
बच्चे बहुत नखरीले होते हैं। वे हमेशा से जानते हैं कि अगर पैरेंट्स से अपनी बात मनवानी है, तो उनके सामने जिद करना और रोना सबसे आसान तरीका है। यह सब तब तक सहनीय है, जब तक उनके नखरे घर तक सीमित रहते हैं। जैसे ही बच्चा अपना टैंट्रम बाहर के लोगों के सामने या पब्लिक प्लेस में दिखाने लगते हैं, तो यह समस्या की वजह से बन सकता है। अगर समय रहते बच्चे की इस आदत को कंट्रोल नहीं किया जाए, तो इससे बच्चे बिगड़ सकते हैं बल्कि वे इतने जिद्दी हो सकते हैं कि पैरेंट्स उन्हें केंट्रोल ही न कर सकें। ऐसे में पैरेंट्स के लिए बड़ी चुनौती बन जाती है कि अपने बच्चे को कैसे संभाले। लेकिन आप डरे नहीं क्योंकि इस तरह के बच्चे को संभालना इतना मुश्किल भी नहीं है जितना कि आप सोच रहे हैं। जो बच्चे पब्लिक के सामने नखरे दिखाते हैं, उनको हैंडल करने के लिए हम आपको कुछ ट्रिक्स बता रहे हैं। ये तरीके आपके लिए काफी कारगर होंगे।
गुस्सैल व्यवहार को संभालें
अगर आपका बच्चा पब्लिक के बीच होते हुए बहुत ज्यादा गुस्सैल हो जाता है या आक्रामक होने लगता है। इस दौरान उसे जो मिलता है, उसे तोड़ने-फोड़ने लगता है, तो आप तुरंत उसके इस व्यवहार को नियंत्रित करें। उसे स्पष्ट शब्दों में कहें कि वह ऐसा कुछ न करे। उसे समझाएं कि उसकी वजह से किसी को चोट लग सकती है और इस तरह का व्यवहार बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है। ये सब बातें करते हुए अपने शब्दों को संयमित रखें मगर इस कंफिडेंस के साथ बोलें ताकि बच्चा अपने व्यवहार को कंट्रोल करने के लिए बाध्य हो जाए।
इसे भी पढ़ें : बच्चों का गुस्सा शांत करने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स
आप चिल्लाए नहीं
जब अपने गुस्सैल या टैंट्रम दिखा रहे बच्चे पर आप भी पब्लिक में चिल्लाने लगते हैं, तो बच्चा इसे अपना अपमान समझ बैठता है और वह पहले की तुलना में और तेज चिल्लाने लगता है। इसलिए आप कोशिश करें कि पब्लिक के सामने अपने बच्चे पर न चिल्लाएं। अगर किसी वजह से आप बच्चे पर चिल्ला दें तो तुरंत अपने किए के लिए बच्चे से माफी मांग लें ताकि बच्चे को यह रियलाइज हो सके कि चिल्लाना किसी समस्या का समाधान नहीं होता है और यह एक बुरी आदत है। आपके ऐसा करने से उसके बिहेवियर में पॉजिटिव चीजें शामिल होने लगेंगे।
बच्चे के गुस्से को समझें
बच्चा पब्लिक के बीच गुस्सा क्यों दिखा रहा है, उसका टैंट्रम क्यों बढ़ता जा रहा है, इसकी मूल वजह का जानना बहुत जरूरी है। वजह जानने के लिए सबसे पहले आप उसके गुस्से को बाहर आन दें। द डिसिप्लिन मिरेकल की लेखिका लिंडा पियर्सन कहती हैं, ‘कभी-कभी बच्चे को सिर्फ उनका गुस्सा निकालने देना चाहिए। इससे उसका मन हल्का होता है। इस दौरान पैरेंट्स को चाहिए कि वे अपने बच्चों के पास रहें और उनके गुस्से को गहराई से समझने की कोशिश करें।’ बच्चा जब अपना गुस्सा व्यक्त करता है या टैंट्रम शो करता है तो पैरेंट्स को शांत रहना चाहिए और अपने धैर्य को बनाए रखना चाहिए। इसके अलावा पैरेंट्स को चाहिए कि बच्चे को गुस्से को खत्म करने में उनकी मदद करें। साथ ही यह कोशिश करें कि वह गुस्सा करते हुए आक्रामक न हो।
यहां बताए गए तरीके आजमाकर आप भी अपने बच्चे के टैंट्रम को आसानी से हैंडल कर सकेंगे।
image credit : freepik