Doctor Verified

कहीं आप तो नहीं पहन रहे गलत पावर वाला चश्मा? डॉक्टर से जानें इसे जानने के 5 संकेत

गलत पावर का चश्मा आंखों में तनाव, सिरदर्द व धुंधलापन बढ़ा सकता है। नियमित जांच कर सही पावर चुनें ताकि दृष्टि स्वस्थ और साफ बनी रहे।
  • SHARE
  • FOLLOW
कहीं आप तो नहीं पहन रहे गलत पावर वाला चश्मा? डॉक्टर से जानें इसे जानने के 5 संकेत

चश्मा हमारी आंखों की रोशनी को सही दिशा में लाने का काम करता है, जिससे हम स्पष्ट रूप से देख पाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर चश्मा लगाने के बाद भी चीजें साफ दिखाई न दें, तो यह किसी गंभीर समस्या का संकेत हो सकता है? यह स्थिति आमतौर पर गलत पावर वाले लेंस या आंखों से जुड़ी किसी स्वास्थ्य समस्या की ओर इशारा करती है। इसे नजरअंदाज करने से आपकी दृष्टि को नुकसान हो सकता है। सही पावर के लेंस का इस्‍तेमाल न केवल साफ देखने में मदद करता है, बल्कि आंखों पर पड़ने वाले अनावश्यक दबाव को भी कम करता है। धुंधलापन महसूस होना, सिरदर्द, आंखों में जलन और चीजों का डबल दिखाई देना जैसे लक्षण अक्सर संकेत देते हैं कि आपकी चश्मे की पावर सही नहीं है। इसके अलावा, अगर लंबे समय तक स्क्रीन देखने या किताब पढ़ने के दौरान आंखें थकान महसूस करें, तो यह भी गलत पावर का संकेत हो सकता है। इस लेख में, हम आपको बताएंगे कि चश्मा लगाकर भी साफ न दिखने के क्या कारण हो सकते हैं और इसे कैसे ठीक किया जा सकता है। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने दुर्गा सहाय नर्स‍िंग होम, यूपी बि‍जनौर के नेत्र रोग व‍िशेषज्ञ डॉ व‍िनीत माथुर से बात की।

गलत पावर का संकेत कैसे समझें?- How to Detect Wrong Eyeglass Prescription

wrong-eyeglass-prescription

1. धुंधलापन महसूस होना

अगर चश्मा लगाने के बाद भी चीजें साफ नहीं दिखतीं या लंबे समय तक देखने पर आंखें थकी-थकी लगती हैं, तो यह संकेत है कि चश्मे की पावर सही नहीं है।

2. सिरदर्द

आंखों की रोशनी सही न होने के कारण द‍िमाग पर ज्‍यादा दबाव पड़ता है, जिससे सिरदर्द की समस्या हो सकती है। यह खासकर पढ़ते समय या स्क्रीन देखने पर ज्‍यादा महसूस होता है।

3. आंखों में जलन या थकान

गलत पावर का चश्मा पहनने से आंखों में बार-बार जलन या भारीपन महसूस हो सकता है।

4. चीजों का डबल दिखाई देना

चश्मा पहनने के बावजूद अगर चीजें दोहरी दिखती हैं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

5. दूरी का सही अंदाजा न लग पाना

सही लेंस के बिना, नजदीक या दूर रखी चीजों को देखने में मुश्‍क‍िल हो सकती है।

इसे भी पढ़ें- स्‍वस्‍थ आंखों के ल‍िए कब और क‍ितने समय में बदलना चाह‍िए नजर का चश्‍मा? एक्‍सपर्ट से जानें 

क्या गलत पावर का चश्मा आपकी आंखों को नुकसान पहुंचा सकता है?- Can an Incorrect Prescription Damage Your Eyes

गलत पावर वाले चश्मे का लंबे समय तक इस्तेमाल आपकी आंखों के लिए हानिकारक हो सकता है। हालांकि यह दृष्टि को स्थायी रूप से खराब नहीं करता, लेकिन यह आंखों में तनाव और अन्य समस्याएं पैदा कर सकता है। अगर चश्मे की पावर सही नहीं है, तो आंखों को ज्‍यादा मेहनत करनी पड़ती है, जिससे सिरदर्द, आंखों में जलन और धुंधलापन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। गलत पावर के कारण आंखों को बार-बार फोकस करने की कोशिश करनी पड़ती है, जिससे आंखें जल्दी थक जाती हैं। इसके अलावा, लंबे समय तक ऐसा चश्मा पहनने से दृष्टि में अस्थायी असंतुलन भी हो सकता है। खासकर बच्चों में, यह उनकी दृष्टि के विकास को प्रभावित कर सकता है। इससे बचने के लिए, आंखों की नियमित जांच कराना और सही पावर वाला चश्मा पहनना जरूरी है। अगर आपको चश्मा पहनने के बावजूद धुंधला दिखता है (Blurry Vision) या सिरदर्द होता है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। सही समय पर ध्यान देने से आप आंखों को स्थायी नुकसान से बचा सकते हैं।

चश्मा लगाकर भी धुंधलापन महसूस होना सामान्य समस्या नहीं है। इसे अनदेखा करने की बजाय तुरंत डॉक्टर से सलाह लें। सही समय पर इलाज से आंखों का स्वास्थ्य बेहतर बना रह सकता है।

Read Next

इम्यूनोथेरेपी क्या होती है? डॉक्टर से जानें

Disclaimer