बालों की कई समस्याएं दूर कर सकता है नीम का रस, जानें प्रयोग का तरीका

नीम में कई ऐसे गुण होते हैं जो बालों को कई तरह की समस्याओं से छुटकारा दिलाते हैं जैसे हेयर फॉल, बालों का रुखा। नीम के रस के और भी फायदे हैं।

Meera Tagore
Written by: Meera TagoreUpdated at: Feb 14, 2023 13:42 IST
बालों की कई समस्याएं दूर कर सकता है नीम का रस, जानें प्रयोग का तरीका

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

how to apply neem juice on hair in hindi : नीम का रस बालों के लिए बहुत अच्छा होता है। इनमें विटामिन-ई, विटामिन-सी जैसे कई न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं और इसमें एंटी बैक्टीरियल, एंटी वायरल, एंटी माइक्रोबियल, एंटी सेप्टिक, एनाल्जेसिक, एंटी डायबिटिक और एंटी फंगल जैसे गुण होते हैं जो बालों का झड़ना कम करते हैं, बालों की खोई चमक लौटाते हैं और बालों को संक्रमण आदि समस्याओं से भी बचाते हैं। आपमें से कई लोग नीम के रस को अपने हेयर फॉल ट्रीटमेंट के लिए यूज भी करते होंगे। लेकिन अगर आप नीम के रस का भरपूर लाभ उठाना चाहते हैं तो इसे बालों पर सही तरीके से अप्लाई करना आना चाहिए। इस लेख में हम आपको यही बताने वाले हैं कि किस तरह नीम का रस बालों पर लगाएं और बालों से संबंधित सभी समस्याओं  से छुटकारा पाएं।

how to use neem juice for hair growth

बालों में नीम का रस लगाने के तरीके

सबसे पहले अपने बाल के साइज के अनुसार एक बड़े पतीले में पानी लें। इसमें नीम के कुछ पत्ते डालें। इसे अच्छी तरह उबाल लें। उबालने के बाद पानी को ठंडा होने दें। जब पानी ठंडा हो जाए, तो इस पानी से अपने सिर की हल्के हाथों से मसाज करें। इस तरह मसाज करने से बालों की कई परेशानियां खत्म होती हैं जैसे सिर से जूं खत्म होते हैं और बाल चमकदार बनते हैं

इसे भी पढ़ें : बालों में लगाएं नीम का पानी, म‍िलेंगे ये 5 बेहतरीन फायदे

आप नीम के रस का उपयोग करने के लिए करी पत्ते संग मिक्सचर बनाकर यूज कर सकते हैं। इस मिक्सचर को बनाने के लिए नीम के कुछ पत्तों को पहले सुखा लें। इसके बाद इन्हें अच्छी तरह ग्राइंडर में पीसकर महीन पाउडर बना लें। अब एक बर्तन लें, जिसमें नीम के पाउडर को पानी संग मिला लें। नीम के पत्तों का रस तैयार है। अब इस रस में तीन चार चम्मच करी पत्ते का पाउडर डालें। इस बने मिक्सचर को बालों में लगाएं और अच्छी तरह सिर की मालिश करें। कुछ देर के लिए बालों पर नीम के रस से बने इस मिश्रण को लगाकर छोड़ दें। इसके बाद हेयर वॉश कर लें। हेयर वॉश करने के लिए हल्के शैंपू का उपयोग करें। इस मिश्रण का उपयोग प्रत्येक सप्ताह कम से कम एक बार जरूर करें।

नीम के रस से अपने हेयर वॉश भी कर सकते हैं। नीम के रस से हेयर वॉश करने से पहले बालों को किसी माइल्ड शैंपू से वॉश कर लें। इसके बाद सिर्फ नीम के रस से बालों को वॉश कर लें। ध्यान रखें कि अगर आप ताजे नीम का रस बना रही हैं, तो पहले पत्तों को अच्छी तरह धो लें। इसके बाद इन पत्तों को उबाल लें। पानी को हरा होने तक उबालें। जब पानी हल्का ठंडा हो जाए, इसके बाद ही इस नीम के इस रस का उपयोग करें। इसके अलावा नीम के पत्तों के रस से कई समस्याओं में मिलता है

 
Disclaimer