How to use Licorice to Remove Dark Circles: डार्क सर्कल (आंखों के नीचे काले घेरे) आजकल एक सामान्य समस्या बन गई है। लंबे समय तक स्क्रीन पर काम करना, स्ट्रेस और नींद की कमी के कारण डार्क सर्कल की समस्या (Causes of Dark Circles) देखी जाती है। डार्क सर्कल त्वचा को तो खराब करती ही है। साथ ही, चेहरे की खूबसूरती में भी दाग लगा देती है। किसी भी कारण से अगर आप डार्क सर्कल की समस्या से जूझ रहे हैं, तो मुलेठी का इस्तेमाल करके देखिए।
मुलेठी न केवल त्वचा की रंगत को हल्का करने में मदद करती है, बल्कि यह त्वचा को पोषण भी देती है। आज इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं डार्क सर्कल की समस्या में मुलेठी (Licorice to Remove Dark Circles) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए। इस विषय पर एमडी आयुर्वेद डॉ. वैशाली शुक्ला (Dr Vaishali Shukla, MD Ayurveda) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है।
इसे भी पढ़ेंः डार्क सर्कल्स से हैं परेशान? तो इन 3 तरीकों से लगाएं केले का छिलका
डार्क सर्कल के लिए मुलेठी का इस्तेमाल कैसे करें?- How to use Licorice to Remove Dark Circles
- डॉ. वैशाली शुक्ला के अनुसार, डार्क सर्कल हटाने के लिए एक बाउल में 2 चम्मच मुलेठी का पाउडर, 1 छोटा चम्मच हल्दी डालकर मिलाएं।
- मुलेठी और हल्दी पाउडर के मिश्रण में कैस्टर ऑयल की कुछ बूंदें डालें।
- सबसे आखिरी में इसमें थोड़ा सा पानी डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। इसे तब तक मिलाएं, जब तक की एक स्मूथ पेस्ट न तैयार हो जाए।
- इस पेस्ट को आंखों के नीचे होने वाले काले घेरों पर सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए लगाएं। 5 से 10 मिनट तक मुलेठी के मिश्रण से आंखों के नीचे मसाज करके बाद इसे एक टिश्यू पेपर से साफ कर लें।
- इसके बाद आंखों के नीचे कैस्टर ऑयल लगाकर मसाज करें। इसके बाद आंखों को ऐसे ही रहने दें।
इसे भी पढ़ेंः बालों का झड़ना कम करेगा चुकंदर और मूंग दाल का सलाद, जानें इसकी रेसिपी
डार्क सर्कल के लिए मुलेठी के फायदे- Benefits of licorice for dark circles
डॉक्टर का कहना है कि मुलेठी में ग्लैब्रिडिन नामक यौगिक पाया जाता है। ग्लैब्रिडिन त्वचा की रंगत को सुधारने में मदद करता है। मुलेठी के पोषक तत्व आंखों की नीचे की त्वचा का ब्लड सर्कुलेशन सुधारते हैं, जिससे डार्क सर्कल को कम करने में मदद मिलती है। साथ ही, मुलेठी त्वचा में मेलानिन के उत्पादन को नियंत्रित करने में मदद करता है। इसके अलावा, मुलेठी में एंटीऑक्सीडेंट और सूजन-रोधी (anti-inflammatory) गुण होते हैं, जो त्वचा की सूजन और जलन को कम करते हैं।
इसे भी पढ़ेंः क्या प्रेग्नेंसी में त्वचा पर विटामिन-ई कैप्सूल ऑयल लगाना सही है? जानें क्या कहते हैं डॉक्टर
त्वचा पर मुलेठी का इस्तेमाल करते वक्त सावधानियां
त्वचा पर मुलेठी का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें, ताकि यह पचा चल सके कि आपकी त्वचा को इससे एलर्जी नहीं है। पैट टेस्ट के दौरान अगर आपको खुजली, जलन या किसी प्रकार के रैशेज की समस्या होती है, तो इसका इस्तेमाल न करें।
अगर आपके परिवार में किसी व्यक्ति को मुलेठी से किसी प्रकार की एलर्जी या संक्रमण रहा है, तो आप भी इसका इस्तेमाल बिल्कुल न करें।
इसे भी पढ़ेंः बालों और स्किन को खूबसूरत बनाएगी केसर से बनी ये ड्रिंक, जानें रेसिपी और फायदे
निष्कर्ष
मुलेठी का इस्तेमाल करने से त्वचा की रंगत को निखारने और डार्क सर्कल से छुटकारा पाया जा सकता है। आप पैच टेस्ट लेने के बाद मुलेठी का इस्तेमाल का बिना किसी संकोच के कर सकते हैं।