
यूरिन में किसी भी तरह की समस्या किडनी में परेशानी की निशानी हो सकती है। नोएडा स्थित किडनी केयर एंड किडनी स्टोर क्लिनीक के (Kidney Care & Stone Urology Clinic) के यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर मयंक गुप्ता का कहना है कि यूरिन के साथ प्रोटीन निकलना किडनी में होने वाली बीमारी का संकेत हो सकता है। दरअसल, रक्त में एल्ब्यूमिन नामक प्रोटीन होता है। जो ब्लड से यूरिया और क्रिएटिनिन जैसे पदार्थों को साफ करने में हमारी मदद करते हैं। एल्ब्यूमिन प्रोटीन ब्लड में मौजूद यूरिया और क्रिएटिनिन को शरीर से बाहर निकालने में हमारी मदद करते हैं, लेकिन इसके साथ एल्ब्यूमिन इसके साथ नहीं निकलता है। लेकिन जब यूरिन के जरिए एल्ब्यूमिन नामक प्रोटीन बाहर आने लगता है, तो यह एक किडनी की बीमारी का संकेत हो सकता है। एल्ब्यूमिन एक साधारण प्रोटीन है, जो किडनी की कार्य क्षमता में कमी आने या फिर किडनी में क्षति पहुंचने के कारण यूरिन में आने लगता है। ब्लड यूरिया (Blood urea) और सीरम केराटिनिक (serum creatinine) टेस्ट के साथ यूरिन में एल्ब्यूमिन की जांच की जाती है।
 
एल्ब्यूमिन क्या है? (What is Albumin)
लिवर में बनने वाले एक साधारण प्रोटीन को एल्ब्यूमिन कहते हैं। ब्लड सर्कुलेशन के साथ इसका पूरे शरीर में वितरण होता है। एल्ब्यूमिन प्रोटीन शरीर में नए उतकों (Tissues) का विकास करने में हमारी मदद करता है। इसका साथ ही यह कोशिकाओं के निर्माण में हमारी मदद करता है। शरीर को स्वस्थ रखने में एल्ब्यूमिन प्रोटीन की जरूरत होती है। एल्ब्यूमिन ब्लड सेल्स में रक्त को संतुलित बनाए रखता है साथ ही ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखने में मददगार होता है।
इसे भी पढ़ें - कोरोना महामारी के बीच लंबे समय तक घर में रहने से लोगों में बढ़ रही हैं ये 5 बीमारियां, जानें बचाव के तरीके
ब्लड में एल्ब्यूमिन/प्रोटीन (proteinuria) आने के लक्षण (Symptoms of proteinuria)
डॉक्टर मयंक बताते हैं कि जब ब्लड में प्रोटीनूरिया की मात्रा काफी ज्यादा हो जाती है, तो यह किडनी के खतरे की निशानी होती है। ब्लड में प्रोटीनूरिया की वृद्धि से किसी तरह का कोई लक्षण नहीं दिखता है। लेकिन किडनी की समस्या बढ़ने पर आपको कुछ खास लक्षण दिख सकते हैं। जैसे-
- पेशाब में झाग आना
 - हाथ-पैरों मं सूजन
 - मांसपेशियों में दर्द
 - सांस लेने में परेशानी
 - ब्लड में कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ना
 
ये सभी लक्षण किडनी फेलियर की निशानी हो सकते हैं। इस तरह के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
 
इसे भी पढ़ें - इन 9 कारणों से होती है बवासीर (Piles) की समस्या, एक्सपर्ट से जानें इससे बचाव के उपाय और इलाज का तरीका
यूरिन में प्रोटीन (proteinuria) के कारण (Causes of proteinuria)
- किडनी विफलता (Kidney failure)
 - नेफ्रोटिक सिंड्रोम (Nephrotic syndrome)
 - ल्यूपस (Lupus)
 - किडनी में सूजन, ग्लोमेरुलोनेफ्रैटिस (Glomerulonephritis)
 
यूरिन में प्रोटीनूरिया (proteinuria) का इलाज (Treatment of proteinuria)
यूरिन में प्रोटीन है या नहीं, इसका पता लगाने के लिए डॉक्टर्स कई बार किडनी बायोप्सी टेस्ट करने की सलाह देते हैं। इसमें सुई की मदद से किडनी के कुछ टिश्यूज को बाहर निकालकर इसका माइक्रोस्कोप के जरिए टेस्ट किया जाता है। इस टेस्ट के आधार पर डॉक्टर मरीज का इलाज करते हैं। अगर व्यक्ति को किडनी से जुड़ी कोई परेशानी है, तो उन्हें किडनी से जुड़ी समस्याओं को कंट्रोल करने की दवा दी जाती है।
Read More Articles on Other Diseases in Hindi
Read Next
आपकी हथेली भी देती है कई बीमारियों के संकेत, जानें ऐसे 5 लक्षण जिन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version