
हमारे नाखून बेहद नाजुक होते हैं और ध्यान न देने पर वे बीमार होने लगते हैं साथ ही आसपास की त्वचा की रंगत भी जाने लगती है। नाखून के आसपास की त्वचा में डेड सैल्स बनने लगते हैं जिससे कालापन जमा होता है। इस समस्या को दूर करने के लिए आप घर पर खास तेल तैयार कर सकते हैं। नाखून के आसपास की त्वचा में कालापन जमा न हो इसके लिए आप रोजाना भी क्यूटिकल ऑयल यूज कर सकते हैं। कालापन दूर करने के लिए आप कई खास तेलों को मिक्स करके क्यूटिकल ऑयल बना सकते हैं। इस लेख में हम घर पर क्यूटिकल ऑयल बनाने का तरीका जानेंगे।
नाखून के आसपास काली त्वचा को दूर करने वाला ऑयल कैसे बनाएं?
- नाखून को मजबूत बनाने और कालेपन की समस्या को दूर करने के लिए आप क्यूटिकल ऑयल बनाएं।
- क्यूटिकल ऑयल बनाने के लिए आप एक बाउल में नारियल का तेल लें और इसमें विटामिन ई ऑयल मिलाएं।
- इस मिश्रण में आप जोजोबा ऑयल एड करें, इन मिश्रण को आप थोड़ी देर मिक्स करके रखें फिर नाखून पर लगाएं।
- आप 15 से 20 मिनट के लिए इस तेल को लगाकर रखें और फिर नॉर्मल पानी से हाथों को धो लें।
- इस तेल से नाखून के आसपास की त्वचा का कालापन दूर होगा और नाखूनों को मजबूती मिलेगी।
- आप रात के दौरान भी क्यूटिकल ऑयल को नाखून पर लगा सकते हैं।
- सुबह होने पर आप कपड़े या साधारण पानी से नाखून को धो लें।
इसे भी पढ़ें- चेहरे पर ऐसे लगाएं कच्चा आम, मिलेगी साफ और निखरी त्वचा
क्यूटिकल ऑयल को इस्तेमाल करने का तरीका (How to use cuticle oil)
क्यूटिकल ऑयल को इस्त्तेमाल करने का सही तरीका अपना लें-
- क्यूटिकल ऑयल को यूज करने के लिए आप आप तैयार मिश्रण को 15 से 20 मिनट के लिए नाखूनों पर लगा लें।
- अब आप सूखे कपड़े से नाखूनों को अच्छी तरह से पोछ लें।
- नाखूनों को पोछने के बाद आप नाखून पर एप्लाई करें।
- आप चाहें तो रातभर के लिए भी नाखून पर क्यूटिकल ऑयल लगाकर छोड़ सकते हैं।
- क्यूटिकल ऑयल को उतना ही बनाएं जितना आप एक हफ्ते में खत्म कर पाएं।
- क्यूटिकल ऑयल को स्टोर करने के लिए एयरटाइट कंटेनर का इस्तेमाल करें और धूल से बचाएं।
क्यूटिकल ऑयल को बनाने के अन्य तरीके
- क्यूटिकल ऑयल बनाने के लिए आप तिल के तेल का भी यूज कर सकते हैं।
- क्यूटिकल ऑयल में आप तिल का तेल भी मिला सकते हैं।
- कैस्टर ऑयल भी आप मिक्स करके क्यूटिकल ऑयल बना सकते हैं।
- कैस्टर ऑयल को आप विटामिन ई ऑयल में मिक्स करके नाखून पर लगा सकते हैं।
- कैस्टर ऑयल के अलावा आप वैसलीन या शिया बटर को भी क्यूटिकल ऑयल बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
- आपको 15 मिनट के लिए हल्के हाथों से नाखून पर मसाज करना है इससे भी स्किन के डैड सैल्स निकल जाएंगे और नाखून के आसपास की त्वचा हेल्दी रहेगी।
इसे भी पढ़ें- स्किन और चेहरे पर नाखून के निशान हटाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे
क्यूटिकल ऑयल के फायदे (Cuticle oil benefits)
क्यूटिकल ऑयल के फायदे जान लें-
- क्यूटिकल ऑयल का इस्तेमाल करने से डेड स्किन सैल्स खत्म होते हैं।
- क्यूटिकल एरिया की स्किन से कालापन दूर होता है।
- नाखून के आसपास की त्वचा ड्राय होने से बच जाती है।
- क्यूटिकल ऑयल लगाएंगे तो आप नाखून के संक्रमण से बच सकते हैं।
- अगर आप क्यूटिकल ऑयल का इस्तेमाल करते हैं तो फंगल इंफेक्शन जैसी समस्या से भी बचाव संभव होता है।
अगर आपके नाखून के आसपास की त्वचा में कालापन है तो आप क्यूटिकल ऑयल एप्लाई करने के अलावा मेनिक्योर को भी हफ्ते में एक बार जरूर करें।