मसूड़ों का दर्द दूर करने के लिए ऐसे करें लौंग के तेल का इस्तेमाल, जल्द मिलेगा आराम

मसूड़ों में दर्द को दूर करने के लिए आप लौंग के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। आगे जानते हैं इसके इस्तेमाल का तरीका

 

Vikas Arya
Written by: Vikas AryaUpdated at: May 26, 2023 10:00 IST
मसूड़ों का दर्द दूर करने के लिए ऐसे करें लौंग के तेल का इस्तेमाल, जल्द मिलेगा आराम

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

How To Use Clove Oil For Gum Pain In Hindi : मुंह की स्वच्छता को बनाए रखना बेहद आवश्यक है। जिस तरह से आप रोजाना नहाते हैं, ठीक उसी तरह से दांतों की रोजाना सफाई करना जरूरी है। कई बार खाना खाने के बाद कुल्ला न करना और दांतों की सफाई पर ध्यान न देने की वजह से दांतों सड़न और प्लाक बनने लगता है। प्लाक बनने के कारण दांतों और मसूड़ों की कई समस्या शुरू हो सकती है। इसके अलावा विटामिन्स और मिनरल्स की कमी के कारण भी मसूड़ों और दांतों में दर्द की समस्या हो सकती है। मसूड़ों में दर्द को दूर करने के लिए आप कई तरह के घरेलू उपायों को अपना सकते हैं। सदियों से दांतों और मसूड़े के दर्द को दूर करने के लिए लौंग के तेल का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस लेख में जानते हैं किस तरह से मसूड़ों के दर्द को दूर करने के लिए आप लौंग के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

मसूड़ों के दर्द में लौंग के तेल के फायदे

लौंग के तेल में यूजेनॉल कम्पाउंड पाया जाता है, जो इसे शक्तिशाली औषधीय गुण प्रदान करता है। यूजेनॉल दर्द को दूर करने में प्रभावी होता है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो मसूड़े में होने वाले बैक्टीरियल इंफेक्शन को दूर करने में सहायक होते हैं। साथ ही, मसूड़ों में आने वाली सूजन को कम करने में भी मदद करते हैं। इसके उपयोग से दांतों और मसूड़ों का दर्द दूर किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें : दांतों में दर्द किसकी कमी से होता है? जानें इसके कारण और कैसे करें पूर्ति

clove oil for gum pain

मसूड़े के दर्द को दूर करने के लिए लौंग के तेल का इस्तेमाल कैसे करें? How To Use Clove Oil For Gum Pain In Hindi

ऑर्गेनिक ऑयल का उपयोग

मसूड़े के दर्द को दूर करने के लिए आप लौंग के तेल उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आप लौंग के ऑर्गेनिक तेल का चयन करें। इससे मौजूद एंटी फंगल गुण मसूड़े के दर्द को दूर करने में सहायक होता है।

लौंग के तेल को अन्य तेलों के साथ मिलाएं

लौंग के तेल का उपयोगन करने से पहले उसे अन्य तेल जैसे नारियल तेल या ऑलिव ऑयल के साथ मिलाएं। इसके लिए आप एक चम्मच नारियल तेल में दो से तीन बूंदें लौंग के तेल की मिलाएं।

लौंग तेल के लिए रूई का इस्तेमाल करें

लौंग के तेल को मसूड़ों पर लगाने के लिए एक साफ रुई की मदद लें। रुई के टुकड़े को तेल में भिगोएं। इसके बाद दर्द के स्थान पर रुई को कुछ देर के लिए रखें। लौंग का तेल लगाने के कुछ समय तक कुछ खाने या पीने से बचें। करीब 10 से 15 मिनट के बाद आप रुई को बाहर निकाल लें और कुल्ला कर लें।

लौंग के तेल से कुल्ला करना

लौंग के तेल का कुल्ला करने से भी मसूड़ों की समस्या को कम किया जा सकता है। इसके लिए आप एक गिलास गर्म पानी में लौंग के तेल की 5 से 10 बूंदों को डालें और इसे पानी में मिक्स कर लें। इस मिश्रण को माउथवॉश की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इस पानी को मुंह में 30 से 60 सेकंड तक घुमाएं। इसके बाद कुल्ला कर लें। इस प्रक्रिया दो से तीन बार दोहराएं।

इसे भी पढ़ें : दांतों में इन्फेक्शन क्यों होता है? जानें इससे कैसे करें बचाव

इसे इस्तेमाल करते समय बरतें सावधानियां

  • बाल रोग विशेषज्ञ से परामर्श किए बिना लौंग के तेल का इस्तेमाल बच्चों या शिशुओं के मसूड़ों पर न करें।
  • गर्भवती या स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी लौंग के तेल का उपयोग करने से पहले डॉक्टरी सलाह लेनी चाहिए।
  • लौंग के तेल को सीधे मसूड़ों पर लगाने या इसे निगलने से बचें, क्योंकि इससे जलन या मतली हो सकती है।

दांतों के दर्द और मसूड़ों के दर्द को दूर करने के लिए आप लौंग के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तेल से आप दांतों के बैक्टीरिया को दूर कर सकते हैं।

Disclaimer