हेपेटाइटिस बी एक संक्रमणकारी रोग है, जो वायरस से होता है, और रक्त के द्वारा यह फैलता है। हेपेटाइटिस संक्रमित रक्त या संक्रमित शारीरिक प्रवाही के संपर्क में आने से, जिसे हेपेटाइटिस बी का संक्रमण हो, उसके साथ असुरक्षित संबंध रखने से ये फैलता है। इसके अलावा दूसरे के लिए उपयोग की गई या दोबारा उपयोग में ली गई सूई के उपयोग से, एक्युपंकचर, टैटू बनवाने और कान छिदवाने के दौरान होने वाले संक्रमण से हेपेटाइटिस बी फैल सकता है। संक्रमित माता से उसके नवजात शिशु में गर्भावस्था या प्रसूति के दौरान भी हेपेटाइटिस हो सकता है।
हेपेटाइटिस को लेकर कुछ भ्रांतियां भी हैं
कुछ लोगों को लगता है कि हेपेटाइटिस बी आमतौर पर किसी के स्पर्श से, हवा से, किसी को गले लगाने से, छूने से, छींकने से, खांसी से, टॉयलेट की सीट से या ऐसे व्यक्ति के पकाए खाना खाने से भी हो सकता है, जबकि यह बिल्कुल गलत है। यह एक भ्रम मात्र है। इन चीजों से यह बीमारी नहीं फैलती।
टॉप स्टोरीज़
हेपेटाइटिस बी की रोकथाम
- दूसरों से वायरस प्राप्त करने या प्रसार करने से बचने के लिए संबंध बनाते समय कंडोम का प्रयोग करें।
- इस्तेमाल की हुई सूइयों का प्रयोग न करें।
- अगर आपको रक्त को छूना है तो लेटेक्स या प्लास्टिक के दस्ताने पहनें।
- टूथब्रश या रेज़र का साझा इस्तेमाल न करें।
- टैटू न कराएं और यदि कराते हैं तो ध्यान रखेँ की गुदाई के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सूई साफ़ और विसंक्रमित है।
वैक्सीन
हेपेटाइटिस बी वैक्सीन संक्रमण को रोकने का सबसे प्रभावी तरीका है। यदि आप इसके टीकाकरण की श्रृंखला में लगने वाले 3-4 इंजेक्शन प्राप्त करते हैं, तो यह वैक्सीन हेपेटाइटिस बी के खिलाफ 95% प्रभावी होती है। वैक्सीन कम से कम 20 सालों तक संक्रमण के प्रति आपको सुरक्षा प्रदान करती है। हेपेटाइटिस ए और बी के लिए एक संयोजन वैक्सीन भी उपलब्ध है। कुछ लोगों के लिए टीकाकरण कराने की विशेष सलाह दी जाती है। जैसे - स्वास्थ्य देखभाल से जुड़े लोग, एक से अधिक लोगों के साथ यौन सम्बन्ध बनाने वाले लोग और कुछ बीमारियों से ग्रस्त लोग।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Other Diseases in Hindi