
अगर आप भी खुद को मूत्राशय कैंसर से दूर रखना चाहते हैं तो जान लें इसके प्रकार और जानें किन लोगों को होता है इसका ज्यादा खतरा।
आप सभी जानते हैं कि कैंसर कितना खतरनाक है, अगर कैंसर का इलाज सही समय पर न किया जाए तो ये मरीज की मौत का कारण भी बन सकता है। वैसे तो सभी कैंसर की स्थितियां गंभीर और खतरनाक होती है, ऐसे ही मूत्राशय का कैंसर (Bladder Cancers) होता है। ये कैंसर में मरीज के मूत्राशय के ऊतकों में होता है। मूत्राशय का ये कैंसर कोशिकाओं से शुरू होता है, ये उन कोशिकाओं में होता है जो आपके गुर्दे और नलिकाओं में भी मौजूद होते हैं। इस कैंसर का इलाज भी अन्य कैंसर के प्रकार की तरह शुरुआती दौर में किया जा सकता है, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसार, लगभग 45,000 पुरुष और 17,000 महिलाओं का इलाज प्रति वर्ष किया जाता है। ये कई प्रकार से आपके मूत्राशय कैंसर का रूप ले सकता है, यही जानने के लिए हम आपको इस लेख में ये बताने जा रहे हैं कि मूत्राशय कैंसर (Bladder Cancers) के प्रकार क्या है और इससे किन लोगों को ज्यादा खतरा होता है।
मूत्राशय कैंसर के प्रकार (Types Of Bladder Cancers In Hindi)
यूरोटेलियल कार्सिनोमा
यूरोटेलियल कार्सिनोमा मूत्राशय कैंसर का एक आम प्रकार है जिसे संक्रमणकालीन सेल कार्सिनोमा के नाम से भी जाना जाता है। ये मूत्राशय की अदरूनी कोशिकाओं में होता है। ये कोशिकाएं मूत्रामार्ग और अंदरूनी मूत्रमार्ग तक होती हैं। संयुक्त राज्य में यूरोटेलियल कार्सिनोमा मूत्राशय के कैंसर का सबसे आम प्रकार है।
स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा
स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा मूत्राशय के कैंसर का दूसरा प्रकार है जिसे एक जलन के साथ देखा जाता है, ये एक गंभीर स्थिति वाला मूत्राशय कैंसर का प्रकार है। स्क्वैमसस सेल कार्सिनोमा की शुरुआत तब होती है जब संक्रमण के बढ़ने पर मूत्राशय की कोशिकाएं पतली होने लगती है। इस संक्रमण का मुख्य कारण है परजीवी संक्रमण (सिस्टोसोमियासिस) है। जिसके कारण इस कैंसर को बढ़ावा मिलता है।
एडेनोकार्सिनोमा
ये मूत्राशय का सबसे दुर्लभ प्रकार का कैंसर है जो मूत्राशय में बलगम-स्रावी ग्रंथियों को बनाते हैं। इस प्रकार के कैंसर में मरीज को काफी लंबे समय के बाद लक्षण दिखाई दे सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: लार ग्रंथि कैंसर (salivary gland cancers) के लक्षण क्या हैं? जानें क्या है इसका इलाज
किन लोगों को है मूत्राशय कैंसर का खतरा
धूम्रपान करने वाले लोग
धूम्रपान कई कैंसरों को बढ़ावा देता है, ऐसे ही ये मूत्राशय के कैंसर के खतरे को भी बढ़ाता है। जब आप धूम्रपान करते हैं तो इसके हानिकारक रासयान तत्व आपके मूत्र में जमा होने लगते हैं। लगातार धूम्रपान करने से ये आपके मूत्राशय की परतों में जमने लगते हैं और उन्हें नुकसान पहुंचाते हैं। जिसके बाद कैंसर का खतरा बढ़ता है।
बढ़ती उम्र के कारण
मूत्राशय कैंसर का एक मुख्य कारण बढ़ती उम्र भी है जिसके कारण आपको मूत्राशय का कैंसर हो सकता है।
पिछले कैंसर का इलाज प्राप्त करने वाले लोग
कैंसर में इस्तेमाल की जाने वाली कई दवाएं ऐसी होती है जो आगे चलकर मरीज को परेशान कर सकती है। उनमें से कुछ ऐसी दवा भी होती है जो मूत्राशय के कैंसर को बढ़ावा देती है।
परिवार में पहले किसी को मूत्राशय कैंसर हुआ हो
जरूरी नहीं कि आप मूत्राशय कैंसर का शिकार तभी हों जब आप किसी कारण से गुजर रहे हो। आप तब भी मूत्राशय कैंसर का शिकार हो सकते हैं जब आपके परिवार में किसी को पहले से ही इस कैंसर का शिकार होना पड़ा हो।
इसे भी पढ़ें: ब्लड कैंसर के मरीज में 105 दिन तक रहा कोरोना वायरस, बिना लक्षण फैलती रही 70 दिन तक वायरस
बचाव
- धूम्रपान किसी भी कैंसर को बढ़ावा देने का एक मुख्य कारण है, आप धूम्रपान को कम से कम करने की कोशिश करें।
- अगर आप केमिकल्स के आसपास काम करते हैं तो आप अपनी सुरक्षा के लिए सभी नियमों का पालन जरूर करें।
- अपनी डाइट में फल और हरी सब्जियों को अच्छी तरह से शामिल करें।
- ज्यादा से ज्याद पानी पीने की कोशिश करें, पानी से आप कई बीमारियों को आसानी से हरा सकते हैं।
इस लेख में हमने मूत्राशय कैंसर के प्रकार के बारे में जानकारी दी है साथ ही ये बताने की कोशिश की है, कि किन लोगों को इसका खतरा ज्यादा होता है। इससे बचाव के लिए आप समय-समय पर डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं और बचाव के लिए तरीके अपना सकते हैं।
Read More Article On Cancer In Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।