केजरीवाल का ऐलान- दिल्ली में 18+ लोगों को लगेगी फ्री वैक्सीन, अब तक इन राज्यों ने की है फ्री वैक्सीन की घोषणा

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने भी घोषणा कर दी है कि 18+ लोगों को फ्री वैक्सीन लगेगी। अब तक इन 16 राज्यों ने ये ऐलान किया है।
  • SHARE
  • FOLLOW
केजरीवाल का ऐलान- दिल्ली में 18+ लोगों को लगेगी फ्री वैक्सीन, अब तक इन राज्यों ने की है फ्री वैक्सीन की घोषणा

देशभर में कोरोना के बढ़ते मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कोरोना संकट के बीच की राज्यों में लॉडडाउन जारी है तो कुछ राज्यों में बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए नाइट कर्फ्यू का सहारा लिया जा रहा है। इस बीच राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ी घोषणा की है। उन्होंने 18 वर्ष से उपर के लोगों को दिल्ली में मुफ्त वैक्सीन (Free Vaccination) लगाए जाने की बात कही है। यानि दिल्ली सरकार अब 1 मई से 18 साल या उससे उपर के लोगों को मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध कराएगी। केजरीवाल ने कहा कि हमने दिल्ली में एक करोड़ 34 लाख कोरोना वैक्सीन खरीदने की मंजूरी दे दी है। साथ ही हमारा यह प्रयास रहेगा कि हम जल्द से जल्द वैक्सीन को खरीदकर लोगों तक पहुंचा सकें। वहीं कोरोना वैक्सीन के दाम पर केजरीवाल ने बताया कि एक निर्माता ने राज्य सरकारों को 400 और दूसरे ने कहा कि वे 600 रुपये मे वैक्सीन उपलब्ध कराएंगे। वहीं केंद्र सरकार को दोनों ही महज 150-150 रुपये में देंगे। इनकी कीमत में अंतर न होते हुए इनकी एक ही कीमत होनी चाहिए। वहीं केजरीवाल ने निर्माताओं से वैक्सीन की कीमत 150 रुपये प्रति डोज लाने का आग्रह किया। साथ ही यह भी कहा कि लाभ कमाने के लिए आपके पास पूरी जिंदगी है। ऐसी महामारी के समय में लाभ न कमाएं। 

coronavaccine

कंपनी ने वैक्सीन के दाम किए निर्धारित (Company fixed Vaccine Price)

वहीं सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने राज्य सरकारों को कोविशील्ड की कीमत 400 प्रति डोज और निजी अस्पतालों को 1200 रुपये प्रति डोज की कीमत निर्धारित की है। वहीं बात करें भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की तो कंपनी ने राज्य सरकारों के लिए इसकी कीमत 600 रुपये प्रति डोज रखी है और वहीं निजी अस्पतालों के लिए 1200 रुपये प्रति डोज निर्धारित की हैं। राज्य सरकारों और केंद्र सरकारों को मिल रही कोरोना वैक्सीन की कीमत में बडा अंतर है। 

इसे भी पढ़ें - कोरोना की दूसरी लहर बच्चों के लिए कितनी खतरनाक? डॉक्टर से जानें कारण और बचाव

महामारी बच्चों को भी कर रही संक्रमित (Children are Getting Infected)

केजरीवाल ने कहा कि कोरोना महामारी अब 18 साल से कम के बच्चों को भी अपनी चपेट में ले रही है। यह वैक्सीन बच्चों को भी मिलनी चाहिए। अगर वैक्सीन बच्चों को भी लगाई जा सकेगी तो वैक्सीन बच्चों के लिए भी उपलब्ध कराई जाएगी। केजरीवाल ने वैक्सीन की कीमत पर जोर देते हे कहा कि अगर जरूरत पड़ती है तो केंद्र सरकार वैक्सीन के दामों को निर्धारित करे, जिससे राज्यों मे भी कम कीमत पर इसकी उपलब्धी हो सके। 

कैसे होगा रजिस्ट्रेशन (How will Registration) 

वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में तेजी लाने के लइ अब 18 साल की उम्र या उससे अधिक के लोगों को वैक्सीन लग सकेगी। इसके लिए आपको सरकार के Co-WIN पोर्टल, cowin.gov.in या फिर आरोग्य सेतु एप पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। 

  • इसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्वीट कर कुछ बातों का ध्यान रखने की जानकारी दी जैसे भीड़ से बचने के लिए सरकार ने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के फैसले को अनिवार्य किया है। 
  • कोरोना वैक्सीन लगवाने की शुरूआत 28 अप्रैल से होगी। 
  • वैक्सीन लगवाने जाने के दौरान अपनी अपॉइंटमेंट की स्लिप और फोटो आइडी साथ में लेकर जाएं। 
  • किन राज्यों में लगेगी मुफ्त वैक्सीन (Which States will have Free Vaccine) 

सीएम केजरीवाल के कोरोना वैक्सीन मुफ्त में लगाए जाने से पहले भी कई राज्य 18 साल से अधिक के लोगों के लिए निशुल्क वैक्सीन उपलब्ध कराने की घोषणा कर चुके हैं। 

इसे भी पढ़ें - एक्सरसाइज नहीं करने वाले लोगों को कोरोना का ज्यादा खतरा : स्टडी

किन राज्यों में मुफ्त वैक्सीन लगेगी 

  • मध्य प्रदेश
  • 18 साल से अधिक के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाए जाने का फैसला आने के बाद प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी सभी को मुफ्त वैक्सीन लगाने की घोषणा की है। 
  • उत्तर प्रदेश
  • वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मुफ्त कोरोना वैक्सीन लगाने का ऐलान कर दिया है।     
  • जम्मू कश्मीर
  • हिमाचल प्रदेश 
  • गोवा
  • केरला  
  • झारखंड 
  • बिहार 
  • छत्तिसगढ़
  • पश्चिम बंगाल 
  • सिक्किम 
  • असम
  • आंध्र प्रदेश 
  • तेलांगना 
  • तमिल नाडु
  • हरियाणा 
  • दिल्ली समेत इन सभी राज्यों ने कोरोना वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध कराने की घोषणा की है। 

कोरोना संक्रमण की दर कम करने के लिए अब दिल्ली सरकार ने भी कुछ अन्य राज्यों की तरह 18 साल से अधिक के लोगों के लिए कोरोना की मुफ्त वैक्सीन लगाने की घोषणा कर दी है। इसके लिए आप लेख में दिए गए तरीकों से रजिस्ट्रेशन कराएं। 

Read more Articles on Health News in Hindi

Read Next

कोरोना के बढ़ते कहर के बीच AIIMS और ICMR ने जारी की नई गाइडलाइन, गंभीर हालात में कैसा इलाज कराना है जरूरी

Disclaimer