
बीते डेढ दशक में टेक्नोलॉजी ने कई सेक्टरों को प्रभावित किया है, उनमें हेल्थकेयर सेक्टर भी शामिल है। इस सेक्टर में टेक्नोलॉजी के आने से मरीज की सुरक्षा बढ़ी है, साथ ही जल्दी और बेहतर सुविधाएं प्राप्त करने में मदद मिली है। कहा जा रहा है कि 5G की मदद से हेल्थकेयर सेक्टर को पूरी तरह से बदला जा सकता है। हालांकि, यह तब होगा जब डिजिटल हेल्थ केयर सिस्टम को जल्द से जल्द अपनाया जाए। हेल्थकेयर सेक्टर में किस तरह की संभावनाएं हैं, इस सेक्टर की कौन-कौन सी चुनौतियां हैं, एक्सरसाइज और न्यूट्रिशन हमारे स्वास्थ्य में किस तरह से भूमिका निभाते हैं, साथ ही मेंटल हेल्थ का महत्व क्या है? इन सभी विषयों पर आने वाले Healthcare Heroes: Health-Tech & Well-Being Conclave & Awards 2023 में विस्तार से चर्चा की जाएगी। यह समारोह 05 मार्च 2023 को शाम तीन बजे से दिल्ली के ललित होटल में आयोजित किया जाएगा। इस अवार्ड शो का प्रस्तुतकर्ता Dabur Vedic Tea है और सह-प्रस्तुतकर्ता Insta sheild है, जबकि को-पावर्ड बाय Piramal Finance है।
आइए जानते हैं इस समारोह में कौन-कौन से विषयों पर चर्चा की जाएगी
1. विषय: आज के समय में मानसिक स्वास्थ्य को कैसे बढ़ावा दें
पैनल में इस बात पर चर्चा की जाएगी कि मानसिक स्वास्थ्य क्यों है आज के समय की चुनौती और इसका हमारे जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है। साथ ही कोरोना काल के बाद लोग इसकी क्यों चर्चा कर रहे हैं। चर्चा के दौरान मानसिक स्वास्थ्य की चुनौतियों को कैसे दूर किया जाए, इस पर भी बात की जाएगी। इस पैनल डिस्कशन में वरुण हांडा (को-फाउंडर, BetterLYF.com), मुग्धा प्रधान (CEO और फाउंडर, iThrive) साक्षी मांध्यान (फाउंडर, Mandhyan Care), डॉ. रचना खन्ना सिंह (फाउंडर और डायरेक्टर, The Mind and Wellness Studio), सीएस जाधव, CEO, Instashield) और अभिनेत्री व स्वास्थ्य कोच सपना व्यास मॉडरेटर के रूप में शामिल होंगी।
इसे भी पढ़ें- Healthcare Heroes Awards के तीसरे संस्करण की हो रही है जल्द शुरुआत, हो जाएं तैयार
2. विषय: अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचे इसके लिए स्वास्थ्य सेवाओं को नया रूप देना
इस पैनल में सभी के लिए स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो इस विषय पर चर्चा की जाएगी। इसमें चर्चा करने के लिए जो एक्सपर्ट शामिल हैं, उनमें मदन गोपाल (वरिष्ठ सलाहकार- स्वास्थ्य Niti Aayog), डॉ. शफकत खान (एडिशनल मिशन डायरेक्टर, Ayushman Bharat Digital Mission, National Health Authority, जम्मू और कश्मीर) रेशम सेठी (Country Liason Officer, द इंटरनेशनल डिजिटल हेल्थ एंड एआई रिसर्च कोलैबोरेटिव, आई-डीएआईआर, जेनेवा), कमल नारायण ओमर ( CEO, इंटीग्रेटेड हेल्थ एंड वेल्बीइंग काउंसिल -IHW Council) और एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड-हेल्थ, जागरण न्यू मीडिया की मेघा मामगेन मॉडरेटर की भूमिका में हैं।
3. विषय: डिजिटल हेल्थकेयर एडॉप्शन और भविष्य के लिए बदलाव
इस पैनल में उभरती हुई तकनीकी डेटा पर चर्चा की जाएगी, जिसकी मदद हेल्थकेयर सेक्टर में ली जा सके। साथ ही, टेक्नोलॉजी की मदद से मरीजों की देखभाल कैसे की जाए और लागत को कैसे कम करे व Tele Medicine का क्या है भविष्य, ये भी चर्चा के विषय रहेंगे। इसमें चर्चा करने के लिए जो एक्सपर्ट शामिल हैं उनमें उपासना अरोड़ा (CEO और निदेशक यशोदा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल), प्रीतिका सिंह (CEO, प्रयाग हॉस्पिटल्स ग्रुप), मनु कपिला (कॉर्पोरेट मामलों के प्रमुख और CSR, फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड), निखिल गोयल (उपाध्यक्ष और प्रमुख-सूचना प्रौद्योगिकी और परियोजनाएं, मैक्स हेल्थकेयर) और इंडिया हेल्थ लिंक के को-फाउंडर और प्रेसिडेंट डॉ. संदीप श्रीवास्तव मॉडरेटर की भूमिका में हैं।
इसे भी पढ़ें- Healthcare Heroes: Health-Tech & Well-Being Conclave & Awards 2023 के लिए ये रहा प्रतिष्ठित जूरी का पैनल
4. विषय: डायग्नोस्टिक्स की दुनिया में चुनौतियां
इस पैनल में डायग्नोस्टिक्स बिजनेस पिछले दो वर्षों में कैसे बदला है, इमर्जिंग टेक ड्राइव डायग्नोस्टिक्स, बीमा कवरेज के तहत निदान: इंडस्ट्री के लिए बूस्ट या बर्स्ट और डायग्नोस्टिक्स में निवेश आदि विषयों पर चर्चा की जाएगी। इसमें चर्चा करने के लिए जो एक्सपर्ट शामिल हैं उनमें पीयूष जैन (चीफ डिजिटल ऑफिसर, एसआरएल डायग्नोस्टिक्स), डॉ. निलेश शाह (प्रेसिडेंट और चीफ ऑफ साइंस एंड इनोवेशन, मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर लिमिटेड) डॉ. बिनीता प्रियंबदा (लीड-इंटीग्रेटिव मेडिसिन, इवन हेल्थकेयर) हैं। जसप्रीत सिंह (पार्टनर और नेशनल लीडर- क्लाइंट एंड नेशनल मार्केट, ग्रांट थॉर्नटन) मॉडरेटर की भूमिका निभाएंगे।
Healthcare Heroes: Health-Tech & Well-Being Conclave & Awards 2023 - ज्यादा जानकारी और डेलीगेट के रूप में खुद को रजिस्टर करने के लिए दिए हुए लिंक पर क्लिक करें - https://www.onlymyhealth.com/events/healthcare-heroes-awards