Rosemary And Mustard Oil For Hair: रोजमेरी एसेंशियल ऑयल कई औषधीय गुणों से भरपूर होता है। इसका प्रयोग बालों की कई समस्याओं को दूर करने के लिए खूब किया जाता है। बालों की लंबाई बढ़ाने, गंजेपन से बचाव और हेयर फॉल कंट्रोल करने से लेकर इसके कई लाभ हैं। लेकिन हमेशा यह सलाह दी जाती है, कि रोजमेरी तेल को सीधे बालों पर लगाने की बजाए, किसी अन्य हेयर ऑयल के साथ मिक्स करके लगाना चाहिए। क्योंकि इसका अधिक मात्रा नुकसानदायक भी हो सकती है। इसलिए लोग इसे नारियल तेल, बादाम के तेल या जैतून के तेल आदि के साथ मिलाकर लगाते हैं। इस तरह आपके बालों को रोजमेरी तेल के साथ-साथ अन्य तेलों का लाभ भी मिलता है। सरसों के तेल में रोजमेरी ऑयल की बूंदें मिलाकर लगाने से भी आपके बालों को कई लाभ मिल सकते हैं। जहां रोजमेरी ऑयल एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है, तो वहीं सरसों तेल में भी हेल्दी फैट्स और बालों के लिए कई जरूरी पोषक तत्व भी मौजूद होते हैं। लेकिन हम में से ज्यादातर लोग यह नहीं जानते हैं कि रोजमेरी और सरसों तेल को कैसे और कितनी मात्रा में मिलाना चाहिए या इसके प्रयोग का सही तरीका क्या है। इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
बालों में रोजमेरी और सरसों तेल कैसे लगाएं- How To Apply Rosemary And Mustard Oil
एक तड़का पैन में 2 चम्मच सरसों का तेल लें। इसमें 4-5 बूंद रोजमेरी ऑयल डालें और हल्का गुनगुना होने तक गर्म करें। आप चाहें तो इसमें 3-4 बूंद लैवेंडर ऑयल और पेपरमिंट ऑयल की भी मिला सकते हैं। तेल गुनगुना होने जाने के बाद गैस बंद कर दें। इसे स्कैल्प लगाएं और मसाज करें। उसके बाद स्प्लिट एंड्स तक अच्छी तरह इस तेल को लगाएं। इसे बालों में कम से सिर धोने से 4 घंटे पहले लगाएं और उसके बाद सिर धो लें। सप्ताह में 2-3 बार इस मिश्रण को बालों में लगाने से आपको जबरदस्त लाभ मिलेंगे। यहां नीचे इसके कुछ लाभ बताए गए हैं...
बालों में रोजमेरी और सरसों तेल लगाने के फायदे- Benefits Of Rosemary And Mustard Oil In Hindi
- इससे हेयर फॉल कंट्रोल करने में मदद मिलती है। रोजमेरी और सरसों तेल को मिक्स करके स्कैल्प पर लगाकर मालिश करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और बालों को पोषण मिलता है। यह बालों के रोम को मजबूत बनाता है।
- अगर आपके बाल उम्र से पहले ही सफेद होने लगे हैं, तो नियमित रोजमेरी और सरसों तेल बालों में लगाने से आपकी समस्या जल्द दूर होगी। यह बालों को फिर से नैचुरली काला बनाने में मदद करेगा।
- जिन लोगों को डैंड्रफ की समस्या रहती है, अगर वे रोजमेरी और नारियल तेल को मिक्स करके बालों में लगाते हैं, तो इससे स्कैल्प की डेड स्किन साफ, हानिकारक बैक्टीरिया और फंगस को साफ करने में मदद मिलेगी। यह स्कैल्प की एलर्जी, खुजली और पपड़ीदार स्कैल्प की समस्या से भी छुटकारा दिलाता है।
- यह बालों को पतला होने से रोकता है। उन्हें मजबूत बनाने के साथ-साथ घना और मजबूत भी बनाता है।
All Image Source: freepik