तेज पत्ते को खाना ही नहीं जलाना भी है सेहत के लिए फायदेमंद

तेज पत्ते के स्वास्थ्यवर्धक औषधीय गुणों के बारे में पहले भी हम आपको बता चुके हैं, यह किस प्रकार से खतरनाक बीमारियों को दूर करता है इस बारे में भी हम चर्चा कर चुके हैं। लेकिन आज हम आपको तेज पत्‍ते को जलाने से होने वाले स्‍वास्‍थ्‍य लाभ के बारे में बताएंगे।
  • SHARE
  • FOLLOW
तेज पत्ते को खाना ही नहीं जलाना भी है सेहत के लिए फायदेमंद

तेज पत्‍ते की गुणवत्‍ता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह भारत की लगभग हर घर की रसोई में जरूर मिलेगा। तेज पत्‍ता मसाले की वजह से ही नही प्रसिद्ध है बल्कि इसे अलग-अलग तरह से प्रयोग में लाया जाता है। ये भोजन के जायके को बढ़ाने के साथ-साथ उसकी सुगंध को भी दुगुना कर देता है। तेज पत्ते में औषधिय गुणों की मात्रा की अधिकता होती है। इसी के साथ ही इसका उपयोग शरीर को स्वस्थ रखने के लिए भी किया जाता है। इसके चमत्‍कारिक लाभ देखे जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : कौन सा चॉकलेट है हेल्‍दी ? वाइट, मिल्‍क या डार्क !

bay-leaf

तेज पत्ते के स्वास्थ्यवर्धक औषधीय गुणों के बारे में पहले भी हम आपको बता चुके हैं, यह किस प्रकार से खतरनाक बीमारियों को दूर करता है इस बारे में भी हम चर्चा कर चुके हैं। लेकिन आज हम आपको तेज पत्‍ते को जलाने से होने वाले स्‍वास्‍थ्‍य लाभ के बारे में बताएंगे। जो कि आपके लिए बहुत ही उपयोगी सबित हो सकते हैं।

 

तेज पत्ते को जलाने के फायदे-

1- तेज पत्‍ता जलाने का सबसे बड़ा फायदा मिर्गी रोग में होता है। यह एंटी-इनफ्लेंमैंटरी होता है। अगर आप मिर्गी के मरीज हो या फिर आपके घर में कई इस रोग का रोगी है तो तेज पत्ते का धुंआ इस रोग के लिए रामबाण है। इससे मिर्गी की समस्‍या दूर हो जाएगी।

2- तेज पत्‍ता कॉकरोच को दूर भगानें में सहायक होता है। कॉकरोच को भगाने के लिए बाजार में कई सारे प्रोडक्ट्स पाए जाते है। जो के बेहद मंहगें और हमारे लिए तथा बच्चों की सेहत के लिए नुकसानदायक होते है। अगर कॉकरोच से परेशान है तो तेज पत्ते को जलाकर अपनी रसोई, गार्डन के कोनो में रखे और यह सेहत के लिए बिल्कुल भी हानिकारक नही होता है।

3- तेज पत्ते को जलाने से आपके व्यवहार में एक सकारात्मक परिवर्तन आता है। इसे जलाने पर उससे निकलने वाला धुंआ आस-पास के वातावरण में कुछ इस तरह से परिवर्तन कर देता है कि आप और आपके आस-पास के लोगों का व्यवहार खुशमिजाज हो जाता है। हमारे आस-पास की नकारात्मक ऊर्जा हमारे द्रारा अच्छे व्यवहार को बूरे व्यवहार की तरफ बदल देती है।

Image Source : Getty
Read More Articales on Home Remedies in Hindi

Read Next

रुद्राक्ष पहनने के हैं कई स्‍वास्‍थ्‍य लाभ, जानते ही धारण करेंगे आप!

Disclaimer