
How To Use Multani Mitti For Pimples In Hindi: चेहरे पर एक्ने या मुंहासे की समस्या का सामना कई लोगों को करना पड़ता है। आजकल के बढ़ते प्रदूषण, धूल-मिट्टी, खराब खानपान और तनाव के कारण अक्सर चेहरे पर पिंपल्स हो जाते हैं। मुंहासे न केवल आपकी खूबसूरती को कम करते हैं, बल्कि त्वचा को भी खराब कर देते हैं। ऐसे में अकसर लोग मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का उपयोग करते हैं। लेकिन इनमें मौजूद केमिकल्स से त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है। ऐसे में, आप चाहें तो पिंपल्स हटाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां, मुल्तानी मिट्टी स्किन से एक्सट्रा ऑयल और डेड स्किन को रिमूव करती है। इससे चेहरे पर जमा गंदगी साफ होती है और मुहांसों की समस्या से छुटकारा मिल सकता है। इसमें मैग्नीशियम क्लोराइड पाया जाता है, जो त्वचा को साफ करने और चेहरे की रंगत को सुधारने का काम कर सकता है। साथ ही, मुल्तानी मिट्टी चेहरे पर मौजूद ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स को दूर करने में भी असरदार साबित हो सकती है। अब सवाल यह उठता है कि मुल्तानी मिट्टी से पिंपल कैसे हटाएं (Shahad Se Pimples Kaise Hataye)? या मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग कैसे करें? इस लेख में हम आपको मुल्तानी मिट्टी से मुंहासों से हटाने के 4 तरीके बता रहे हैं -
मुल्तानी मिट्टी से पिंपल्स कैसे हटाएं? - How To Use Multani Mitti For Pimples In Hindi
मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल
पिंपल्स को ठीक करने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। इसके लिए आप एक बाउल में 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें। इसमें 2 चम्मच गुलाब जल डालें और अच्छी तरह मिक्स कर लें। फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। 10-15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। आप सप्ताह में 1 से 2 बार इसका उपयोग कर सकते हैं। इससे आपको मुंहासों और दाग-धब्बों से जल्द छुटकारा मिलेगा।
मुल्तानी मिट्टी और हल्दी
हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं, जो मुंहासों की समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकते हैं। अगर आपके चेहरे पर पिंपल्स हो गए हैं, तो आप मुल्तानी मिट्टी और हल्दी का फेस पैक अप्लाई कर सकते हैं। यह स्किन टैन और पिगमेंटेशन से निजात दिलाने में भी बेहद प्रभावी हो सकता है। इसके लिए आप एक बाउल में 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें। इसमें 2 चम्मच शहद और एक चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं। इन सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स करके एक पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। 15-20 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। आप सप्ताह में एक से दो बार इस फेस पैक का उपयोग कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए लगाएं चंदन के ये 3 फेस पैक, जानें बनाने का तरीका
मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा जेल
मुल्तानी मिट्टी में एलोवेरा जेल मिक्स करके चेहरे पर लगाने से भी मुंहासों की समस्या से छुटकारा मिल सकता है। इसके लिए एक कटोरी में 2 चम्मच एलोवेरा जेल लें। इसमें एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। 15 से 20 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। बेहतर रिजल्ट के लिए हफ्ते में 2 से 3 बार इसका उपयोग कर सकते हैं। एलोवेरा जेल त्वचा को ठंडक पहुंचाता है और हाइड्रेट भी रखता है। यह त्वचा की रंगत को सुधारने में भी प्रभावी साबित हो सकता है।
मुल्तानी मिट्टी और दही
अगर आप मुंहासों और दाग-धब्बों से परेशान हैं, तो मुल्तानी मिट्टी में दही मिक्स करके लगा सकते हैं। इसके लिए आप एक बाउल में 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें। इसमें 2 चम्मच दही और एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 10-15 तक सूखने दें। उसके बाद चेहरे को पानी से धो लें। हफ्ते में 1 से 2 बार इसका इस्तेमाल करने से पिंपल्स कम होने लगेंगे और त्वचा में निखार आएगा।
इसे भी पढ़ें: टैनिंग हटाने के लिए इन 3 तरीकों से लगाएं मुल्तानी मिट्टी, मिलेगी दमकती त्वचा
इन 4 तरीकों से चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग करने से आपको मुंहासों से जल्द छुटकारा मिल सकता है। लेकिन अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है, तो आप एक्सपर्ट की सलाह से ही इनका इस्तेमाल करें।