बच्चों में सिरदर्द कहीं आगे चलकर न बन जाए कोई गंभीर समस्या, जानें इसके लक्षण और कारण

लगभग 58.4 प्रतिशत स्कूल जाने वाले बच्चे प्राथमिक सिरदर्द विकार के विभिन्न रूपों के शिकार हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
  • SHARE
  • FOLLOW
बच्चों में सिरदर्द कहीं आगे चलकर न बन जाए कोई गंभीर समस्या, जानें इसके लक्षण और कारण

सिर्फ वयस्क ही नहीं, बच्चों और किशोरों को भी सिरदर्द हो सकता है। शोधों से पता चला है कि स्कूल जाने वाली उम्र के लगभग 75 प्रतिशत बच्चों को कभी-कभी सिरदर्द का अनुभव हो सकता है और उनमें से 10 प्रतिशत नियमित और पुरानी स्थिति से पीड़ित होते हैं।सिरदर्द दो प्रकार के हो सकते हैं: प्राथमिक सिरदर्द विकार, जैसे कि माइग्रेन, तनाव-प्रकार का सिरदर्द, पुरानी दैनिक सिरदर्द, क्लस्टर सिरदर्द, पैरॉक्सिमल हेमिक्रानिया, जो किआंतरिक प्रक्रियाओं, और अन्य ट्राइजेमिनल के कारण होता है ऑटोनोमिक सेफालिज़्म; और द्वितीयक सिरदर्द विकार, जो किसी बीमारी के लक्षण के रूप में उत्पन्न होता है।

inside_ headachepain

लगभग 58.4 प्रतिशत स्कूल जाने वाले बच्चे प्राथमिक सिरदर्द विकार के विभिन्न रूपों के शिकार हैं। बच्चों में सिरदर्द के सामान्य कारणों में सहकर्मी का दबाव, प्रदर्शन का दबाव या खराब प्रदर्शन और अतिरिक्त गतिविधियों को कम करना आदि शामिल हो सकता है। प्राथमिक सिरदर्द का निदान मेडिकल हिस्ट्री और शारीरिक परीक्षण के गहन और सावधानीपूर्वक अध्ययन द्वारा किया जा सकता है। वहीं अन्य तरह के सिरदर्दों को दवाईयों और उपचार द्वारा हमेशा के लिए ठीक किया जा सकता है। वही बच्चों में सबसे ज्यादा इनके कारणों को समझने में परेशानी होती हैं। माता-पिता को कभी-कभी समस्या की गंभीरता का पता लगाना मुश्किल हो जाता है क्योंकि बच्चे अक्सर अपनी शिकायत को विस्तृत करने में विफल होते हैं। सिरदर्द का अनुभव करने वाले बच्चे अक्सर तेज़ गुस्सेल, चिड़चिड़े और हिंसक होते हैं। साथ ही, बच्चे विभिन्न लक्षणों के साथ विभिन्न प्रकार के सिरदर्द से पीड़ित होते हैं। आइए जानते हैं बच्चों में होने वाले सिर्द के टाइप और उनके लक्षणों के बारे में।

इसे भी पढ़ें : बच्चों के लिए खतरनाक हो सकती है डाइटिंग, जानें 3 कारण और मोटापा घटाने का सही तरीका

माइग्रेन

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, माइग्रेन सबसे अधिक प्रचलित बीमारियों में से एक है। इसके लक्षण हैं:

  • - सिर में तेज दर्द जो बच्चों में थकावट और चिड़चिड़पान पैदा कर सकता है।
  • - मतली और उल्टी।
  • - पेट में ऐंठन।
  • - ध्वनि और प्रकाश के प्रति तीव्र संवेदनशीलता।

तनाव से सिरदर्द

वयस्कों की तुलना में ये बच्चों और किशोरों में ये दर्द अधिक आम हैं। अक्सर तनाव और थकान के परिणामस्वरूप सिर और गर्दन के टिशूज में सामान्य रक्त प्रवाह में व्यवधान उत्पन्न होता है, जिससे सिरदर्द होता है।इनके लक्षणों की बात करें, तो 

  • - माथे के दोनों तरफ दर्द।
  • -सिर और गर्दन क्षेत्र के आसपास की मांसपेशियों में दर्द।
  • -बुखार या ब्लड प्रेशर का हाई हो जाना। 

क्लस्टर सिर दर्द

क्लस्टर सिरदर्द एक दिन या एक सप्ताह की अवधि में पांच या इससे अधिक बार होते हैं। प्रत्येक बार ये 15 मिनट से तीन घंटे तक चल सकती है। 

  • - माथे के एक तरफ दर्दनाक दर्द।
  • - नाक में दर्द या खून आ जाना।
  • - आंखों में पानी। 
  • - स्वभाव में झल्लाहट और बात-बात पर गुस्सा करना।

इसे भी पढ़ें : खतरनाक है इम्यून सिस्टम का अतिसक्रीय हो जाना, जानें बच्चों में ऑटोइम्यून बीमारियों के कारण और लक्षण

बच्चों में सिरदर्द के अन्य मुख्य कारण

  • एक मौसमी फ्लू और वायरल इंफेक्शन के कारण 
  • लगातार साइनस संक्रमण के कारण
  • तनाव और थकान से 
  • नींद न आना से
  • अत्यधिक शारीरिक परिश्रम
  • लंबे समय तक पढ़ने, लंबे समय तक टीवी देखने और वीडियो गेम खेलने के कारण 
  • आई स्ट्रेन और सिर में चोट के कारण
  • ट्यूमर
  • भावनात्मक तनाव, जैसे पीयर प्रेशर और प्रफोमेंस प्रेशर के कारण
  • ब्रेन में होने वाले इंफेक्शन जैसे मैनिंजाइटिस और एन्सेफलाइटिस
  • नाइट्रेट या एमएसजी से फूड एलर्जी

बच्चों को सिरदर्द से बचाने के उपाय

बच्चों के सिरदर्द में डॉक्टर की मदद लेना बहुत जरूरी हो जाता है। इन दिनों किशोरों और यहां तक कि माता-पिता भी डॉक्टर के पास जाने के बजाय एनाल्जेसिक और पेरासिटामोल का इस्तेमाल करते हैं। यह हानिकारक हो सकता है क्योंकि यह दवा-अति प्रयोग सिरदर्द को और बढ़ा सकता है और आगे के लिए ये आप आदि बना सकता है। सिर में मालिश, कोल्ड कंप्रेस या अच्छी नींद न मिलने से सिर में दर्द होने की स्थिति में कुछ राहत मिल सकती है। इसलिए आप अपने बच्चों के लिए ये कर सकते हैं। वहीं बच्चों के संतुलित आहार और बाहरी गतिविधियों का खास ख्याल रखें। सिरदर्द के कारणों को पहचानने और उससे बचने के लिए हर बार बच्चों को दर्द पर ध्यान दें। वहीं खाने-पीने में बिलकुल कोई कमी न करें। बच्चे को स्ट्रेस न दें और उससे हर बात खुल कर करें।

Read more articles on Childrens in Hindi

Read Next

पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों को भी होता है UTI, जानें इसके लक्षण और उपाय

Disclaimer