मानसून में चिपचिपा हो जाता है चेहरा, इन 4 तरीकों से लगाएं मुल्तानी मिट्टी, ऑयली स्किन से मिलेगा छुटकारा

Multani Mitti for Oily Face: अगर आपकी ऑयली स्किन है, तो आप इन 4 तरीकों से मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
मानसून में चिपचिपा हो जाता है चेहरा, इन 4 तरीकों से लगाएं मुल्तानी मिट्टी, ऑयली स्किन से मिलेगा छुटकारा

Multani Mitti for Oily Face: ऑयली स्किन की देखभाल करना आसान नहीं होता है। जिन लोगों की स्किन ऑयली होती है, वे चेहरे की चिपचिपाहट से परेशान रहते हैं। ऑयली स्किन पर मुंहासों और ओपन पोर्स की समस्या भी ज्यादा देखने को मिलती है। ऑयली स्किन वालों की समस्या मानसून में बढ़ जाती है। इसलिए इस स्किन टाइप के लोगों को मानसून में त्वचा की अधिक देखभाल करने की जरूरत होती है। अगर आपकी स्किन भी ऑयली है, तो आप मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं। मुल्तानी मिट्टी को ऑयली स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है। मुल्तानी मिट्टी, स्किन के डेड सेल्स को रिमूव करने में मदद करता है। साथ ही, यह चेहरे के दाग-धब्बों को भी दूर करने में मदद करता है। तो आइए, जानते हैं मानसून में ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी लगाने के तरीके (How to Use Multani Mitti on Oily Face in Hindi)- 

मानसून में ऑयली स्किन पर मुल्तानी मिट्टी कैसे लगाएं?

multani mitti with rose water

1. मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल 

आप मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिक्स करके ऑयली स्किन पर लगा सकते हैं। इसके लिए आप 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें। इसमें गुलाब जल मिक्स करें और फिर चेहरे पर लगाएं। 15 से 20 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। हफ्ते में एक से दो बार इस पैक को लगाएंगे, तो आप ऑयली स्किन से छुटकारा पा सकते हैं। आपको बता दें कि मुल्तानी मिट्टी, त्वचा से एक्स्ट्रा ऑयल को रिमूव करता है। वहीं, गुलाब जल त्वचा को मॉइश्चराइज रखता है और पीएच लेवल को बैलेंस रखता है।

इसे भी पढ़ें- चेहरे पर लगाएं मुल्तानी मिट्टी से बने ये 4 फेस पैक, दाग-धब्बों से मिलेगा छुटकारा

2. मुल्तानी मिट्टी और दही

ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए आप मानसून में मुल्तानी मिट्टी में दही मिलाकर भी लगा सकते हैं। दही में मौजूद गुण त्वचा को बैक्टीरिया से बचाते हैं। साथ ही, चेहरे के दाग-धब्बों को भी दूर कर सकते हैं। मुल्तानी मिट्टी और दही, त्वचा को एक्सफोलिएट करते हैं और चेहरे की चमक बढ़ाते हैं। इसके लिए आप 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में दही मिलाएं। अब इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। आधे घंटे बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें। 

multani mitti with chandan powder

3. मुल्तानी मिट्टी और चंदन पाउडर

अगर आप मुल्तानी मिट्टी और चंदन पाउडर को मिक्स करके लगाएंगे, तो भी मानसून में त्वचा की चिपचिपाहट से छुटकारा मिल सकता है। इसके लिए आप 1-1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी और चंदन पाउडर लें। इसमें थोड़ा-सा पानी मिलाएं और फिर अपने चेहरे पर लगा लें। आप इस पेस्ट को सप्ताह में एक बार लगा सकते हैं। चंदन पाउडर मानसून में त्वचा को मुंहासों और फोड़े-फुंसियों से बचाता है। वहीं, मुल्तानी मिट्टी त्वचा के एक्स्ट्रा ऑयल को रिमूव करके चिपचिपेपन को दूर करती है।

इसे भी पढ़ें- चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी और दूध लगाने से मिलते हैं ये 5 फायदे

4. मुल्तानी मिट्टी और टमाटर

मुल्तानी मिट्टी और टमाटर को एक साथ मिलाकर भी चेहरे पर लगाया जा सकता है। मुल्तानी मिट्टी और टमाटर का ऑयली स्किन से छुटकारा दिला सकता है। इस पेस्ट को लगाने से चेहरे के दाग-धब्बे भी दूर होते हैं। इसके लिए आप 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें। इसमें टमाटर का गुदा मिलाएं और फिर इसे अपने चेहरे पर लगा लें। आधे घंटे बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें। इससे आपको चेहरे पर काफी फर्क देखने को मिलेगा। 

Read Next

चेहरे के डार्क स्पॉट्स हटाने में मदद करेगा आलू और शहद का पेस्ट, जानें इस्तेमाल का तरीका

Disclaimer