एलोवेरा बनाएगा नाखूनों को खूबसूरत, जानें इस्तेमाल का तरीका

एलोवेरा के पोषक तत्व नाखूनों की खूबसूरती बढ़ाने में मददगार साबित होते हैं। हालांकि इसका इस्तेमाल करना बहुत ही कम लोग जानते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
एलोवेरा बनाएगा नाखूनों को खूबसूरत, जानें इस्तेमाल का तरीका

How to Use Aloe vera for Beautiful Nails : जब बात चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लगाने की आती है, तो हम कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट, घरेलू नुस्खे और इंटरनेट पर मौजूद टिप्स को फॉलो करते हैं। चेहरे और बालों की खूबसूरती के लिए घरेलू नुस्खे हर किसी को याद रहते हैं, लेकिन जब बात नाखूनों की आती है, तो सबको सिर्फ पार्लर ही याद आता है। पार्लर में जाकर लड़कियां नेल केयर ट्रीटमेंट के नाम पर हजारों रुपये खर्च करते हैं। आप नाखूनों की खूबसूरती बनाए रखने के लिए महीने में 2 या 3 बार पार्लर जा सकती हैं, लेकिन हर बार ऐसा संभव नहीं हैं। ऐसे में जरूरी है कि चेहरे और बालों की तरह ही नाखूनों की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए कोई घरेलू नुस्खा ट्राई किया जाए। यह खास नुस्खा है एलोवेरा।

एलोवेरा के पोषक तत्व न सिर्फ नाखून को मजबूत बनाते हैं, बल्कि इसकी लंबाई बढ़ाने में भी मदद करते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं एलोवेरा से नाखूनों को खूबसूरत बनाने के तरीके के बारे में।

नाखूनों को खूबसूरत बनाने के लिए एलोवेरा कैसे लगाएं?

एलोवेरा से नाखूनों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आपको कुछ खास चीजों की जरूरत पड़ेगी। आइए जानते है इसके बारे में।

  • एलोवेरा जेल या फ्रेश एलोवेरा - 1 पीस
  • खीरा - 1 छोटा टुकड़ा
  • विटामिन-ई कैप्सूल - 1 पीस
  • गुलाब जल - आवश्यकतानुसार

नाखूनों के लिए कैसे इस्तेमाल करें एलोवेरा

  • सबसे पहले एक बाउल में फ्रेश एलोवेरा को काटकर उसका जेल निकाल लें।
  • अब खीरे को छीलकर ग्राइंडर में पीसकर पेस्ट बना लें।
  • अब बाउल में फ्रेश एलोवेरा जेल और खीरे का पेस्ट मिक्स करें।
  • इसके बाद इसमें विटामिन ई कैप्सूल को डालें।
  • अगर आपका पेस्ट ज्यादा गाढ़ा लग रहा है, तो इसमें गुलाब जल को मिलाएं।
  • इस स्टेप के बाद हाथों को पानी और साबुन की मदद से अच्छे से धो लें।
  • अब एलोवेरा और खीरे के इस घोल को आप हाथों और नाखूनों पर लगा लें।
  • इस पेस्ट को 10 से 15 मिनट तक उंगलियों पर लगा रहने दें।
  • जब आपको लगे कि यह सूख रहा है, तो आप हल्के हाथों के दबाव से मसाज कर सकती हैं।
  • मसाज के बाद नाखूनों को नॉर्मल पानी से धोएं।
  • अगर आपके नाखून ज्यादा लंबे हैं, तो उसे अपनी मर्जी के हिसाब से काट लें।
  • अब एक बाउल में 1 गिलास पानी को गुनगुना करें।
  • गुनगुने पानी में 1 से 2 चम्मच गुलाब जल डालें।
  • नाखून काटने के बाद गुलाब जल के पानी में हाथ को भिगोकर रखें।
  • 10 से 15 मिनट के बाद गुलाब जल के पानी से नाखूनों को निकालें।
  • इसके बाद नाखूनों पर मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें।
  • आपको 1 से 2 बार में ही इसका असर अपने नाखूनों में दिखने लगेगा।
  • नाखूनों को खूबसूरत बनाने के लिए आप यह नुस्खा महीने में एक बार ट्राई कर सकती हैं। 
  • उम्मीद करते हैं आपको एलोवेरा की मदद से नाखूनों को खूबसूरत बनाने का यह तरीका पसंद आया होगा।

Pic Credit: Freepik.com

 

Read Next

त्वचा से टैनिंग हटाने के लिए कैसे करें चंदन पाउडर का इस्तेमाल

Disclaimer