Is it Safe to Mix Fresh and Old Pumped Breast Milk For Baby: अगर आप भी शिशु को किसी कारणवश स्टोर किया हुआ ब्रेस्ट मिल्क पिलाती हैं, तो आपके मन में भी यह सवाल आया होगा कि क्या शिशु को ताजा और पहले से रखा हुआ ब्रेस्ट मिल्क पिलाना सुरक्षित है या नहीं। कई बार मां के बीमार होने या शिशु से दूर होने के कारण ब्रेस्ट मिल्क को स्टोर करना पड़ता है। ऐसे में यह समस्या आती है कि जो दूध पहले से स्टोर किया हुआ है, वो खत्म भी करना है और शिशु की जरूरत पूरी करने के लिए ताजा दूध भी पिलाना है। ऐसे में अगर ताजे और स्टोर किए हुए दूध को मिक्स कर दिया जाए, तो क्या इससे बैक्टीरियल या अन्य इंफेक्शन की संभावना होती है? 1 से 7 अगस्त तक पूरे विश्व में वर्ल्ड स्तनपान सप्ताह (World Breastfeeding Week 2024) मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज हम आपको गूगल के जरिए मिला सवाल और उसका जवाब बताएंगे। आज का सवाल है कि क्या शिशु को ताजा और पहले से स्टोर किया हुआ ब्रेस्ट मिल्क मिलाकर पिलाना सुरक्षित है? इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने लखनऊ के झलकारीबाई हॉस्पिटल की गाइनोकॉलोजिस्ट डॉ दीपा शर्मा से बात की।
शिशु को ताजा और पहले से स्टोर किया हुआ ब्रेस्ट मिल्क मिलाकर पिलाना सुरक्षित है?
डॉ दीपा शर्मा ने बताया कि शिशु को ताजा और पहले से स्टोर किया हुआ ब्रेस्ट मिल्क पिला सकते हैं। यह आमतौर पर सुरक्षित माना जाता है। हालांकि इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। जैसे-
- ताजा और स्टोर किए हुए दूध का तापमान समान होना चाहिए। अगर स्टोर किया हुआ दूध फ्रिज में रखा गया है, तो उसे पहले रूम टेंपरेचर पर लाकर तापमान समान कर लें।
- दूध मिलाने से पहले हाथों को अच्छी तरह धो लें और उन बर्तनों का इस्तेमाल ही करें जो साफ हों।
- पहले से स्टोर किया हुआ दूध अगर फ्रिज में रखा गया है तो उसे 4 डिग्री सेल्सियस या उससे कम तापमान पर 4 दिन तक रखा जा सकता है। अगर उसे फ्रिज में जमा कर रखा गया है, तो उसे 6 महीने तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
- अगर दूध को मिलाने के बाद बच्चे को पिलाया जाता है और वह पूरा दूध नहीं पीता, तो उस बची हुई मात्रा को फिर से इस्तेमाल करने से बचें।
- इन बातों का ध्यान रखकर आप ताजा और स्टोर किया हुआ ब्रेस्ट मिल्क मिलाकर अपने शिशु को सुरक्षित रूप से पिला सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- क्या स्तनपान कराने वाली मां के लिए एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल सुरक्षित है?
ब्रेस्ट मिल्क को मिलाते समय साफ-सफाई का ध्यान रखें
शिशु के लिए मां का दूध, किसी अमृत से कम नहीं है। मां के दूध का सेवन करके शिशु को कई तरह की बीमारी और इंफेक्शन से बचाया जा सकता है। डॉ दीपा ने बताया कि ताजे और पुराने ब्रेस्ट मिल्क को मिलाकर, शिशु को पिलाना समस्या नहीं है। समस्या यह है कि दोनों तरह के दूध को मिलाते समय आप साफ-सफाई और जरूरी सावधानियों का ख्याल रखें। अगर प्रीमेच्योर बेबी है, तो उसकी इम्यूनिटी एक सामान्य शिशु के मुकाबले, काफी कम होगी इसलिए उसे मिक्स किया दूध पिलाने से बचें। इसके अलावा ध्यान रखें कि जिस कंटेनर में आप ब्रेस्ट मिल्क स्टोर कर रही हों, उसे केवल जरूरत पड़ने पर ही खोलें। बार-बार खोलने से दूध खराब हो सकता है।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।