Doctor Verified

स्किन में ये बदलाव हो सकते हैं किडनी में खराबी के संकेत, जानें बचाव के टिप्स

Kidney Damage Symptoms On Skin: सही समय पर किडनी में खराबी के संकेतों को पहचानकर जरूरी कदम उठाने से आप किडनी को गंभीर रूप से डैमेज होने से बचा सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
स्किन में ये बदलाव हो सकते हैं किडनी में खराबी के संकेत, जानें बचाव के टिप्स

Kidney Damage Symptoms On Skin: किडनी शरीर के सबसे जरूरी अंगों में से एक है। किडनी शरीर में मौजूद विषाक्त पदार्थों को फिल्टर करने से लेकर शरीर को हेल्दी बनाने रखने में मदद करता है। खानपान में गड़बड़ी और अनियंत्रित जीवनशैली की वजह से किडनी से जुड़ी बीमारियां होती हैं। सही समय पर किडनी में खराबी के संकेतों को पहचानकर जरूरी कदम उठाने से आप किडनी को गंभीर रूप से डैमेज होने से बचा सकते हैं। जब आपके शरीर में टॉक्सिंस जमा होने लगते हैं, तो किडनी डैमेज होने का खतरा बढ़ जाता है। किडनी डैमेज होने पर शुरुआत में इसके लक्षण बहुत सामान्य होते हैं, यही कारण है कि लोग इसे आसानी से पहचान नहीं पाते हैं। किडनी में खराबी होने पर आपकी स्किन पर भी कई बदलाव देखने को मिलते हैं। आइये इस लेख में विस्तार से जानते हैं इसके बारे में।

किडनी डैमेज होने पर स्किन में दिखने वाले लक्षण-  Kidney Damage Symptoms On Skin in Hindi

जब आपके शरीर में मौजूद किडनियां सही से काम नहीं कर पाती हैं, तो इसकी वजह से शरीर में विषाक्त पदार्थ जमा होने लगते हैं। अपशिष्ट और विषाक्त पदार्थों के बढ़ने से आपको स्किन से जुड़ी परेशानियां हो सकती हैं। किडनी में खराबी आने पर आपकी स्किन में खुजली, रैशेज समेत कई परेशानियां होने लगती हैं। इन परेशानियों से बचने के लिए आपको सही समय पर इन संकेतों को पहचान कर इलाज लेना चाहिए। बाबू ईश्वर शरण हॉस्पिटल के सीनियर फिजिशियन डॉ. समीर कहते हैं कि किडनी में खराबी के संकेतों को सही समय पर पहचानकर इलाज लेने से आप गंभीर रूप से इसका शिकार होने से बच सकते हैं। 

Kidney Damage Symptoms On Skin in Hindi

इसे भी पढ़ें: कैसे पता करें आपकी किडनी स्वस्थ है या नहीं? जानें हेल्दी किडनी के संकेत

किडनी में खराबी आने पर आपकी स्किन पर दिखने वाले लक्षण इस तरह से हैं-

1. स्किन पर लाल रंग के चकत्ते

किडनी में खराबी आने पर आपकी स्किन पर लाल रंग के चकत्ते दिखाई देते हैं। अगर आपकी स्किन पर भी असमान्य रूप से चकत्ते पड़ रहे हैं, तो सबसे पहले आपको डॉक्टर की सलाह लेकर किडनी की जांच करानी चाहिए।

2. स्किन पर खुजली

खुजली की समस्या एलर्जी समेत कई कारणों से हो सकती है। लेकिन अगर आपको लंबे समय से स्किन पर खुजली हो रही है, तो यह किडनी में खराबी का संकेत भी हो सकता है। इस समस्या से बचने के लिए आपको समय-समय पर किडनियों की जांच करानी चाहिए।

3. स्किन का ड्राई होना

ड्राई स्किन भी किडनी में खराबी का लक्षण होता है। अगर आपकी स्किन पर अचानक रूखापन बढ़ गया है, तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। किडनी में खराबी आने पर शरीर में फास्फोरस और मिनरल्स बढ़ने लगते हैं, इसकी वजह से स्किन और ड्राई हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: किडनी खराब कर सकती हैं आपकी ये 7 गलत आदतें, बीमारी से बचना है तो बदलें इन्हें

4. स्किन के रंग में बदलाव

किडनी में खराबी की वजह से आपकी स्किन का रंग बदलने लगता है। किडनी या लिवर खराब होने पर मरीज की स्किन का रंग पीला या गहरा होने लगता है। इसकी वजह से नाखूनों के रंग में भी बदलाव हो सकते हैं। 

5. स्किन पर सूजन

लंबे समय से स्किन पर सूजन की समस्या भी किडनी में खराबी का संकेत माना जाता है। अगर आप भी ये बदलाव महसूस कर रहे हैं, तो सबसे पहले डॉक्टर की सलाह लें।

किडनी को हेल्दी रखने के टिप्स- Tips To Keep Kidney Healthy in Hindi

किडनी को हेल्दी और बीमारियों से मुक्त रखने के लिए आपको समय-समय पर इसकी जांच करानी चाहिए। इसके अलावा रोजाना पर्याप्त मात्रा में पानी पीने और खानपान से जुड़ी आदतों का ध्यान रखने से आप किडनी से जुड़ी गंभीर परेशानियों का शिकार होने से बच सकते हैं। किडनी से जुड़ी परेशानियों में एक्सपर्ट डॉक्टर की देखरेख में ही इलाज लेना चाहिए।

(Image Courtesy: Freepik.com) 

 

Read Next

दिमाग में इन्फेक्शन कैसे होता है? डॉक्टर से जानें इसके कारण

Disclaimer