मॉनसून में बालों को कलर करवाने से पहले जान लें ये बातें

Hair Coloring During Monsoon: मॉनसून में हेयर कलर कराते समय इन बातों का ध्यान रखना जरूरी है, वरना बालों को कई नुकसान हो सकते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
मॉनसून में बालों को कलर करवाने से पहले जान लें ये बातें

मॉनसून में बालों की केयर करना काफी मुश्किल हो जाता है क्योंकि इस मौसम में बाल झड़ने, डैंड्रफ और दो-मुंहे बालों की समस्या काफी बढ़ जाती है। अगर आप इस मौसम में बाल कलर कराने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको कुछ बातों का विशेष रुप से ध्यान रखना चाहिए, जिससे आपके बालों को कोई नुकसान न हो। इस मौसम में हेयर कलर कराने से पहले थोड़ी सावधानियां बरतनी जरूरी होती हैं क्योंकि इस समय बाल डैमेज होने का खतरा काफी बढ़ जाता है। दरअसल मॉनसून सीजन में बालों को कलर कराने से आपके स्कैल्प में रूखापन बढ़ सकता है, जिससे हेयर फॉल, डैंड्रफ जैसी कई समस्याएं होनी शुरू हो जाती हैं। इसके अलावा इस मौमस में हेयर कलर भी ठीक से नहीं चढ़ता।  आइए आपको बताते हैं मॉनसून में बालों को कलर करवाने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। 

हेयर कलर के क्वालिटी पर ध्यान दें

मॉनसून में कलर कराने से पहले इस बात पर ध्यान दें कि आप जो कलर चुन  रहे हैं, उसकी क्वालिटी अच्छी हो। साथ ही कलर कराने से पहले उसका पैच टेस्ट जरूर कर लें क्योंकि सस्ते हेयर कलर का इस्तेमाल बालों को कई नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए ऐसे हेयर कलर का चुनाव करें, जो आपने पहले कराया हो।

तेल जरूर लगाएं

बालों को कलर कराने से 1 से 2 दिन पहले बालों को तेल से अच्छे से मसाज करें क्योंकि तेल बालों को पोषण देकर उन्हें मजबूत बनाता है। हेयर कलर कराने से पहले बालों को पोषण देना जरूरी होता है, जिससे बाल कलर कराने के बाद इनके डैमेज और ड्राई होने की समस्या न हो। मॉनसून में बारिश से बालों की शाइन चली जाती है इसलिए भी समय समय पर बालों में मसाज करना जरूरी है।

क्लैरिफाइंग शैम्पू का इस्तेमाल करें

मॉनसून में क्लैरिफाइंग शैंपू से बालों को वॉश करने से बाल अच्छे से साफ होते हैं, साथ ही उन्हें पोषण भी मिलता है। बालों को कलर कराने से पहले आप इस शैंपू का इस्तेमाल कर सकते है। ये शैंपू इस्तेमाल करने से बालों पर कलर अच्छे से चढ़ता है। इससे बालों का रंग हल्का दिखाई नहीं देता।

कंडीशनर का प्रयोग करें

बालों को कलर कराने से पहले बालों में अच्छे कंडीशनर का इस्तेमाल करना काफी जरूरी होता है। मॉनसून के मौसम में बार-बार बारिश में भीगने के कारण बाल डैमेज और रूखे हो जाते हैं। इस कारण बालों को शैंपू करने के बाद कंडीशन करना आवश्यक हो जाता है। जब आप कलर कराने जा रहे हों, तो शैंपू के बाद बालों के हिसाब से कंडीशनर का प्रयोग करने के बाद ही जाएं।

इसे भी पढ़ें- बालों को घना और मजबूत बनाने के लिए ये 5 फूड्स खाना है बहुत फायदेमंद

Hair Coloring During Monsoon

आंखो को नुकसान

मॉनसून में स्किन के साथ-साथ आंखों में भी इंफेक्शन होने के खतरा काफी बढ़ जाता है। ऐसे में आंख में कोई दिक्कत या इंफेक्शन के समय हेयर कलर कराने की गलती न करें। हेयर कलर आपके आंख के इंफेक्शन को कई गुना बढ़ा सकता है। बालों में लगने वाले कलर में कई तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल होता है, जिस कारण कलर वॉश करते समय ये केमिकल्स आपकी आंखो को नुकसान पहुंचा सकते हैं। 

All Image Credit- Freepik

Read Next

मॉनसून में बालों की बदबू दूर करने के लिए आजमाएं ये 5 उपाय

Disclaimer