं है, वे फैब्रिक मास्क या नॉन मेडिकल मास्क पहन सकते हैं। इसके अलावा सोशल वर्कर्स, कैशियर और सर्विस वाले लोगों को फैब्रिक मास्क पहनना चाहिए। जो लोग बसों, ट्रेन और शेयर टैक्सी में सफर करते हैं, वे भी फैब्रिक मास्क पहन सकते हैं। ऑफिस में काम करने वाले लोग, दुकानों में काम करने वाले लोग फैब्रिक मास्क पहन सकते हैं। साथ ही पब्लिक प्लेस में भी फैब्रिक मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें - कोविडशील्ड, कोवैक्सीन और स्पूतनिक वी में से कौन-सी वैक्सीन है ज्यादा असरदार, जानें इन तीनों वैक्सीन में अंतर
क्यों जरूरी है डबल मास्किंग (Why Double Masking is Important)
अमेरिकी संस्था सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन की एक स्टडी में कहा गया है कि डबल मास्क पहनने से कोरोना संक्रमण के खतरे को 95 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है। भीड़-भाड़ वाली जगहों पर डबल मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके लिए आप दो फैब्रिक मास्क पहन सकते हैं। आप चाहें तो सर्जिकल मास्क और फैब्रिक मास्क भी डबल करके पहन सकते हैं। इसके अलावा अगर आप भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाते हैं तो एन95 मास्क पहनना भी सही रहता है। एन95 मास्क पहनने पर डबल मास्किंग की जरूरत नहीं होती है और इससे भी खतरे को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
Read More Articles on Miscellaneous in Hindi