मेथी की पत्तियों से बनाएं नैचुरल हेयर कलर, लौट आएगी बेजान बालों की चमक

हेयर कलर के लिए केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट यूज किए जाते हैं। इससे बालों को नुकसान होता है। मेथी के पत्तों से बने नेचुरल हेयर कलर यूज करें।
  • SHARE
  • FOLLOW
मेथी की पत्तियों से बनाएं नैचुरल हेयर कलर, लौट आएगी बेजान बालों की चमक


how to make natural hair color with fenugreek leaves in hindi : आज के जमाने में लगभग हर उम्र वर्ग के लोग बेहद व्यस्त हैं। फिर चाहे वह बच्चे हों या वयस्क हों। व्यस्तता ने लोगों के जीवन में तनाव को बढ़ा दिया। इसका नतीजा यह है कि कम उम्र में ही लोगों बालों की समस्या बढ़ने लगी है जैसे हेयर फॉल, बालों का कमजोर होना और उम्र से पहले ही बालों का सफेद होना। कम उम्र में बालों के सफेद होने से लोगों का आत्मविश्वास कम हो जाता है और इससे पर्सनालिटी पर भी बुरा असर पड़ता है। कई बार इस तरह की समस्या से छुटकारा पाने के लिए लोग केमिकल बेस्ड हेयर कलर का यूज करते हैं। लेकिन कलर बेस्ड हेयर कलर का यूज करने के अपने ही नुकसान होते हैं। इससे बालों के सफेद होने की फ्रिक्वेंसी बढ़ने लगती है और बाल कमजोर हो भी सकती हैं। अगर प्रॉपर केयर न की जाए, तो केमिकल बेस्ड हेयर कलर की वजह से स्कैल्प को भी नुकसान पहुंचता है। इस तरह की समस्या से बचने के लिए जरूरी है कि आप नेचुलर हेयर कलर का यूज करें। ऐसा ही एक नेचुरल हेयर कलर मेथी के पत्तों की मदद से बनाया जा सकता है। यहां हम आपको बताएंगे कि मेथी के पत्तों की मदद से कैसे हेयर कलर बनाया जा सकता है और इसका उपयोग करने का सही तरीका क्या है।

मेथी के पत्तों से हेयर कलर बनाने की विधि

  • सबले पहले जरूरत अनुसार मेथी के पत्ते लें।
  • इसे अच्छी तरह धोकर पीस लें।
  • मेथी के पत्ते से बने पेस्ट में नारियल तेल और कंडीशनर डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें।
  • मेथी का पेस्ट तैयार करने से पहले हिना और इंडिगो पाउडर को मिक्स कर लें।
  • मेथी से बने पेस्ट को और हिना तथा इंडिगो पाउडर को आपस में अच्छी तरह मिक्स कर लें।
  • लगभ दो घंटे तक इस मिश्रण को ढककर रख दें।

इस तरह लगाएं मेथी हेयर कलर

how to apply methi hair colour

  • सबसे पहले अपने बालों को सुलझा लें। ध्यान रखें कि बाल कहीं से उलझे हुए न हों। उलझे बालों में हेयर कलर सही तरह से नहीं लगता है।
  • सुलझे बालों में हेयर ब्रश की मदद से मेथी हेयर कलर लगाना शुरू करें। हेयर कलर हमेशा स्कैल्प से लगाना शुरू करें और बालों के आखिरी सिरे तक लगाएं। 
  • बाल थोड़ी थोड़ी मात्रा में लें और ब्रश की हेल्प से उसी क्रम में लगाएं, जैसा ऊपर बताया गया है।
  • जब पूरे बालों में लग जाए तो दो से ढाई घंटे तक बालों में हेयर कलर लगा हुआ छोड़ दें। 
  • जब लगे कि बालों में लगा हेयर कलर सूख गया है, तो सबसे पहले बालों को सादे पानी से धा लें
  • जब अच्छी तरह से कलर निकल जाए, तो एक बार शैंपू से हेयर वॉश कर लें।

इसे भी पढ़ें : डैंड्रफ दूर कर सकते हैं मेथी की पत्तियां, जानें इस्तेमाल का तरीका

ऐसे करें मेथी के पत्तों से बने हेयर कलर को स्टोर

मेथी के पत्तों से बने हेयर कलर को आसानी लंबे समय के लिए स्टोर किया जा सकता है। इसके लिए जरूरी है कि आप डाइरेक्ट मेथी के पत्तों को पीसने के बजाय इन्हें सुखा लें। सूखे मेथी के पत्तों का पाउडर बना लें। इसके बाद इस पाउडर को किसी एयर टाइट डिब्बे में रख लें। जब आप मेथी कलर बनाएं, तो मेथी के पत्तों का पेस्ट अप्लाई करने के बजाय मेथी के सूखे पत्तों से बने पाउडर का उपयोग कर सकते हैं। 

मेथी का हेयर कलर लगाने के हैं कई फायदे

मेथी हेयर कलर लगाने के कई फायदे हैं जैसे इससे न सिर्फ आपके बालों को अट‍्रैक्टिव लुक मिलता है, बल्कि बालों का रूखापन कम होता है, शाइनिंग बढ़ती है, हेयर फॉल रुकता है और बाल अच्छी तरह कंडीशन भी होते हैं। मेथी से बने नेचुलर हेयर कलर विशेषकर उन महिलाओं को लगाना चाहिए, जिनके फ्रीजी हेयर होते हैं। इस हेयर कलर की मदद से फ्रीजी हेयर की प्रॉब्लम से छुटकारा मिलता है।

image credit : freepik

Read Next

डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए इन 3 तरीकों से लगाएं कपूर, हेयर फॉल होगा कंट्रोल

Disclaimer