नवजात में निम्‍न रक्‍तचाप के कारण और बचाव

नवजात में निम्न रक्तचाप क्यों होता है, यदि नवजात के साथ ऐसी स्थिति आती है तो क्या करें। आइए जानें नवजात में निम्न रक्तचाप से जुड़ी कुछ और बातों के बारे में।
  • SHARE
  • FOLLOW
नवजात में निम्‍न रक्‍तचाप के कारण और बचाव

जन्म लेने के बाद नवजात में निम्न रक्तचाप होना आम बात है। नवजात में निम्न रक्तचाप के कई कारण हो सकते हैं। हालांकि कारणों का पता लगाना मुश्किल होता है लेकिन आम नवजातों के साथ ऐसा होना कोई बहुत बड़ी बात नहीं।

 

नवजात में निम्न रक्तचाप क्यों होता है, यदि नवजात के साथ ऐसी स्थिति आती है तो क्या करें। आइए जानें नवजात में निम्न रक्तचाप से जुड़ी कुछ और बातों के बारे में।new born baby in hindi

नवजात में निम्न रक्तचाप के कारण

  • नवजात में निम्न रक्तचाप के कई कारण हो सकते हैं जैसे- प्रसव के पहले ओर बाद में अत्यधिक रक्त का बहना।
  • किसी तरह के इंफेक्शन के कारण।
  • मां को प्रसव से पहले दी गई दवाईयों के कारण।
  • प्रसव के बाद तरल पदार्थ का बहुत अधिक बहना।
  • अचानक नवजात के माहौल में आया परिवर्तन भी इसका मुख्य कारण है।
  • नवजात का कमजोर होना या फिर नवजात शिशु में अधिक कमजोरी का होना।
  • हालांकि कई बार यह पता लगाना बहुत मुश्किल होता है कि नवजात में निम्न रक्तचाप क्यों हैं। कई बार नवजात में होने वाली श्वसन संबंधी समस्याओं के कारण भी निम्न रक्तचाप की समस्या देखने को मिल जाती है।


नवजात में निम्न रक्तचाप का उपचार

  • ऐसी स्थिति में नवजात को वैक्सीन या इंजेक्शन के जरिए अतिरिक्त तरल पदार्थ दिए जाते हैं।
  • नवजात बच्चों में रक्तचाप बढ़ाने के लिए मशीनों में और ऐसे माहौल में रखा जाता है जिससे नवजात का रक्तचाप सामान्य हो जाए।
  • कई बार नवजात में रक्त की कमी के कारण भी निम्न रक्तचाप की समस्या होने लगती हैं, ऐसे में नवजात को रक्त भी चढ़ाया जाता है जिससे नवजात जल्दी ही सामान्‍य हो जाए।
  • नवजात को निम्न रक्तचाप से बचाने के लिए डॉक्टर्स की देखरेख में ही रखना चाहिए, जिससे नवजात किसी ही होने वाले अन्य संक्रमण और बीमारी से बच सकें।

 Image Source : Getty

Read More Articles on Parenting in Hindi

Read Next

बच्चे को फीडिंग कराने का सही समय

Disclaimer